A Dog’s Purpose Movie Story in Hindi

A Dog’s Purpose Movie Story in Hindi


कहानी शुरू होती हैं सन 1950 में, जहां पर हमें कुछ Puppies दिखाए जाते हैं

उन्हीं पर इसमें से एक पप्पी की आवाज हमें सुनाई देती है

वह कहता है कि मैं कुछ भी महसूस नहीं कर सकता क्योंकि मेरी आंखें अभी तक खुली नहीं है मुझे नहीं पता कि जिंदगी क्या है

यह जिंदगी का मकसद क्या है यह एक जर्मन शेफर्ड पप्पी होता है जो अपने भाइयों के साथ बहुत मस्ती करता है यह सब स्ट्रे डॉग्स होते हैं यानी की गली के डॉग्स कुछ ही दिनों बाद यहां पर एनिमल कंट्रोल वाले आते हैं और वह इन सब Puppies को पकड़ कर ले जाते हैं जहां पर इन सब Puppies को कुछ दिनों बाद मार दिया जाता है, हमें उस Puppies की आवाज दोबारा सुनाई देती है। वह कहता है कि मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलत किया पर मेरी जिंदगी बहुत छोटी थी।

इसके बाद, एक बार फिर से वही Puppies एक पप्पी के रूप में ही जन्म लेता है यानी कि दूसरे जन्म में भी वह एक डॉग है और इस साल होता है सन 1961, यहाँ वह गोल्डन रिट्रीवर है वह एक Puppy फॉर्म में होता है जहां पर कुछ लोग Puppies को गोद लेने के लिए आते हैं और जब रिट्रीवर दिखाया जाता है तो उसका दरवाजा खुला रह जाता है गोल्डन रिट्रीवर वहां से भाग जाता है और कुछ दूर जाने के बाद देखता है कि वहां पर बहुत सारा कूड़ा है जहां पर उसे खेलना बहुत अच्छा लगता हैं पर वो एक गत्ते के बॉक्स के अंदर फस जाता है तभी वहां पर दो गार्बेज मैन आते हैं और वह इसे अपने साथ अपनी गाड़ी में बैठा लेते हैं क्योंकि वह इसे बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं वह गाड़ी एक जगह खड़ी कर कर वहां से निकल जाते हैं और गोल्डन रिट्रीवर उसके अंदर कैद हो जाता है वह कहते हैं कि मुझे बहुत प्यास लगी है उसकी हालत बहुत खराब हो रही होती है तभी वहां पर Ethan नाम का लड़का अपनी मॉम के साथ आता है जो गाड़ी के अंदर देखता है कि डॉग वहां पर फंसा हुआ है वह बहुत प्यासा है वह अपनी मॉम से उसे बाहर निकालने के लिए कहता है उसकी मॉम गाड़ी का शीशा तोड़कर उस डॉग को अपने साथ अपने घर ले जाती है घर पर जब गोल्डन रिट्रीवर की आंखें खुलती है तो वह देखता है कि उसके सामने एक लड़का है जो उसे बहुत प्यार कर रहा होता हैं। गोल्डन रिट्रीवर कहता है कि मैंने डिसाइड कर लिया है कि मैं इस लड़के को पा लूंगा। Ethan भी गोल्डन रिट्रीवर को अपने पास रखना चाहता है, वो अपने Dad की परमिशन लेता है और उसके Dad मान जाते हैं। अब Ethan इसका नाम बेल्ली रखता है, डॉग को बहुत जल्दी समझ में आ जाता है कि मेरा नाम बेल्ली है और इस लड़के का नाम जिसने उसे गोद लिया है उसका नाम ईंथन है।


यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहते हैं और बेल्ली को आज भी अपनी जिंदगी का मकसद पता नहीं है उसे नहीं पता कि वह इस दुनिया में क्यों आए है। Ethan उसे अपनी ग्रैंडफादर के फार्म ले जाता है, तो वहां Puppies एक गेंद उठा कर लाता है, जिससे Ethan और बेल्ली बहुत खेलते हैं और Ethan गेंद फेंक कर नीचे झुक जाता है, बेल्ली उसके ऊपर चढ़ता है और बॉल कैच करता हैं। यह इन दोनों का गेम है।साथ ही Ethan बेल्ली को बॉस डॉग भी कहता है। धीरे-धीरे अब Ethan बड़ा हो चुका है स्कूल की फुटबॉल प्लेयर है. जब वह अपने घर जाते हैं तो वहां पर उसके पिता को दिखाया जाता है जो लगातार अपनी जॉब में फेल होने के कारण अब एक अल्कोहलिक हो चुके हैं।वहीं Ethan और बेल्ली मेले में जाते हैं जहां पर उन्हें एक लड़की मिलती है जिसका नाम हैना होता है, वो बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं और इनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है और एक दूसरे के साथ ही यह सब मिलकर बहुत मस्ती करते हैं। एक रात Ethan जब घर आता है तो वह देखता है कि उसके डैड उसकी मॉम से लड़ रहे हो, इस बात पर गुस्सा आता है क्योंकि उसके पिता अक्सर ऐसा ही करते हैं और Ethan अपने डैड को कहते हैं कि आपको जाना होगा, हमें आप की अब कोई जरूरत नहीं है। वो घर छोड़ कर चले जाते हैं और अब घर का मुखिया Ethan है।वही स्कूल में अच्छा परफॉर्म करने के लिए 4 साल की फुल इसकॉलरशिप मिल जाती है इस बात से उसका एक classmate जिसका नाम Tod है उसको जलन हो जाता है।

वो Ethan की गर्लफ्रेंड के बारे में उल्टा सीधा कहता है, Ethan को गुस्सा आता हैं और वो Tod को मरता हैं, उसी रात उसके घर में Tod आग लगा देता है और आग बहुत होने के कारन वो लोग दरवाजे से नहीं निकल सकते है इसीलिए Ethan सबसे पहले अपनी माँ को निचे उतारता हैं इसके बाद डॉग को लेकिन उसकी रससी छूट जाती है और फिर Ethan को ऊपर से कूदना पड़ता हैं इस वजह से उसके पैर में फ्रैक्चर हो जाता है। Tod सब कुछ देख रहा होता है और बेल्ली उसपे छपट पड़ता हैं क्योंकि उसे पता होता है कि Tod ने आग लगाई है, वहां पर पुलिस भी होती है और वह Tod को पकड़ लेती है। Ethan हॉस्पिटल के बाद अपने दादा दादी के घर वापस आता है, उसके पैर में फ्रैक्चर है यानी कि वह फुटबॉल नहीं खेल सकता, उसकी स्कॉलरशिप भी रद हो जाती है,हैना Ethan से मिलने आती है और Ethan ब्रेकअप कर लेता है और यहां से Ethan और हैना के रास्ते अलग हो जाते हैं। इसके बाद Ethan Agriculture स्कूल चला जाता है ताकि वो ग्रैंडफादर के खेत को संभाल सके। बेल्ली अब Ethan के ग्रैंडफादर के साथ ही रहते। बेल्ली अब बूढ़ा हो चुका है और वह बहुत ज्यादा बीमार हो जाता है, उसकी आंखें सिर्फ़ Ethan को ढूंढ रहीं होती है, Ethan उसे आखिरी बार good bye कहने के आता है और इस तरह से बेल्ली की जिंदगी खत्म हो जाती है।

सन 1980 की शुरुआत में एक बार फिर से बेल्ली डॉग के रूप में जन्म लेता है और इस बार वो फीमेल जर्मन शेफ़र्ड के रूप में जनम लेता है। उसे अपना पिछला जन्म याद है, वह Ethan को ढूंढ रहा होता है। उसे Ethan कहीं भी नहीं देखता। वह एक पुलिस डॉग है यानि की बम ढूंढना लोगों की जान बचाना उसका काम है। उसका जो ट्रेनर होता हैं वो बहुत सीरियस होता है पर वक्त बीतने के साथ-साथ इन दोनों के बीच में एक बांड क्रिएट हो जाता है। इस जन्म डॉग का नाम एल्ली होता है, एक दिन जब एक आदमी, एक लड़की को किडनैप करके अपने साथ ले जा रहा होता है, तब एल्ली और पुलिस उसका पीछा कर रहे होते हैं इतने पर किडनैपर लड़की को पानी में फेंक देता है, एल्ली पानी में कूदकर लड़की की जान बचा लेता है, वही पुलिस वाला अभी भी उस किडनैपर का पीछा कर रहा होता है और जब किडनैपर पीछे से पुलिस वाले को गोली मारने वाला होता है तभी वहां एल्ली बीच में आ जाता हैं, वह उसके हाथ में काटना शुरु कर देता है। जिस वजह से पुलिस इंस्पेक्टर की जान बच जाती है हालांकि इतने पर गोली भी चलाता है पर गोली एल्ली को लग जाती है।किडनैपर को अरेस्ट कर लिया जाता है और एल्ली अब अपने मास्टर की गोद में अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे ले रहा है वह मरने से पहले बताता है कि इस जिंदगी में उसने ज्यादा मस्ती नहीं की लेकिन उसने अच्छे काम किए लोगों की मदद किया अपने मास्टर की जान बचाई इसके बाद एल्ली कि यह जिंदगी भी खत्म हो जाती है।

