Robot क्या है और यह कैसे काम करता है? (What is Robot in hindi and how its work.)

हेल्लो दोस्तों जैसा की आप सब ने कभी न कभी रोबोट के बारे में सुना होगा और शायद अपलोगो में बहुत लोगो ने देखा भी होगा | रोबोट को देखकर आपके मन में, उसके बारे और भी बहुत कुछ जानने की जिज्ञाषा उत्पन्न होती होगी | तो आज का हमारा पोस्ट रोबोट के बारे में ही है जिसको पढने के बाद मुझे उम्मीद है की आपके मन में रोबोट के प्रति जोस भी सवाल आ रहे होंगे उन सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो जायंगे | तो चलिए हम आज पढेंगे की रोबोट क्या है (What is Robot in hindi)और यह कैसे काम करता है| रोबोट से सम्बंधित और भी बहुत सारे सवाल हैं जिसके बारे में हम आज जानकारी प्राप्त करेंगे |

Robot क्या है और यह कैसे काम करता है? (What is Robot in hindi and how its work.)


रोबोट क्या है (What is Robot in Hindi)​

रोबोट एक प्रकार का मशीन है जो कंप्यूटर द्वारा दिए गए प्रोग्राम और निर्देशो के आधार पर काम करता है और कुछ हद तक यह कृतिम बुद्धिमता के आधार पर भी काम करता है | कहने का मतलब यह है की Robot मानव द्वारा बनाया गया एक कृतिम यन्त्र है जिसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा काम को कम से कम समय में और पूरी शुद्धता के साथ करने के लिए किया जाता है | यह पुर्णतः कंप्यूटर द्वारा दिए गये निर्देशों पर आधारित होता है | कंप्यूटर द्वारा रोबोट के मस्तिस्क में प्रोग्राम डाला जाता है जिससे यह दिए गए निर्देशों का अच्छे तरीके से पालन करता है और उसके मुताबिक काम को करता है |


अगर सरल शब्दों में कहा जाये तो Robot मानव द्वारा बनया गया एक कंप्यूटर कृत्रिम मशीन है जिसको कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा संचालित किया जाता है | जरुरी नहीं है की Robot सिर्फ मनुष्य जैसे दिखने वाले यन्त्र को ही कहते है| यह किसी भी रूप में हो सकता है | इसका अकार और लम्बाई से कोई लेना देना नहीं होता है |इसी से सम्बंधित एक और सवाल आता है की Robotics क्या होता है(What is Robotic in hindi), रोबोटिक्स किसे कहते है तो चलिए हम इसे भी पढ़ते है |

रोबोट का विज्ञान और उसके बारे में अध्ययन करने को ही Robotic कहते है | अगर इसे विस्तृत रूप में समझाया जाये तो हम यह कह सकते है की ” Robotic Engineering की एक ऐसी शाखा है जहाँ रोबोट से जुडे हर उस विषय का अध्ययन किया जाता जिससे रोबोट की रचना,उत्पादन और संचालन किया जाता है | इसी विज्ञान को Robotic कहा जाता है | इसमें कंप्यूटर साइंस ,इलेक्ट्रॉनिक,नैनोटेक्नोलाजी, और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस भी शामिल होते है |

रोबोट का आविष्कार​

रोबोट का आविष्कार सन 1926 में वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रीकर्र कारपोरेशन ने किया था परन्तु दुनिया का सबसे प्रथम सफल रोबोट जार्ज को अमेरिका के एक जयरेसकोप कंपनी ने बनाया था |

