Forever Royal Jelly Benefits in Hindi

जैसे कि आप सब लोगों ने forever royal jelly के बारे में अक्सर सुना होगा। forever royal jelly फॉरएवर का एक बहुत ही बेहतरीन product है जो की महिलाओं के लिए एक चमत्कार की तरह भी साबित होता है।

royal jelly एक super food है जो specially रानी मधुमखी के लिए बनाया जाता है पर बहुत ही काम लोग है जो royal jelly के बारे में जानते है तो आईये जानते है कि royal jelly क्या होता है ? और ये कैसे बनता है ?


मधुमखी के छत्ते से तीन तरह की चीज़ें निकाली जाती है honey , Propolis और Royal jelly

honey के बारे में तो हम सब लोग लोग जानते ही है और दूसरा होता है Propolis . मधुमखी के छत्ते की covering को प्रोपोलिस कहा जाता है जो कि मधुमखी के छत्ते के लिए एक तरह की protective layer का काम करती है और तीसरा होता है रॉयल जेली। रॉयल जेली एक milky gelatinous substance होता है जो कि Nursing Bee के द्वारा बनाया जाता है इसको produce करने का कारण मधुमखी के छत्ते वाली रानी माखी का भोजन होता है इसे white honey के नाम से भी जाना जाता है।

अब आप के मन में सवाल आ रहा होगा कि रानी मधुमखी (Queen Bee) कौन होती है ?

चलिए आईये थोड़ा विस्तार में जानते है !!

हमने अक्सर मधुमखी का छत्ता देखा होगा पर हमें मधुमखी की प्रजातिओं के बारे में नहीं सुना और न ही सुना है की मधुमखी के छत्ते पर मक्खी कैसी होती है और ये कैसे कार्य करती है ?

मधुमखी के छत्ते पर तीन तरह की मक्खी होती है।
  1. एक होती है Working Bee जिसका काम होता है field में जाना और flower के ऊपर से Pollen और Nectar को लेकर आना और दूसरी होती है Nursing Bee जो की मधुमखी के छत्ते में ही रहती है जो की nectar और pollen को use करके honey बनाती है और साथ-साथ क्वीन Bee के लिए white honey भी बनाती है यानि की royal jelly भी बनाती है और तीसरी होती है Queen Bee जिसका सिर्फ एक ही काम होता है अंडे देना यानि की और मधुमखियां produce करना मतलब पैदा करना।
रानी मक्खी 1 दिन में 3000 के आसपास अंडे देती है जिसका भजन रॉयल जेली होता है रानी मक्खी का भोजन उसे इस लायक बनाता है कि वह जिसे खाकर 1 दिन में 3000 हजार अंडे दे पाती है रानी मक्खी का साइज दूसरी मक्खियों से दुगना होता है यानी कि आम अंखियों से डबल साइज की होती हैं जिसे वह अलग से दिखाई देती हैं और दूसरा दोनों की उम्र में बहुत ही फर्क होता है जैसे कि जो नॉर्मल मुखी होती है उसकी उम्र 6 से 7 हफ्ते होती है यानि कि 6 से 7 हफ्ते में वह मर जाती है और जो Queen Bee होती है उसका उसकी उम्र 6 से 7 साल होती है और यह सब इसलिए होता है क्योंकि उसको एक स्पेशल food मिलता है जोकि Royal Jelly है special food की वजह से इसका productive system इतना powerful होता है ।जिससे वह इतने अंडे produce कर रही है

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसा क्या खास है जिससे यह इतना फायदा देता है ?

इसमें multiple vitamin’s होते है जैसे की VITAMIN A,C,D,E और साथ ही इसमें कई तरह के minerals होते है ।

चलो आयिए जानते है अब royal jelly के फायदे।

Forever Royal Jelly Benefits in Hindi


Forever Royal Jelly Benefits​

  • Royal jelly हमारे एक energy food जो हमारे शरीर को energy देता है जिससे हम eneregetic feel करते है।
  • यह हमारे शरीर में आसानी से पच जाता है ।
  • इसमें काफी तरह के हार्मोन्स होते है जिससे यह हमारे शरीर के हार्मोन्स को balance करने में मदद करता है ।
  • हमारी Immunity को बढ़ाने में हमारी बहुत मदद करता है ।
  • Cell regeneration ko बढ़ाता है जो हमारे शरीर को तंदरुस्त रखने में हमारी मदद करता है ।
  • यह skin के लिए और hair के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।
  • ब्लड शुगर लेवल को कम करने में हमारी मदद करता है ।
  • हमारे brain के लिए बहुत अच्छा होता है ।
  • Memory को अच्छा बनाने में मदद करता है ।
  • fertility को बढ़ाने में काम करता है ।
  • Sperm count बढ़ाने में मदद करता है और साथ में उनकी क्वालिटी बढ़ाने में भी काम करता है ।
  • यह female के लिए उनकी reproductive health के लिए भी काफी अच्छा रहता है ।
अभी खरीदने के लिए आप निचे दिए लिंक कर क्लिक कर सकते है

Buy Now

अगर आप किसी भी medicine का सेवन कर रहे है तो आप किसी भी product का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें

मैं आशा करता हूँ कि मैं आप सबको इसकी उचित जानकारी दे पाया हूँ। ऐसी ही और दिलचस्प जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहिये और किसी भी product की जानकारी लेने के लिए visit करना न भूलें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top