पर बेली सन 1985 में एक बार फिर से एक कोर्गी मेल डॉग के रूप में जन्म लेती है, उसे माया नाम की कॉलेज स्टूडेंट अडॉप्ट कर लेती है और उसका नाम रखती है टीनू। माया की जिंदगी में अकेलापन होता है, टीनू उसकी जिंदगी में खुशियां लाना चाहता है। टीनू और माया एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, टीनू की मन की बात जान लेती है उसका जो भी खाने का मन होता है माया हमेशा वही ऑर्डर करती है जिस वजह से टीनू का वेट बढ़ जाता है उसे डॉक्टर के पास ले जाता है। डॉक्टर कहती हैं की टीनू को दौड़ करवानी होगी इसीलिए माया टीनू को एक पार्क ले के जाती है, वो बॉल फेंकती हैं और टीनू को बॉल लाने के लिए कहती है लेकिन टीनू ये नहीं करना चाहता। कुछ देर बाद सब कुछ बदल जाता है, जब टीनू एक फीमेल डॉग को बॉल लाते देखता है, बहुत ही शानदार तरीके से बोल को कैच करती है, टीनू भी बॉल उठता हैं और फीमेल डॉग के मास्टर के सामने रख देता है, जो माया का क्लासमेट है, टीनू और रॉक (फीमेल डॉग) की वजह से इन दोनों की दोस्ती हो जाती है और बहुत जल्दी माया और शादी कर लेते हैं इन दोनों के तीन बच्चे होते हैं।टीनू, रॉक एक साथ माया और एल के घर में उनके बच्चों के साथ रहते हैं, एक दिन रॉक को कार में ले जाया जाता है इसके बाद रॉक कभी वापस नहीं आती यानि कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। रॉक की मृत्यु के बाद टीनू को बहुत दुख होता है। समय बीतता हैं और अब टीनू भी बूढ़ा हो जाता है, मरने से पहले सोचता है कि आज तक जितने भी जन्म लिए हैं, ये जन्म उसका सबसे बेहतरीन था क्योंकि इस जिंदगी में उसके पास हर तरह की खुशियां थी और इसके बाद भी टीनू की आंखें हमेशा के लिए बंद हो जाती है उसकी जिंदगी का सफर यहीं पर खत्म नहीं होता।

सन 2014 में एक बार फिर से वो डॉग के रूप में जन्म लेता है और इस बार उसकी breed होती है ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड। उस Wandy नाम की एक लड़की अडॉप्ट कर लेती है, उसका नाम रखती है विफल, Wandy का हस्बैंड उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता इसीलिए घर के अंदर लाने की जरूरत नहीं है कहता हैं यानी कि उसे घर के बाहर रहना पड़ेगा। कई साल बीत जाते हैं। एक दिन Wandy का हस्बैंड विफल को अपने साथ ले जाते देता है और जंगल में छोड़ देता हैं। विफल भी उस जिंदगी से बोर हो चुका था और वह अपने रास्ते पर निकल पड़ता है और जब एक फॉर्म में पहुंचता है तो उसे एहसास होता है कि वह पहले भी यहां पर आ चुका है, उसे याद आता है कि अपने दूसरे जन्म में Ethan के साथ वह इसी फॉर्म में रहा करता था। वह चारों तरफ Ethan को ढूंढना शुरु करता है और तभी Ethan उसे दिख जाता है जो बूढ़ा हो चुका है, वह भागते हुए खुशी से Ethan की तरफ जाता है और उसे चाटना और उसे प्यार करना शुरू कर देता है, वह कहते हैं कि मैंने तुम्हें ढूंढ लिया हालांकि Ethan उसे पहचान नहीं सकता पर बेल्ली जिसका इस जन्म में नाम विफल है उसने अपने Ethan को पहचान लिया है।

