Tere Kandhey Pe Sir Rakh kar Sukoon Sa Lagta Hai | Shivani | The Social House Poetry

Tere Kandhey Pe Sir Rakh kar Sukoon Sa Lagta Hai | Shivani | The Social House Poetry


इस कविता के बारे में :

इस काव्य ‘तेरे कंधे पर सिर रखकर दुनिया मे सुकून सा लगता है’ को Social House के लेबल के तहत शिवानी ने लिखा और प्रस्तुत किया है।

शायरी…


*****

तू ना बारिश में उस अदरक वाली चाय की तरह है जो मिले तो कड़क है और ना मिले तो तड़प है

***

थोड़ी मौसम में बेवफ़ाई है थोड़ी दिल्ली में धुन्ध छायी हैं पर आज भी तेरी तसवीर आसमान मे साफ़ नजर आयी है

***

क्या करू पिघल गई वरना मे भी बड़ी सख्त थी और कुछ होता तो चल जाता जनाब आशिकी कमबख्त थी

***

दिल ही तो टूटा है ये तो बाजार मे रोज का है धड़कन हल्की थमी है बस बाकी सब तो मौज का है

***

बाज़िया
तो इश्क़ की हमने भी खेली हैं बेशक मोहब्बत ना मिली पर नफरत बड़ी शिद्दत से झेली हैं

***

आज कल वो तेरी नयी वाली रोज गली के सामने से गुजर जाती हैं फिर भी कमबख्त हर

रात तेरे ही खयाल मे गुजर जाती है

पोएट्री…

*****

तेरे कंधे पर सिर रखकर दुनिया मे

सुकून सा लगता है और तेरी आखों मे आंखे

डालकर सब कुछ जुनून सा लगता है


***

आजकल मुझे मेरी जिंदगी मे कुछ

अफसोस सा लगता है तू नाराज हैं

क्या जो इतना खामोश सा लगता है


***

तेरा मेरा ये रिश्ता मझधार सा लगता है

तेरे बोलने से पहले ही समझ लेती थी मैं

पर अब तू भी समझदार सा लगता हैं


***

मेरी डायरी के सारे पन्ने तेरे नाम है

तू उनका ज़मीन दार सा लगता है

तेरी यादों की ऋणी हू ये दिल

तेरे पास उधार सा लगता है


***

हर दिन फीके जज्बातों का बाजार सा लगता हैं

और हर रात को तेरा ख्याल दिल तोड़ने

का हथियार सा लगता है


***

तेरे दिल मे झाँककर देखा मेने किसी

हूर का फितूर सा लगता है

शायद वो मे नही अब तू किसी और

का गुरूर सा लगता है


***

फिर भी तेरे कंधे पर सिर रखकर दुनिया

मे सुकून सा लगता है और तेरी आखों

मे आंखे डालकर सब कुछ जुनून सा लगता है

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,884
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top