Sahi Aur Galat | Sainee Raj Poetry | UnErase Poetry

सही और ग़लत का फ़ैसला आख़िर कौन करता हैं

Sahi Aur Galat | Sainee Raj Poetry | UnErase Poetry


मेरी कमीज का रंग किसी के लिए सही होगा
तो किसी के लिए मेरा पहनावा ग़लत

किसी के लिए मेरी चमड़ी स्वाली होगीं

तो किसी के लिए मेरा मुह काला होगा



यह सही और गलत के बीच मे क्य़ा हैं

जो न ही सही और न ही ग़लत

ओर सहीं हैं तो क्यूँ नहीं हैं

और ग़लत हैं तो सही क्यूँ लगता हैं

यह सही और ग़लत का फ़ैसला आखिर कौन करता हैं



किसी को ख़यालों में बसाना सहीं हैं क्य़ा

अगर बाहों में और कोई हों


और जो बाहों में हैं वो सही नहीं

तो जो ख़यालों मे हैं वो ग़लत कैसे


अगर आपका दिल किसी को बार बार पुकारें

जिसे पुकारना नापाक हैं



तो यह ग़लत होगा कि वो सामने आ जाए

तो उसे अनदेखा करना न गवारा हो

और अगर वो सामने हैं

तो क्यूँ उसे पलभर के लिए देखना भी सही नहीं है

और ग़लत हैं तो सही क्या हैं

यह सही और ग़लत का फ़ैसला आख़िर कौन करता हैं



अगर चोरी करने की सज़ा मिलतीं हैं

तो दिल दुखाने कीं भी सज़ा मिलनी चाहिए

अगर अदालतों में घर तोड़ने की सुनवाई की जाती हैं

तो घर तबाह करने की भी सजा मिलनी चाहिए

अगर अपनी जेबों को पैसो से भरना ग़लत हैं

तो किसी एक इंसान को देवता जैसा पूजना सहीं हैं क्य़ा

अगर सियासत के नाम पर ज़ंग करवाना सहीं हैं



तो देश बेचने वालों को ग़लत कहना ग़लत क्यूँ

और अगर धर्म के नाम पर बटवाना करना सही हैं

तो आजादी के नाम पर नारे लगना ग़लत क्यूँ

किसी एक इंसान से दिल खोलकर प्यार करना सही हैं

फ़िर वो जब किसी से करता हैं

तो फ़िर मुझे क्यु सही नहीं लगता

और वो सही हैं तो मैं ग़लत क्यूँ

यह सही और ग़लत के बीच मे कुछ होता भी हैं क्या



जब रात की लोकल धीमें कदमों से

अँधेरी स्टेशनो पर आती हैं

तो सारी औरते उस पर लपक जाती हैं

एक ही डब्बा नसीब होता हैं औरतो को 12 बजे के बाद

उस एक डब्बे मे सारी औरते चड़ जातीं हैं



मेने पूछा है कई दफे ट्विटर official से

आपको क्या लगता हैं

औरते 11 बजे के बाद घर से नहीं निकलती क्या

इसलिए लाद देते हैं उन्हें बोरियों के तरह

एक दूसरे को ऊपर या आप सोचते हो कि

औरतो को घर के बाहर निकलना ही नहीं चाहिए



ज़वाब के नाम पर आई कुछ भारी भरकम

misogyny और एक लंबी सी चुप्पी

उस चुप्पी का शोर आजतक गूँजता हैं

संडे कीं दोपहर वाली डब्बे में

अगर औरतों की हिफ़ाज़त करना बुरी नहीं हैं

तो औरत का आवाज उठाना ग़लत है क्या



अगर निर्भय होकर मरना ग़लत है

तो घुट घुट कर जीना सही होगा क्या

फ़िर रात की लोकल ट्रेन हैं

तो अपने साथ ढेर सारा समय लाती हैं

तो एक हाथ यहाँ और एक टांग वहाँ टिकाकर

सपने देखने का वक़्त मिल ही जाता है



क्या हैं न सपनों के तो पर होते हैं

आप चाहें खुद को कितना जकर ले सपने तो आजाद हैं

होठों पर उसके होंठ का सपना देखना ग़लत हैं क्य़ा

बीच रात उसकी छुअन कीं बहीमा करना सही क्यूँ नहीं

अगर किसी इंसान से तमाम उम्र प्यार करना सही हैं

तो अमृता का प्यार साहिल के लिए ग़लत था

और अगर एक इंसान की आरजू में तड़पना ग़लत हैं



तो इमरोज़ का प्यार अमृता के लिए गलत था क्या

अगर ख़ुद गर्जी प्यार को ख़तम करती हैं तो

उसे पैदा कौन करता है

अगर ये दुनिया दुनिया वालों के हिसाब से चलतीं हैं

तो हर रोज एक मजनू क्यूँ मरता हैं

अगर इश्क़ इबादत हैं तो धर्म के नाम पर क्यूँ बटता है

अगर सूकून ही चाहिये तो उससे मिलने को

दिल बार बार क्यूँ करता हैं

यह ग़लत और सही सही और ग़लत का फ़ैसला कौन सकता हैं


 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
210
नवीनतम सदस्य
mirag
Back
Top