इस कविता के बारे में :
इस काव्य ‘तेरे इंतज़ार में’ को Social House के लेबल के तहत रवी सोलंकी ने लिखा और प्रस्तुत किया है।*****
एक इंतज़ार की आदत सी होने लगी है
हमे तन्हाई से मोहब्बत होने लगी है
***
चुप रहे ये लब अब यही मुनासिब है
खामोशियाँ अपना जादू करने लगी है
***
ना शिकवा न गिला न शिकायत है किसी से
हमे अपने ही इश्क़ से गलतफैमियाँ होने लगी है
***
बनाने लगे थे जिस रेत से महल अपना
अब वही रेत हाथ से बिखरने लगी है
***
न काबिल हु में अब बैत-ए-इश्क़ सजाने में
ये ग़ैर मश्रूत इश्क़ की सज़ा लगने लगी है
ये ग़ैर मश्रूत इश्क़ की सज़ा लगने लगी है