Mix Shayari | SIngle Mix Shayari | मिक्स शायरी

महीनों के इंतज़ार का मिला है सिला ,
नहर वाली से राह में मुलाकात होगी ,
हसरतें सारी पूरी होंगी हमारी ,
मेरी दिलडूबा भी मेरे साथ होगी ।

समन्दर उमड़ आया है आँखों में ,
तेरी यादों का सितम रूकता ही नहीं,
ये प्यार बड़ा ही असरदार है ,
किसी भी हालात में झुकता ही नहीं ।

बेदर्द ज़माना क्या जाने ?
ये दर्द सनम क्या होता है ?
ज़रा आकर देखो दिल को मेरे ,
ये खून के आँसू रोता है ।

रूठे हैं सब सपने मेरे ,
रूठा है संसार मेरा ,
दुनिया रूठे फर्क नहीं है ,
पर रूठे ना यार मेरा ।

सुकून आता नहीं दिल को ,
सनम जिस दिन न बातें हों ,
बड़ी राहत सी मिलती है ,
प्यार से जब मुकुराते हो ।

तेरे इश्क का जो असर हो गया है ,
मेरा दिल सनम बेखबर हो गया है ,
मोहब्बत में तेरे तड़प हम रहे हैं ,
न जाने ये कैसा ग़दर हो गया है ?

सबके नसीब में नहीं,
मोहब्बत का जाम होता है ,
कोई पीकर अमर हो जाता है ,
कोई बिन पिए ही बदनाम होता है ।

नज़र लगाकर नज़रों से नज़रे चुराते हैं वो ,
दर्द देकर चुपके से मुस्कुराते हैं वो ,
मायूसी हमारी उनसे देखी भी नहीं जाती ,
मरहम के नाम पर जख्मों को कुरेद जाते हैं वो ।

अगर शायरियों के शौकीन हो,
तो महफिलें भी सजाया करो,
बिना वाह वाह सुने,
लफ़्ज़ों में धार नहीं बनती जनाब।

जो दूसरों के दिलों को तोड़ देते है,
उन्हें दिल टूटने की आवाज नहीं सुनाई देती है,
कुदरत का कहर उन पर जब बरपता है,
तो किस्मत उन्हें भी ज़िन्दगी भर तन्हाई देती है।

उन्हें समझाने की कोशिशें हमनें हज़ार कर ली,
उन्हें मनानें में सारी हदें हमने पार कर लीं,
अपने दिल में बसा लिया उन्होंने किसी और को,
तो हमनें भी अपनी दुनिया किसी और के नाम कर दी।

दीदार कर लें जी भर के आपका,
तभी तो दिल में सूकून है,
झलक रहा सिंगार बनकर आपकी माँग में जो,
वो सिंदूर नहीं मेरी रगों में बहता खून है।

खुश कोई नहीं रहता,
पर ख़ुशियाँ जतानी पड़ती हैं,
दफ्न कर दर्द को, दिल की तलहटी में,
होठों पे मुस्कुराहट लानी पड़ती है।

ना समझना तुमको भूल गया हूँ मैं,
तेरी याद समेटे हूँ इस दिल में,
पर मज़बूरी कुछ ऐसी है,
जता नहीं सकता अपनापन तुझसे इस भरी महफ़िल में।

ज़िन्दगी का कारवां चलता ही रहेगा,
इंसान गिर गिर कर भी सम्हालता ही रहेगा,
चाहतों की भी अपनी एक दुनिया होती है,
जिसने किसी को ना चाहा वो हाथ मलता ही रहेगा।

मोहब्बत करते हो तो जाहिर कर दो,
किसी के साथ खिलवाड़ मत करना,
अपने टाइम पास के चक्कर मे,
किसी को बर्बाद मत करना।

वर्ल्ड कप का चढ़ा बुखार,
भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात बात दी,
भरतीय दर्शकों ने इतना उल्लास मनाया,
पाकिस्तानी दर्शकों की भी बैंड बाजा दी।

मोहब्बत के आईने में जब भी देखा,
उसकी ही सूरत नज़र आयी,
मौत की कगार पर ज़िंदगी ने छोड़ दिया मुझे
इन्तेहा हो गई इंतज़ार की, मगर वो नहीं आयी।


Mohabbat Ke Ayene Me Jub Bhi Dekha,
Uski Hi Surat Nazar Aayi,
Maut Ke Kagar Par Zindagi Ne Chod Diya Mujhe,
Inteha Ho Gai Intzar Ki,
Magar Wo Nahi Aayi

किसी के पास जाने की खुशी,
तो किसी से बिछड़ने का गम मिला,
ना ही रो सके हम,
ना ही हँसने का हौसला मिला।


Kisi Ke Paas Jane Ki Khushi,
To Kisi Se Bichadne Ka Gam Mila,
Na Hi Rok Sake Hum,
Na Hi Hansne Ka Hausala Mila.

धरती से मिलन की आस में,
बादल की बरखा बरस रही,
अश्कों से भरी मेरी आँखें,
दीदार को तेरे तरस रही ।


Dharti Se Milan Ke Aas Me,
Badal Ki Barkha Bars Rahi,
Ashko Se Bhari Meri Aankhe,
Didar Ko Tere Tars Rahi.

रूसवा जो जाए ये सारा जहाँ,
जितना सितम चाहे कर ले हम पर,
हमें सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत है,
कहो तो दिखला दें अपना दिल चीरकर।


Ruswa Ho Jaye Ye Sara Jaha,
Jitna Sitam Chahe Kar Le Hum Par,
Hume Sirf Aur Sirf Tumse Hi Mohabbat Hai,
Kaho To Dikhla De Apna Dil Chirkar

हौसला दिया जिन्होंने तुम्हें ,
आसमां की बुलंदियों को छूने के लिए,
बुलंदियों को पाकर कर क्योँ रुख कर लिया तुमने,
नफरत के बीज बोने के लिए।


Hausala Diya Jinhone Tumhe,
Ashma Ki Bulandiyo Ko Chune Ke Liye,
Bulandiyo Ko Pakar Kyu Rukh Kar Liya Tumne,
Nafat ke Beej Bone Ke Liye.

ए बचपन तू दूर ना जाना,
तुझसा प्यारा कोई और नहीं,
ना कोई फिक्र ना चिन्ता है,
हर दिन एक प्यारी मौज सही।


Aye Bachpan Tu Door Na Jana,
Tujhsa Payara Koi Aur Nahi,
Na Koi Fikr Na Chinta hai,
Har Din Ek Payari Mauj Sahi.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top