ZARURI NAHI HAR RISHTE KO NAAM DENA | GOONJ CHAND | POETRY

ZARURI NAHI HAR RISHTE KO NAAM DENA | GOONJ CHAND | POETRY


पूछे अगर कोई मेरे बारे में तुमसे
तो अपने लबो पे एक प्यारी सी मुस्कान देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना

बिना किसी शर्त के चल देना मेरे साथ यु ही
पैर मेरी रहो को तुम न मुकाम देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना

न कोई दर्द होगा ज़िन्दगी में न रोगे किसी क लिए
पहली ही मुलाकात में रिश्ते बनाने वालो को यह पैगाम देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना

तुम्हारी मुस्कुराहट ही हमारे रिश्ते की गहराई बताएगी
तो हमेशा मुस्कुराते हुए ही अपना सलाम देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना

बाबू , शोना ,जानू , या दोस्त , बोलने की जरुरत नहीं
तुम तो बस जोर से ही अनजान होके के ही आवाज़ देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना

अनजान रहेंगे तो जानने के लिए रोज़ कुछ नया होगा
बस तुम अपने गुमनाम रिश्ते को ही एक नाम देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना

पूछे अगर कोई मेरे बारे में तुमसे
तो अपने लबो पे एक प्यारी सी मुस्कान देना
ज़रूरी नहीं हर रिश्ते को नाम देना
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top