100+ झूठे लोग शायरी in Hindi – जो झूठे लोगों पर बैठती है फिट

100+ झूठे लोग शायरी in Hindi – जो झूठे लोगों पर बैठती है फिट

ज़िन्दगी के सफर में हमें कुछ ऐसे लोग मिलतें है जो केवल झूठी ही बातें किया करते है,और कुछ ऐसे भी जो कभी – कभी झूठी बातें किया करते हैं Jhuthe Log Shayari In Hindi इसे पोस्ट करने से पहले मैंने Google पर सर्च किया था परन्तु अधिकतर पोस्ट्स में झूठे लोग शायरी कहीं देखने को नहीं मिली इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आये हैं झूठे लोग शायरी in Hindi जिसे आप उस झूठे लोगों को भेजकर उन्हें उनकी गलती का एहसास दिला सकते हैं। Jhuthe Log Shayari इस एक-एक शायरी को चुन-चुन के हम आपके सामने लेकर आये हैं और आशा करते हैं की आपको ये शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद भी आयें।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द,
दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होता है।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द,
दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होता है।

अक्सर झूठे लोग ही हमें,
जिंदगी की सच्चाई की शिक्षा देकर जाते है…

दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते हैं,
सच्चे लोग तो इलज़ाम से ही मर जाते है…

चलो तुमसे मिलकर ये तज़ुर्बा तो हुआ,
की झूठे लोग भी कमाल के होते है…

जो सामने मिलकर करते भाई – भाई है,
ज्यादातर वही करते पीठ पीछे तुम्हारी बुराई है…

झूठी बाते झूठे लोग,
करके भरोसा टूटे लोग…

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।

ज़हर दे देना लेकिन कभी किसको,
झूठी उम्मीद कभी मत देना…

अकेले आये थे ओर अकेले चले भी जायेंगे,
हाँ कुछ झूठे लोग मिले थे जो कहते थे हमेशा साथ रहेंगे हम…

हाँ ये सच्च है इस दुनिया में सच्चे शख्स को,
झूठे शख्स से ज्यादा सफाई देनी पडती है…

किसी इंसान के झूठा होने के लिये इतना ही काफ़ी है,
वो केहता कुछ और करता कुछ और है…

झूठे लोग आगे बढ़ गये,
ओर हम बेवकूफ़ सच्च बोलते रह गये…

सच्च को तो बात करने की तमीज़ कहाँ है,
सीखो झूठ से कितना मीठा बोलता है…

झूठे लोग सच्चे प्यार भी भुला देते है,
लेकिन सच्चे शख्स को किसका झूठा प्यार भुलाने में सारी उम्र बीत जाती है…

मतलब बड़े भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का वजन कम कर देते हैं।

मतलब बड़े भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का वजन कम कर देते हैं।

काश हमारी जिंदगी में भी एक डिलीट बटन होता तो,
मैं कुछ झूठे लोगों की यादों को जरूर डिलीट करता…

झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर लेता,
लेकिन डुबो दिया सच्च बोलने की आदत ने…

हो सके तो उस शख्स से कभी झूठ मत बोलना,
जिसको आपके सच्च पर पूरा भरोसा हो…

देर लग ही जाती है अक्सर,
झूठे लोगों को पहचानने में…

मैं जिसके झूठ का मान रख लेता हुँ,
वही मुझे बेवकूफ समझने लगता है…

इस दुनिया में हर शख्स को नफरत है झूठ से,
लेकिन सोचने वाली बात तो ये है फिर झूठ बोलता कौन है…

कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है।
लालच से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।

कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है।
लालच से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है।

बेशक सच्च बोलकर किसी का दिल तोड़ देना,
लेकिन झूठ बोलकर किसी को दो पल को खुशी कभी मत देना…

इस दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इलज़ाम से ही दम तोड़ जाते है…

झूठ बोलकर दिल जीतना मुझे आता नहीं,
इसलिए किसी को मैं जल्दी भाता नहीं…

वो जो कहते थे सख्त नफरत है मुझे झूठ के साथ,
न जाने कैसे रहते होंगे खुद के साथ…

झूठ की नाव सच्च के समुंदर में चलती नहीं,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नहीं…

सच्चे लोगों को शायद झूठ का पता न हो,
लेकिन झूठे लोगों को सच्च का पता हमेशा होता है…

मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की मुझे झूठे लोगों का साथ छोड़ने में वक़्त नहीं लगता…

देख कर तेरे पुराने मैसेज,
वो झूठ भी कितने,
सच्चाई से लिखे थे…

कोई एक बार झूठ बोले तो माफ़ कर दीजिये,
दोबारा बोले तो सतर्क हो जाइये।

कोई एक बार झूठ बोले तो माफ़ कर दीजिये,
दोबारा बोले तो सतर्क हो जाइये।

झूठ बोलकर भरोसा रिश्ता जोड़ने से बेहतर है,
सच्च बोलकर रिश्ता तोड दो,
क्यूंकि शायद रिश्ता टूटकर दोबारा जुड़ सकता है,
लेकिन भरोसा कभी नहीं लौटता…

लोगों को परखने की आदत डाल लो,
जैसे हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती,
वैसे ही हर अच्छा दिखने वाला इंसान,
सच्चा नहीं होता…

जिंदगी में दो चीज़े कभी न करें –
1. झूठे शख्स से प्यार,
2. सच्चे शख्स से टाइम पास…

ना कर ज़ाया अपने अल्फाज़,
उस बैगरत पर जो हर सच्च को,
झूठ में तब्दील किया करते है…

अगर तुम्हें पता चल जाये की,
लोग तुम्हारे पीछे क्या बात करतें है,
यकीन मानो बोहतों से बोलना छोड़ दोगे तुम…

मुझे उन लोगों से कोई तकलीफ नहीं,
जो मुझे पसंद नहीं करते,
मुझे तकलीफ उन लोगों से है,
जो मुझे पसंद करने का दिखावा करते है…

झूठे शख्स की ऊँची आवाज़,
सच्चे शख्स को खामोश कर सकती है,
लेकिन सच्चे शख्स की खामोशी,
झूठे शख्स की बुनियाद हिला कर रख देती है…