Ethan उसे खाना देता है और कहते हैं कि तुम्हें अपने घर जाना होगा लेकिन विफल कहता है कि यही मेरा घर है Ethan दरवाजा बंद कर देता है पर बेल्ली वहां से हिलता भी नहीं है इसीलिए अगली सुबह Ethan उसे एक डॉग फॉर्म में छोड़ देता है ताकि उसे कोई अडॉप्ट कर ले, पर Ethan से भी नहीं रह जाता इसीलिए अगले दिन वो जा कर बेल्ली को अपने साथ अपने घर वापस ले आता है, यानी कि उसने अब बेल्ली को अडॉप्ट कर लिया है। पर बेल्ली देखता है कि Ethan की जिंदगी में अकेलापन है – वह किसी भी तरह से उसकी जिंदगी से अकेलापन हटाना चाहता है। हैना के साथ ब्रेकअप होने के बाद उसने कभी शादी नहीं की। एक दिन बेल्ली घर से निकल जाता है और एक दूसरे घर के सामने पहुंचता है जहां पर उसे हैना दिख जाती है। वह हैना के पास जाता है, हैना उसके गले में उसका बैच देखती है, उसका नाम लिखा होता है, उसका नाम लिखा रहता है “बडी” और बैच की दूसरी तरफ Ethan का नाम होता है। हैना बडी को लेकर उसके घर उसके पांव फार्म तक पहुंच जाती है, जहां पर दोनों एक दूसरे को देख कर बहुत खुश होते हैं। हैना बताती है कि उसके हस्बैंड की मृत्यु हो चुकी है। Ethan भी उससे माफी मांगता है कि मैंने तुम्हें अपनी जिंदगी से दूर कर दिया मुझे माफ कर दो। हैना कहती है ये पुरानी बात हो चुकी है और इसके बाद दोनों एक बार फिर से एक हो जाते हैं।जल्द ही दोनों शादी कर लेते हैं हालांकि बेल्ली उनको पहचानता है लेकिन Ethan को नहीं पता कि यह उसका बेल्ली ही है। बेल्ली चाहता है कि Ethan भी उसे पहचान ले इसीलिए एक दिन वह उस बॉल को जिस बॉल से बचपन में Ethan के साथ अपने दूसरे जन्म में खेला करता था, बेल्ली उसे उसके पास लेकर आता है। Ethan उसके सामने बॉल फेकता हैं पर वो उस बॉल को नहीं उठाता है। बडी चाहता है कि Ethan उनके साथ उसी तरह से खेले जैसे वह अपने दूसरे जन्म में खेला करता था। Ethan बॉल को ऊपर उछलता है और नीचे झुक जाता है, बडी उसके ऊपर चढ़ जाता है और बॉल को पकड़ लेता हैं, Ethan यह देख कर अचम्भित रह जाता हैं क्योंकि इस गेम के बारे में सिर्फ उसे और उसके बेल्ली को पता था। Ethan उसे बॉस डॉग कह कर बुलाता है जैसे वह अपनी बेल्ली को कह कर बुलाता था और जैसे वो यह कहता है बडी भौकना शुरू कर देता है, जब जब वो बॉस डॉग कहता हैं वो भोंकता हैं, Ethan समज जाता है कि ये और कोई नहीं बल्कि उसका बेल्ली है जो दोबारा जन्म लिया है।

Lesson:​

अंत में बेल्ली को दिखाया जाता है जो बताता है कि मेरी जिंदगी का पर्पस समझ में आ गया – हमें हमेशा खुश रहना चाहिए, जब भी हमें मौका मिले हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए, हमारे अतीत में जो कुछ हुआ उसके लिए हमें पश्चाताप या दुखी नहीं होना चाहिए और ना ही भविष्य की चिंता में डूबे रहना चाहिए, हमें दूसरों के बारे में सोचना चाहिए और सबसे इम्पोर्टेन्ट हमें सबसे प्यार करना चाहिए, हमें उस पल में जीना चाहिए जिस पल में हम हैं यानी कि वर्त्तमान में, यही मेरी और हर एक डॉग का लाइफ का पर्पस हैं।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top