शार्ट हैंड में अपनी गति कैसे बढ़ाये - How to increase Shorthand speed in hindi

how to increase stenography speed.jpg


दोस्तों अगर आप स्टेनोग्राफी सिख चुके हैं परन्तु आपकी शॉर्टहैंड गति नहीं बढ़ रही है और आप अभ्यास भी कर रहे है फिर भी आपकी स्पीड नहीं बढ़ रही है तो आप समझ लीजिये की आप कही कुछ तथ्यों को नहीं समझ पा रहे हैं। जो आपको मैं इस पोस्ट के जरिये बताऊंगा। अगर इस पोस्ट के दिए हुए ट्रिक्स का पालन करेंगे तो मैं पुरे दावे के साथ कह सकता हूँ कि आपकी शॉर्टहैंड की गति में पूरी तरह से सुधार होगा और आपकी स्पीड भी 100 से 120 तक हो जाएगी।

जैसे की आप सभी जानते हैं की स्टेनोग्राफी का क्या महत्व है। और जो लोग नहीं जानते हैं ओ लोग इस दिए हुए क लिंक पे जाके शॉर्टहैंड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं


हाल ही कुछ सालों में जिस तरह बच्चों का लगाव स्टेनोग्राफर की तरफ बढ़ा है , उसके हिसाब से स्टेनोग्राफर की आने वाली परीक्षाओं में जैसे की SSC STENOGRAPHER , ASRB STENOGRAPHER, CRPF ASI STENOGRAPHER, UPSSC STENOGRAPHER आदि अन्य DIPARTMENT स्टेनोग्राफर को परीक्षाओ में लड़के भेज लेते हैं। जिनमें कुछ बच्चे पास भी हो जाते हैं परन्तु ज्यादातर बच्चों को शॉर्टहैंड की जानकारी नहीं होती है जसके कारन ओ STENOGRAPHY के SKILL TEST में पास नहीं हो पाते हैं। और उसी में कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो शॉर्टहैंड के बारे में जानते भी हैं और कुछ समय से सीख भी रहे होते हैं परन्तु अच्छी गति न होने के कारण ओ परीक्ष में सफल नही हो पाते हैं। और बच्चे सोचते रहते हैं या फिर परेशान रहते है की अपनी स्पीड को कैसे बढ़ाएं। और इसी कारण से बच्चे शॉर्टहैंड छोड़ देते हैं। लेकिन एक बात हर शॉर्टहैंड सीखने वाला जान ले की इसमें धैर्य की आवश्यकता सबसे ज्यादा होती है यहीं शॉर्टहैंड सीखने वालों का सबसे बड़ा हथियार है। आप लोग इससे डरे नहीं और इसको छोड़े नहीं क्योकि अभ्यास और कुछ तथ्य हैं जिनके सहारे आप अपनी शॉर्टहैंड कि स्पीड को बढ़ा सकते है।

आइए हम आपको कुछ नियम बताते हैं जिससे आपकी स्पीड बढ़ जाएगी। अगरआप 3 से 4 महीने निरन्तर अभ्यास करेंगे तो -----

