राजस्थान के लोक देवी-देवताओ के बारे में वन लाइनर प्रश्न-उतर

सैनिको की कुल देवी किस माता को कहा जाता है-तनोट माता जैसलमेर

करणी माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है-देशनोक(बीकानेर जिले में)

जीणमाता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है-रैवासा(सीकर जिले में)

राजस्थान का खजुराओ किसे कहा जाता है- किराडू के मंदिर (बाड़मेर)

राजस्थान की वैष्णव देवी किसे कहा जाता है-अर्बुदा देवी

थार की वैष्णव देवी किसे कहा जाता है-तनोट माता(जैसलमेर)

राजस्थान की किस देवी को ढाई प्याला मदिरा का पिलायी जाती है-जीणमाता को

राजस्थान की किस लोक देवी का गीत सबसे लम्बा है-जीणमाता का

किस लोक देवी की खंडित मूर्ति की पूजा की जाती है- शितलामाता

चेचक की देवी किस माता को कहा जाता है-शीतलामाता

महामाई माता/सेढ्ल माता/बच्चो की संरक्षिका आदि नामो से किस माता को जाना जाता है-शितलामाता

राजस्थान में किस लोक देवी की पीठ की पूजा की जाती है-ब्रहाम्नी माता(बारा जिले में)

काबा किसे कहा जाता है- करणी माता के मंदिर में पाए जाने वाले सफेद रंग के चूहों को

प्लेग रक्षक किस लोक देवता को कहा जाता है- पाबूजी को

मुस्लिम सम्प्रदाय रामसापीर के नाम से किस लोक देवता को मानते है-रामदेवजी को

मेवाड़ का खजुराओ राजस्थान के किस मंदिर को कहा जाता है-अम्बिका देवी(उदयपुर)

राजस्थान की किस लोक देवी के मेले को लक्खी मेला भी कहा जाता है- केला देवी (करौली में)

Also read-राजस्थान के प्रमुख लोकदेवताओ के बारे में नोट्स हिंदी में

बीकानेर के राठोड़ो की कुल देवी किसे कहा जाता है-करणी माता(बीकानेर)

शाकम्भरी के चौहानों की कुल देवी की माता को कहा जाता है-शाकम्भरी माता(साम्भर)

लांगुरिया गीत का सम्बन्ध है-केलादेवी से (करौली)

केसर कालमी किस लोक देवता की घोड़ी का नाम है-पाबूजी की

रामदेवरा राजस्थान के किस जिले में स्थित है- जैसलमेर में

राज्य क्रांति का जनक किस लोक देवता को कहा जाता है-देवनारायण जी

तेजाजी का जन्म स्थान किस जिले में है-खडनाळ(नागोर)

चार हाथो वाले देवता के नाम से किस लोकदेवता को जाना जाता है- वीर कल्लाजी राठोड़

रामदेवजी के मेले में तेरहताली नृत्य किस जाति की महिलाओ द्वारा किया जाता है- कामड़ जाति


किस लोकदेवता की फड़ का वाचन नही किया जाता है-भैसासुर की

किस लोकदेवता का वाहन भैसा होता है-देवबाबा

ऊँटो का देवता किसे कहा जाता है-पाबूजी को

राजस्थान में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय किसे जाता है-पाबूजी को

पाबूजी को केसर कालमी घोड़ी किसके द्वारा दी गयी-देवली चारण

मल्लिनाथ जी का मंदिर कहा पर स्थित है-तिलवाड़ा(बाड़मेर)

भदाणा माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है-कोटा में

मुठ की झपट में आये व्यक्ति का इलाज किस लोकदेवी के मंदिर में होता है- भदाणा माता(कोटा )

आउवा के ठाकुरों की कुल देवी है-सुगाली माता(पाली)

सैन समाज की कुल देवी है- नारायणी माता(अलवर)

रुमाल माता का मंदिर कहा पर है-जैसलमेर

दधि माता का मंदिर कहा पर स्थित है-नागोर

जोधपुर के राठोड़ो की कुल देवी है- नागनेची माता(जोधपुर)

जालौर के सोनगरा चौहानों की कुल देवी है- आशापुरी माता(जालौर)

पिरो का पीर किस लोकदेवता को कहा जाता है-रामदेवजी

काला-बाला का देवता किसे कहा जाता है- वीर तेजाजी

रामदेवजी के रात्रिजागरण को क्या कहा जाता है-जम्मा

चौबीस वाणीयां की रचना किसने की थी-रामदेवजी ने

वीर तेजाजी की पत्नी का नाम क्या था-पेमल दे

कृषि कार्यो का उपकारक देवता किसे कहा जाता है-तेजाजी को

पाबूजी को किसका अवतार माना जाता है-लक्ष्मण का अवतार

पाबूजी की फड़ का वाचन करते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है-रावण हत्था

देवनारायण जी की फड़ का वाचन करते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है-जन्तर

गोगाजी का जन्म स्थान कहा पर है- ददरेवा(चुरू)

हिन्दू धर्म में गोगा जी को किसका अवतार माना जाता है-नागराज का अवतार

सबसे ज्यादा लोकप्रिय फड़ किस लोकदेवता की है-पाबूजी की

सबसे प्राचीन,सबसे लम्बी व सबसे छोटी फड़ किस लोक देवता की है-देवनारायण जी

वीर कल्लाजी राठोड़ किसके भतीजे थे-मीरा बाई के(कृष्ण भक्त थी )

किस लोकदेवता की गाड़ी की पूजा की जाती है-हडबुजी की

हड़बुजी का वाहन क्या है-सियार

वर्षा का लोकदेवता किसे कहा जाता है-बाबा मामादेव

गोगामेडी राजस्थान के किस जिले में स्थित है-नोहर(हनुमानगढ़)

रामदेवजी के प्रतीक चिह्न है- पगल्या/चरण चिह्न

रामदेवजी का जन्म कहा पर हुवा था-ऊंडूकासमेर(बाड़मेर)

राजस्थान का मिनी खजुराओ किसे कहा जाता है-भंडदेवरा(बांरा)

वीर तेजाजी के पिता का नाम क्या था-ताहड़

सिसोदिया राजवंश की कुल देवी किसे कहा जाता है-बाणमाता(उदयपुर)

डाढ देवी का मंदिर कहा पर स्थित है-लाडपुरा(कोटा)

रक्तदंतिका माता का मंदिर कहा पर स्थित है-सथुर(बूंदी)

चौथ माता का मंदिर कहा पर स्थित है- बरवाड़ा(सवाई माधोपुर)

सच्चिया माता का मंदिर कहा पर स्थित है-ओसियां(जोधपुर)

अर्बुदा देवी का मंदिर कहा पर स्थित है-माउंट आबू(सिरोही)

शितलामाता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है-चाकसू(जयपुर)

हिचकी माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है-सनवाड़(भिलवाड़ा)

भाटी राजवंश की कुलदेवी है-स्वांगिया माता(जैसलमेर)

सूगाली माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में है-पाली

कोटा शासको की कुलदेवी है-भदाणा माता
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top