गूगल वर्कस्पेस क्या है? What is Google Workspace in Hindi

हेल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते है Google आज की सबसे बड़ी Search engine है और बड़ी कंपनी भी| Google के बहुत सारे प्रोडक्ट मार्केट में चल रहे है जैसे की Gmail,G-drive,Google calendar,Google photos इत्यादि प्रोडक्ट्स है जो मार्किट में प्रचलित है | ठीक इसी प्रकार Google Workspace भी Google का ही प्रोडक्ट है| आज हम इसी के बारे में इस पोस्ट में पढेंगे| तो चलिए आज हम जानेंगे की Google Workspace क्या है और यह कैसे काम करता है|

गूगल वर्कस्पेस (Google Workspace in Hindi) क्या है?​

Google ने 6 अक्टूबर 2020 को एक नया प्रोडक्ट लांच किया जिसका नाम है Google Workspace जिसे G-suit के upgrade version के तौर पर प्रस्तुत किया गया है | जिसकी मदद से आप अपने डोमेन के लिए अपने मन मुताबिक email एड्रेस बना सकते है है जैसे की you@yourcompany.com. इसके माध्यम से आप अपने सारे emails को एक ही स्थान पर store कर सकते है साथ ही Email उपनाम को भी जोड़ सकते है | Google के अनुसार इस version में नए नए तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे पहले के मुकाबले काम करने में और भी सहूलियत मिलेगी | चाहे आप घर पर हो, दफ्तर में हो या स्कूल में इसकी मदद से आप और अच्छे तरीके से काम कर पायेंगे | इसकी मदद से आपको अपने सहयोगी के साथ बातचीत करने और एक साथ काम करने का अच्छा अनुभव मिलेगा |


जैसा की अभी हमने जाना की Google Workspace, G-suit का नया और अपग्रेड version है तो हमे यह भी जानना होगा की G-suit क्या है, यह क्या काम करता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है G-suit का उपयोग Commercial email id बनाने के लिए किया जाता है अर्थात कहने का मतलब है की इसकी मदद से आप अपना email id अपने website के नाम से बना सकते है | जिसे आप अपने जीमेल आईडी जैसे ही लॉग इन कर सकते है|

गूगल वर्कस्पेस क्या है? What is Google Workspace in Hindi


Google के द्वारा अगर अपने G-suit की मेम्बरशिप 6 अक्टूबर 2020 तक खरीद रखी है तो आगे आने वाले कुछ समय में google आपको एक notification जारी करेगा जिसके माध्यम से आप अपने G-suit को Google Workspace में Upgrade कर पाएंगे | परन्तु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की जब आप नए प्लान के साथ upgrade हो जायेंगे तो फिर आप उसे downgrade अर्थात पुराने प्लान में वापस नहीं जा सकते है|

Google Workspace में साइन अप कैसे करे ?(How तो Sign up in Google Workspace in Hindi)​

  • सबसे पहले आप Google Domain में Sign in करे |
  • उसके बाद अपना डोमेन नाम पसंद करे |
  • उसके बाद मेनू पर जाये और उसे ओपन करे |
  • email पर click करे |
  • अपने पसंद से email एड्रेस पाएं, में जाकर |
  • Google Workspace पर click करे|
  • इसमें अपना Google Workspace account बनाये और आगे दिए गये निर्देशों का पालन करे |
आपने Google Workspace में account बनाया है इसलिए आप खाते के एडमिन है जिसे आप जब चाहे किसी को भी उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ सकते है | अगर आप को signup करने के बाद उपयोग करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Google द्वारा दिए गये Quick start guide पर click करके जानकारी प्राप्त कर सकते है|


Uses of Google Workspace in Hindi​

  • Google workspace के माध्यम से आप shared calender का उपयोग कर सकते है।
  • एक click द्वारा आप आने मीटिंग को वीडियो कॉन्फ्रेंस में बदल सकते है।
  • आने स्क्रीन को अपने टीम के साथ शेयर कर सकते है।
  • तो एक ही समय मे आने टीम के साथ एक ही डॉक्यूमेंट पर काम कर सकते है।जिसमे सारे changes ऑटोमेटिकली सेव हो जाएगा।

Version of Google Workspace in Hindi​

Google Workspace के तीन version है जिसका इस्तेमाल आप अपने जरुरत के हिसाब से कर सकते है |
  • Business Starter:- इस प्रकार की मेम्बरशिप में user को हर महीने 6 डॉलर का भुगतान करना होता है |
  • Business Standard:- इस प्रकार की मेम्बरशिप में user को हर महीने 12 डॉलर का भुगतान करना होता है |
  • Business Plus:-इस प्रकार की मेम्बरशिप में user को हर महीने 18 डॉलर का भुगतान करना होता है |
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top