शार्ट हैंड में अपनीं गति कैसे बढ़ाये

शॉर्टहैंड में स्पीड बढ़ने के महत्वपूर्ण नियम​

  • अच्छे सामान शीघ्र लिपि को केवल सहायता मात्र दे सकते हैं पर उनके अभ्यास की कमी को पूरा नहीं कर सकते। इसके लिए आपको प्रतिदिन अभ्यास करना बहुत जरूरी है। कुल मिलाकर आवश्यकता केवल अभ्यास की है।
  • अभ्यास इतना पक्का होना चाहिए कि वक्ता के मुंह से शब्द के निकलते ही आप उसको लिख ले जरा भी सोचना ना पड़े। इसके लिए पहले पहल आपको केवल वर्ण अक्षरों का अभ्यास करना चाहिए उलट-पुलट कर चाहे जिस तरह बोला जाए आप उसे आसानी से लिख सकें।
  • अगले दिन बोले जाने वाले पाठ के अंत में दिए हुए अभ्यास ओं को लिखें पहले अलग-अलग कठिन शब्दों को और फिर मिलाकर इतनी बार लिखने की बोले जाने पर सरलता से लिख सकें। दो तीन बार तो धीरे-धीरे बोले जाने पर लिखें की वक्ता से आप तीन चार शब्द बराबर पीछे रहे जिससे आपको हाथ बढ़ा कर लिखने और वक्ता को पकड़ने का अभ्यास हो अंत में बोलने वाले की गति आपके लिखने की गति से आठ 10 शब्द प्रति मिनट अधिक होनी चाहिए जिससे आपको और भी तेज हाथ बढ़ाने का अभ्यास हो।
  • जब भी आप कोई Dictation या अभ्यास करें तो जो शब्द अभ्यास करते समय Speed रोके तो आप उन शब्दों या अक्षरों को अलग से कई बार लिखकर उनका अभ्यास करें जिससे वे काफी अच्छी तरह से याद हो जाए जिससे अगर दोबारा वह शब्द आए तो आप बिना रुकावट के उस शब्द को आसानी से लिख सकें
  • यदि आप वक्ता द्वारा बोले जाने वाले शब्दों से दो चार शब्द पीछे हैं या कुछ शब्द छूट जाए तो कोई हर्ज नहीं आप लिखते जाएं और वक्ता को पकड़ने का प्रयत्न करते जाएं। सबसे ज्यादा बच्चे यहीं पर गलती करते हैं जो छूटे हुए शब्दों को भरना शुरू कर देते हैं और वक्ता काफी आगे निकल जाता है यह समस्या ज्यादातर हर बच्चों के साथ होती है।
  • आप कुछ अभ्यास ओं को प्रतिदिन जहां तक हो सके एक निश्चित समय पर करें ऐसा अभ्यास उस अभ्यास से अधिक लाभप्रद होता है जो अभ्यास बीच बीच में अंतर देकर किया जाता है चाहे वह अभ्यास अधिक ही समय तक क्यों ना किया जाए।
  • इस संकेत लिपि के लिए यह परम आवश्यक है की अभ्यास एकाध बार स्वयं लिख कर किया जाए पर अधिकतर किसी अच्छे जानकार के बोले जाने पर ही लिखा जाए साथ ही साथ सभाओं परिषदों और मीटिंग में जा जाकर बैठा जाए और वक्ताओं की बातों को सुने तथा समझे क्योंकि लिखने के साथ ही साथ कानों का साधना भी बहुत ही आवश्यक है जिससे सुनी हुई बात फौरन ही समझ में आ सके।
  • लिखने के लिए एक बहीनूमा लंबी नोटबुक होनी चाहिए जिसकी लाइन कम से कम 1 सेंटीमीटर या 3 इंच की दूरी पर हो लिखने के लिए अच्छी लचीली निब वाला फाउंटेन पेन होना चाहिए अन्यथा किसी अच्छी पेंसिल से भी लिखा जा सकता है पेंसिल ना आदिक्कड़ी और ना अधिक नरम ही होनी चाहिए या साथ लिखने की विशेष H.B. पेंसिल ठीक रहेगी।
  • पुस्तक में दिए हुए अभ्यास ओं का खूब अच्छी तरह से लिखकर मनन करना चाहिए हर एक अभ्यासो को कम से कम 10-10* बुलवाकर लिखना चाहिए।
  • वक्ता के बोलने का नियम या फिर बनवाने का नियम यह होना चाहिए कि पहली बार अभ्यास एक निश्चित गति से जिससे कि आप आसानी से लिख सके बुलवाकर लिखें ऐसा करने पर जिन शब्दों के संकेतों पर हाथ जरा भी रुके उन्हें लिखकर याद कर ले पुनः उसी अभ्यास को उसी गति से बुलवा कर लिखें।
  • बार-बार एक अभ्यास को बुलवाकर लिखने से किसी भी संकेत पर हाथ नहीं रुकेगा और पुनः बिना रुके आसानी से लिख सकते हैं।
इन नियमों को अगर आप अनुपालन करेंगे तो ये मेरा विश्वास है की आपकी स्पीड जरूर बढ़ेगी।

और हाँ इन नियमों के आलावा आप अपने से कठिन शब्दों की आउटलाइन बनाने का प्रयास करें। अपने से बनाइए हुयोट्लिने अच्छी तरीके से समझ में आती है। जिससे आप आसानी से वक्ता के बोले जाने पर लिख लगे। आउटलाइन ऐसी होनी चाहिए जो काम समय में तेजी केसाथ बन जाये। आउटलाइन नाम का एक नोट्स बनाये और उसी में अपनी सभी आउटलाइन को लिखकर रखें।

तो दोस्तों कैसा लगा हमारा पोस्ट हमें कमेंट करके जरूर बताये। और अगर आपको स्टेनोग्राफर की किताब चाहिए तो नीचे दिये हुए लिंक पर जाकर खरीद सकते हैं

Buy now HINDI SANKET LIPII (RISHI PRANALI)

Buy now PITSMAN INSTRUCTORAND KEY
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
237
नवीनतम सदस्य
sharif khan
Back
Top