ट्रेन का रंग नीला या लाल ही क्यों रखा जाता है, जानिए आखिर इसका मतलब क्या होता है?

आज में एक और नये आर्टिकल के साथ आप लोगो के साथ प्रस्तुत हु दोस्तों आज में train के बारे में कुछ फैक्ट बताने वाला हु जो की आप सभी को जानने चाहिए दोस्तों अगर आपने ट्रेन से सफर किया होगा तो आपने देखा होगा की ज्यादतर ट्रेन का रंग नीला या लाल ही होता है या फिर कोई और रंग हो पर क्या आप जानते है इस रंग के पीछे क्या कारण है क्योकि अगर इसके पीछे कोई कारण नही होता तो सभी ट्रेन को लाल की बजाये हरे रंग से या सफेद या अन्य किसी भी रंग से डीजायन कर देते तो दोस्तों अगर आपको भी इसके बारे नही पता है तो दुखी होने की कोई बात नही है क्योकि आज के इस पोस्ट में आप लोगो को इसी बारे में बताने वाला हु तो आप सभी एक बार इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना

नीला रंग किसमे होता है?​

दोस्तों आपने ट्रेन में सफर किया होगा तो आपने देखा होगा कि कई ट्रेन के डिब्बों का नीला रंग होता है. इसका मतलब ये है कि यह आईसीएफ कोच है. में आपको बता दू कि आईसीएफ कोच ICF कोच की स्पीड 70 से 140 किमी प्रति घंटा तक होती है. यह मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेनों में लगाए जाते हैं. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है. इसकी स्थापना 1952 में की गई थी. ये फैक्ट्री इंडियन रेलवे के अधीन काम करती है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में हर तरह के इंटीग्रल कोच बनाए जाते है जिनमें जनरल, एसी, स्लीपर, डेमू और मेमू कोच शामिल हैं.आपने देखा ही होगा दोस्तों की ज्यादातर ट्रेनों का रंग नीला ही होता है


लाल रंग किसमे होता है?​

ICF वातानुकूलित ट्रेन में के सभी कोच लाल रंग के होते है और ऐसा लाल रंग आपने देखा होगा की ज्यादतर राजधानी एक्सप्रेस में ही लगाया जाता है और ये सभी कोच वातानुकूलित होते है

हरा रंग किसमे होता है?​

गरीब रथ ट्रेन के लिए हरे रंग के कोच का उपयोग किया जाता है इसके बारे दोस्तों आपने देखा होगा की भारतीय रेलवे ने जितने भी गरीब रथ ट्रेन चलाये उन सभी का रंग हरा ही रखा जाता है

भूरा रंग किसमे होता है?​

भूरे रंग का उपयोग मीटर गेज ट्रेन के कोच में होता है.

अन्य रंग​

इनके अलावा भी दोस्तों आपने कही बार सफेद लाल नीले रंग के ट्रेनों को भी पटरियों में देखा ही तो दोस्तों इनके पीछे ये ही कारण है की कुछ रेलवे जोन अपना अलग ही रंग इस्तेमाल करते है जैसे कि केंद्रीय रेलवे की कुछ ट्रेनें सफेद-लाल-नीली रंग योजना का पालन करती हैं
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,675
सदस्य
211
नवीनतम सदस्य
Irshad aAnsari
Back
Top