राम रेखा घाट की कहानी - The story of Ram Rekha Ghat

जैसा कि अपने मेरी पिछ्ली लोक कथा Tadka the queen of Buxar में पढा ही होगा ,जिसमें श्रीराम ने ताड़का का वध ताडिका नाला के पास कर दिया था, ये story उसके बाद की कहानी बतायेगी !!

ताड़का वध के बाद प्रभु श्रीराम पर स्त्री वध का पाप लगा और उस पाप मुक्ति के लिए वो वही नजदीक गंगा तट पर गए और स्नान किया फिर वही नजदीक में रेत और मिट्टी से शिवलिंग बनाय पूजा अर्चना की फिर शिवलिंग को जलस्नान करने लगे, तो मिट्टी कच्ची होने के कारण बहने लगी तो श्रीराम ने शिवलिंग के ऊपर हाथ रख दिये फिर जलस्नान कराया , परंतु हाथ हटाने पर प्रभु श्रीराम के हाथों की रेखा शिवलिंग पर अंकित हो गई,तथा उनके पैरों का निशान वही मिट्टी आ गये फिर शिव लिंग को वही स्थपित कर दिया गया, अब बहोत छोटा शिवलिंग ही बचा हैं , उनके पद चिन्ह आज भी देख जा सकते है, जिस घाट पर प्रभु श्रीराम ने पूजा की थी उसघाट का नाम राम रेखा घाट पड़ा ये घाट बक्सर railway station से 2 km की दूरी पर स्थित हैं ।

IMG_20201109_233400.jpg


यहाँ छठ पूजा खिचड़ी स्नान अमावस्या स्नान मनन्त मुंडन बहोत ही मशहुर है यहाँ आप कभी आये तो छठ पूजा जरूर देखें किसी मेले से कम नही होता।
IMG_20201110_013736.jpg


IMG_20201110_013817.jpg


IMG_20201109_233136.jpg


अब आपको रामरेखा घाट की अहमियत एवं जानकारी मिल चुकी होगी ।।

यह कहानी बक्सर की पावन भूमी गाथा को आप सब तक पहुचने की एक कोशिश मात्र है । अगर इस कहनी में कोई त्रुटिया है तो आप comment box में टिप्पणी करने के लिए स्वतंत्र है ।

धन्यावाद ।।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
240
नवीनतम सदस्य
Dheerendra
Back
Top