D.El.Ed/Bstc का फाइनल लेसन कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में बहुत-बहुत स्वागत है अगर आप बीएड ,btc या deled के स्टूडेंट है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगा इसमें में आपको पूरा प्रोसेस बताने वाला हु की आप फाइनल लेसन कैसे बना सकते है तो आप सभी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना और अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर जरुर करना ताकि सभी को सही जानकारी मिल सके…

फाइनल लेसन क्या होता है

दोस्तों सबसे पहले में आपको बता दू की फाइनल लेसन क्या होता है दोस्तों फाइनल लेसन जो स्टूडेंट शिक्षक बनने के लिए ट्रेनिग कोर्स करते है जैसे की बीएड या डीएलएड उनके अंतिम वर्ष में फाइनल लेसन करवाया जाता है जिसमे बहार से examiner आते है और वो इस बात का पता करते है की ये स्टूडेंट भविष्य में शिक्षक बनने वाला है तो इसके पढ़ने का तरीका कैसा है इन सभी बातो का मुल्यांकन किया जाता है ये ठीक उसी तरह होता है जैसे की हमारे प्रक्टिक्ल एग्जाम होते है 12 कक्षा में बस फर्क इतना है की हम वहा स्टूडेंट की तरह एग्जाम देते है और इसमें हमे शिक्षक की तरह एग्जाम देना होता है


फाइनल लेसन के लिए जरूरी बाते

  1. सबसे पहली बात दोस्तों आप जब फाइनल लेसन देने जाये तब आपके पास कम्पलीट बना हुवा लेसन होंना चाहिए और जो लेसन आपने बनाया उसके बारे में आपको पूरा knowlegde होना चाहिए यानि की वो लेसन आपको याद भी होना चाहिए जिसे आप बिना dairy को देखे कक्षा में आसानी से पढ़ा सके
  2. दोस्तों आपने जिस बारे में लेसन बनाया है उसका चार्ट और मॉडल भी आपके पास होना चाहिए इसलिए आपको वोही टॉपिक लेना चाहिए जिसमे की आप अच्छा सा मॉडल भी बना सके क्योकि फाइनल लेसन के लिए मॉडल या चार्ट होना जरूरी भी होता है
  3. आपके पास टीचिंग एड भी होना जरूरी है जैसे की लपेट फलक ,डस्टर ,चोक,संकेतक इत्यादि
  4. दोस्तों जब आप बच्चो के सामने लेसन प्रेजेंट करे तब आपके अन्दर आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी होता है ऐसा नही की जब आप लेसन प्रेजेंट करो तब आपके अन्दर डर या घबराहट हो क्योकि परीक्षक आप का आत्मविश्वास ही पता करते है की ये शिक्षक किस तरह से लेसन प्रेजेंट करेगा और इसके अन्दर आत्म विश्वास की कमी है या नही
  5. जब आप लेसन प्रजेंट करने जाये तब आप अपना ड्रेसिंग स्टाइल जरुर चेक करे ऐसा नही की बिना सही से तेयार हुए ही कक्षा में चले जाये और बच्चे आपको देख कर हसने लग जाये की सर या मेडम कैसे है ड्रेसिग भी ठीक से नही करके आये वेसे ये चीज हमे हर जगह ही जरूरी होती है
  6. जब आप कक्षा में प्रवेश करे तो सबसे पहले बच्चो को गुड मोर्निग ,या गुड अफ्फ्टर नून ,जरुर बोले
  7. उसके बाद आपको ब्लैक बोर्ड की पूर्ति सही से करनी चाहिए इसमें किसी तरह की गलती नही होनी चाहिए
  8. उसके बाद आप बच्चो से अपने लेसन के प्रस्तावना प्रशन पूछकर लेसन स्टार्ट कर सकते है अगर आप कहानी या कविता से लेसन स्टार्ट कर रहे है तो वेसे भी लेसन स्टार्ट कर सकते है
  9. लेसन प्रेजेंट करने के बाद बच्चो को गृह कार्य देवे और आपने ब्लैक बोर्ड में जो कुछ भी लिखा है उसे साफ करके जाये और फिर क्लास छोड़ते समय सभी बच्चो को धन्यवाद जरुर कहे

फाइनल लेसन कैसे बनाये

अब बात करते है की आप लेसन कैसे बना सकते है दोस्तों वेसे तो सभी सब्जेक्ट का लेसन अलग अलग तरीके से बनता है लेकिन लैंग्वेज और बाकि सब्जेक्ट के लेसन में भी कुछ चीजे तो कॉमन होती है और कुछ चीजे अलग होती है दोस्तों आज में यहाँ जो लेसन दिखने वाला हु है विज्ञानं का जो की कक्षा छ : का लेसन प्लान है जो फाइनल लेसन के लिए ही तेयार किया गया आप इसे देख सकते है और बाकि आप अपने हिसाब से लेसन बना सकते है ये बस आपके लिए एक फोर्मेट है जिसे देख कर आप सिख सकते है
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
209
नवीनतम सदस्य
suraj rathod
Back
Top