बर्बाद / बर्बादी पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स

बर्बाद / बर्बादी पर 2 लाइन्स स्पेशल हार्ट टचिंग शायरी स्टेटस कोट्स

ये दुनिया तुम्हें एक पल में बरबाद कर देगी,
मोहब्बत हो भी जाए तो उसे मशहूर मत करना।

आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,
ये उनका काम है जो ज़िन्दगी बर्बाद करते हैं।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क़ मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।

वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाब नहीं,
हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगों को।

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

कौन कहता है, मोहब्बत बर्बाद करती है…
निभाने वाला मिल जाये तो दुनिया याद करती है…!!

तुझ को खबर नहीं मगर इक सादा-लौह को
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने !!

आइये तमाशा देखने वालों,
बर्बाद-ए-हालात हमारा ही नाम है…!

गर बूंदों का असर होता तो,
यह फसल कभी बर्बाद नहीं होती।

तुम्हारे किरदार पर एक किताब लिखेंगे,
उस किताब का नाम हम, बर्बाद लिखेंगे।

इक तलब लगी थी यारो
चन्द दिनों में ही बर्बाद हो गया।

रोज़ रोते हुए कहती है ये ज़िंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स कि खातिर मुझे बर्बाद मत कर।

सोचा था की ख़ुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद कर नही सकता,
फिर उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए।

जब मैंने कहा तुम्हारी जुदाई, बर्बाद कर देगी मुझे
तो उसने बड़े तल्ख़ लहज़े में कहा, बर्बाद हज़ारो है एक तुम भी सही।

किस ने कहा, किस से कहा, ये सब कहाँ अब याद है,
दिल ही ज़रा बर्बाद है, बाकी तो सब आबाद है।

न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से।

बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने।

सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई।

ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसुरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।

हो सकती है ज़िन्दगी में मोहब्बत दोबारा,
बस होसला होना चाहिए बर्बाद होने का।

बाद-ए-हिज्र जमाने और मयखाने दोनो से मिला था,
कुछ यूँ मैने अपनी जिंदगी को बर्बादी का हवा दिया था।

ईश्क में इस कदर हमारी बर्बादी हो गई,
हमने जिस -जिस को चाहा उसकी शादी हो गई..!!

बरबाद होकर यार के दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी बरबादियाँ मुझे।

लुटा के हर चीज मंजिल-ए-इश्क़ की राह में,
मैं हँस पड़ा हूँ आज खुद को बरबाद देख के।

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।

होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र,
तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी।

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।

ये मोहब्बत है साहब अक्सर लोगों को बर्बाद करती है ,
बड़े खुशनसीब हैं वो जिन्हें मोहब्बत आबाद करती है..!!!

मोहब्बत मे “हां” और “ना” दोनों एक ही शब्द है,
जिन्हे जवाब मिला, वो बर्बाद ही हुआ है…!!

मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी,
बस इक शौक था उसके “पीछे” जिदंगी बर्बाद करने की।

मेरे अपने मशगुल हैं मुझे बर्बाद करने में,
गैरों से गिला क्या वो तो तमाशाई हैं।

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी,
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ।

एक महबूब लापरवाह सा एक मोहब्बत बेपनाह सी,
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को।

मेरे दिल की हालत भी मेरे वतन जैसा है,
जिस को दी हुकूमत, उसी ने बर्बाद किया।

अजीब था उनका अलविदा कहना !सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं।
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में, की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ।।

मुझे तो होश नही, तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते है कि तुम ने मुझ को बर्बाद कर दिया।

मैं मर भी जाऊ, तो उसे ख़बर भी ना होने देना,
मशरूफ़ सा शख्स है, कही उसका वक़्त बर्बाद ना हो जाये।