भारत का सबसे पहला रोबोट कौन सा है?​

भारत का सबसे पहला रोबोट का नाम मानव था जिसे दिसंबर 2014 में बनाया गया था |

रोबोट कितने प्रकार के होते है?​

यांत्रिकी ( Mechanism ) के आधार पर रोबोट के प्रकार :-
  • Stationary Robot
  • Wheeled Robot
  • Swimming Robot
  • Flying Robot
  • Mobile Spherical
  • Swarm Robot
कार्य करने के आधार पर रोबोट के प्रकार :-
  • औद्योगिक रोबोट (Industrial Robot)
  • चिकित्सा में रोबोट (Robot in Medical)
  • स्पेस रोबोट (Space Robot)
  • मानव रोबोट (Human Robot)
  • शैन्य रोबोट (Defense Robot)

रोबोट कैसे काम करता है​

किसी भी रोबोट से काम लेने के लिए इसमें कम से कम 5 प्रकार के पार्ट्स का उपयोग किया जाता है जैसे की :- रोबोट का ढ़ाचा , सेंसर , मसल सिस्टम ,ब्रेन सिस्टम और पॉवर सोर्स इत्यादि | इन सभी पार्ट पुरजो की मदद से पूर्ण रूप से रोबोट का निर्माण संभव होता है |

Body structure रोबोट को एक शारीरिक संरचना प्राप्त करने में मदद करती है जिससे रोबोट के लिए शारीरिक ढांचा निश्चित किया जाता है जिससे वह चल फिर सकता है और कार्य को कर सकता है | Sensor रोबोट को कार्य करने की दक्षता प्रदान करता है और मसल सिस्टम एक प्रकार से रोबोट को मंस्पेसियाँ अर्थात उसके पार्ट पुर्जे को जोड़ने में मदद करता है | जैसा की आप जानते की किसी भी मशीन को चलने के लिए पॉवर की जरुरत पड़ती है तो पॉवर सोर्स के लिए रोबोट को बैटरी या अन्य पॉवर सोर्स से सप्लाई दिया जाता है जिससे वो कार्य को कर सके | हर रोबोट के लिए सबसे जरुरी चीज़ होता है उसका ब्रेन सिस्टम जिस प्रकार किसी इंसान को उसके कार्य या उसके शारीर के किसी भी अंग को संचालित करने के लिए ब्रेन अर्थात दिमाग की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार रोबोट के लिए भी कंप्यूटर के प्रोग्राम्स और निर्देश उसके ब्रेन में अपलोड किया जाता है जिससे वह स्व संचालित हो सके और स्व विवेक से कार्य को कर सके | रोबोट में सेंसर का इस्तेमाल रोबोट के सुनने और अनुमान लगाने के लिए किया जाता है जिससे वह किसी भी चीज़ या किसी भी परिस्थिति का अनुमान लगाकर उसके हिसाब से कार्य कर सके |

रोबोट के लाभ/फायदे​

  • रोबोट से आप 24 घंटे लगातार काम ले सकते है |
  • रोबोट इंसानों के मुकाबले अधिक से अधिक कार्य कम से कम समय मे करते है |
  • रोबोट की कार्य की शुद्धता इंसानों के मुकाबले ज्यादा होती है |
  • रोबोट हर उस काम पूरी कुशलता और दक्षता के साथ कर लेते है जिसमे मानव को करने में खतरा हो सकता है |
  • रोबोट इंसान के मुकाबले हर काम को आसानी से कर सकते है |
  • Automatic रोबोट बिना किसी इंसान के मदद के काम कर सकते है|

रोबोट के नुकसान (Disadvantage of Robot in hindi )​

  • रोबोट के जयादातर इस्तेमाल से बेरोजगारी की समस्या बढ़ सकती है |
  • रोबोट के पास अपना दिमाग नहीं होता है यह कंप्यूटर द्वारा दिए गए प्रोग्राम और निर्देशों पर कार्य करता है अगर इसके प्रोग्राम में जरा सा भी गड़बड़ी हो जाये तो यह इसका गलत प्रभाव दाल सकता है|
  • रोबोट के पास इमोसन नहीं होता जिसके चलते यह मानव द्वारा फैसले नहीं ले सकता है|
  • इसमें मेंटेनेंस में बहुत ज्यादा खर्च आता है|
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top