जा रही हूँ तुझे छोड़कर, अपना ख्याल रखना | GOONJ CHAND | POETRY | G TALKS

जा रही हूँ तुझे छोड़कर, अपना ख्याल रखना | GOONJ CHAND | POETRY | G TALKS


इस कविता के बारे में :

इस काव्य ‘जा रही हूँ तुझे छोड़कर, अपना ख्याल रखना’ को G Talks के लेबल के तहत ‘गूँज चाँद’ ने लिखा और प्रस्तुत किया है।

शायरी…


*****

हाथ में दर्द लिए ग़मों के पन्नों बिछाये उन पर अपने ज़ज्बात लिखती हूँ जी हा मैं वही हू जो हर बेवफा शख्स की औकात लिखती हू

*****

जा रही हूँ तुझे छोडकर अपना ख्याल रखना

Pubg में मत लगे रहना पूरा दिन

अपने खाने पीने पर भी ध्यान देना


***

माना कि थोड़ी जिद्दी थी

माना कि थोड़ा गुस्सा था

माना कि थोड़ी नर्मी थी

और बात बात पर तुझे समझाने


***

की आदत मेरी डल गयी थी

अब तू ईन सब चीजों से आजाद रहना

जा रही हूँ तुझे छोडकर

अब अपना ख्याल रखना


***

ना कोई गुस्सा दिलाएगा ना ही

कोई बार बार मानियेगा

और ना कोई खिच खिच करेगा

और ना ही कोई तेरा दिमाग

खाएगा अब तू ईन फालतू की

बातों को याद ना रखना और


***

जा रही हूँ तुझे छोडकर अब

अपना ख्याल रखना नींद ना आए

तुझे तो खुद ही अपने सिर को खुजला लेना


और मॉइस्चराइजर वही अलमारी में है

रोज सोने से पहले लगा लेना

***

और सुनो धूप मे बॉडी तुम्हारी

टैन हो जाती है तुम्हारी इसलिए बाहर

जाते समय सन्स क्रीम लगाना

याद रखना जा रही हूँ तुझे छोडकर

बस अपना ख्याल रखना


***

हो सके तो रोज नहा लिया करना

बाहर का खाना मत खाना

घर पर ही बना लिया करना

और याद आ जाये कभी भूले

भटके मेरी तो सुनो JBL पर जाने के

गाने चला लिया करना और करो अगर


***

किसी ओर लड़की को पसंद कभी तो

मेरी जैसी ना हो इस बात का

पूरा ध्यान रखना और जा रही हूँ तुम्हें

छोडकर अब अपना ख्याल रखना


***

कपड़े जब धोने हो तो उसी

दिन भिगोना वरना बदबू मारने लगते हैं

तीन दिन सड़ जाते है कपड़े जब धोने

हो तो तभी भिगोया करना


***

टाईम से उठना और टाईम से

सोना करना और मिटा देना हमारे लड़ाई

और झगड़े सारे बस हमारी अच्छी यादे

ही याद साथ रखना जा रही हूँ तुझे

छोडकर बस अपना ख्याल रखना
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
237
नवीनतम सदस्य
sharif khan
Back
Top