Book Full Form In Hindi, बुक का फुल फॉर्म क्या होता है

Book Full Form In Hindi, बुक का फुल फॉर्म क्या होता है


क्या आपको पता है बुक का फुल फॉर्म क्या होता है यदि आपके पास नहीं है जानकारी की बुक की फुल फॉर्म क्या है तो फिर बने रहिए इस पोस्ट के साथ आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं.

बुक क्या है बुक का आविष्कार किसने किया है और भी बहुत कुछ आज की इस पोस्ट में हम बुक रिलेटेड बाते करने वाले हैं.

मेरा यह मानना है कि बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होगा की बुक का आविष्कार किसने किया है और यहां तक बात है बुक के फुल फॉर्म की तो वह भी ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा.

तो चलिए हम सबसे पहले तो बुक का फुल फॉर्म क्या होता है इस पर बात कर लेते हैं.

बुक का फुल फॉर्म क्या होता है​

आपने इंटरनेट पर सर्च किया होगा कि बुक फुल फॉर्म क्या है तो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिले होंगे और बुक के कई फुल फॉर्म भी आपको मिले होंगे जहां तक बात है सोशल मीडिया पर तो सोशल मीडिया पर भी आए दिन अलग-अलग बुक के फुल फॉर्म वायरल होते रहते हैं.

अब आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि इसमें से बुक का फुल फॉर्म सही कौन सा है तो इसका जवाब है कि अलग-अलग लोगों के विचार के द्वारा अलग-अलग इस के फूल बनाए गए हैं तो हमने भी इस पोस्ट में सोचा कि क्यों ना आपको उन सारे फुल फॉर्म को बताया जाए जो मोजुदा समय इंटरनेट पर मोजूद है.

1. Book Full Form In English: Big Ocean of Knowledge

B – Big

O – Ocean

O – of

K – Knowledge

1. Book Full Form In Hindi: ज्ञान का बड़ा महासागर

चलिए अब हम बुक के दूसरे फुल फॉर्म क्या होते हैं वह भी देख लेते हैं.

2. Bold Optimistic Open Mind Kind

B – Bold

O – Optimistic

O – Open Mind

K – Kind

3. Build-in Orderly Organized Knowledge

B – Build-in

O – Orderly

O – Organized

K – Knowledge

4. Basic Of Our Knowledge

B – Basic

O – Of

O – Our

K – Knowledge

5. Bold Optimistic Open Minded Kind Successful

B – Bold

O – Optimistic

O – Open Minded

K – Kind Successful

6. Baby Only One Kiss

B – Baby

O – Only

O – One

K – Kiss

बुक का फुल फॉर्म क्या होता है इस सवाल का जवाब अब आपको मिल चुका होगा चलिए अब हम बात कर लेते हैं बुक क्या है.

बुक क्या है

वैसे तो ज्यादातर लोगों को पता ही होगा कि बुक क्या है यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और आपको नहीं है पता कि बुक क्या है तो चलिए हम आपको बता देते हैं बुक एक वस्तु है जिसमें आपको दुनिया भर का ज्ञान मिल सकता है टूक में हम कहें तो बुक एक ऐसी वस्तु है जिसमें ज्ञान का भंडार है.

आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपने भी कभी बुक पढ़ा होगा अब बुक तो कई तरह के हो सकते हैं अब आपको कौन से बुक पढ़ना पसंद है वह तो आप पर ही निर्भर है लेकिन आपने जब पढ़ाई की होगी स्कूल में या कॉलेज में तो आपने वही बुक पढ़े होंगे जो वहां पर पढ़ाए जाते हैं.

मेरा यह मानना है कि जो व्यक्ति बुक नहीं पड़ता है वह कभी कामयाब नहीं हो सकता है क्योंकि आपको बुक में ही वह सारा ज्ञान मिलता है जो आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और मेरा तो यह मानना है कि आपको बुक जरूर पढ़ने चाहिए यह तो आप पर निर्भर है कि आप कौन से बुक पढ़ना चाहते हैं.

अब जो हमारा सवाल है कि बुक क्या है तो इसका सीधा सा ही जवाब है बुक एक ज्ञान का भंडार है जहां से आप दुनिया की कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

बुक का अर्थ क्या है

अब जो सवाल है वह तो काफी मजेदार है क्योंकि ज्यादातर लोगों को बुक का अर्थ पता नहीं होता है यदि आपको भी बुक का अर्थ पता नहीं है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बता देते हैं कि बुक का अर्थ क्या होता है हम सरल भाषा में ही आपको बताए तो बुक का अर्थ पुस्तक होता है.

वैसे तो हम बुक को किताब भी कह सकते हैं और इसका अर्थ सुरक्षित कर लेना भी होता है टूक में कहें तो हम बुक को पुस्तक या किताब कह सकते हैं.

बुक को हिंदी में क्या कहते है

आपको नहीं है पता की बुक को हिंदी में क्या कहते हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं बुक को हिंदी में पुस्तक और किताब कहा जाता है.

बुक का आविष्कार किसने किया

यह सवाल काफी मजेदार है क्योंकि मेरा यह मानना है कि बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि हम जो बुक पढ़ रहे हैं उसका अविष्कार किसने किया है किसने पहली बार इसे बनाया है तो चलिए आपका हम ज्यादा समय नहीं लेते हुए आपको बता देते हैं कि पुस्तक का आविष्कार किसने किया है.

पुस्तक का आविष्कार जोहान्स गटेनबर्ग ने किया है उन्होंने पृष्ठों पर विचारों को आसान बनाने के लिए पुस्तक का आविष्कार किया था उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार करते हुए पुस्तक का आविष्कार किया था.

बुक फुल फॉर्म: निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट का टॉपिक था की बुक का फुल फॉर्म क्या होता है अब मेरा यह मानना है कि आपको इस पोस्ट में बुक की फुल फॉर्म क्या होती है इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा हमने इसी पोस्ट के दौरान आपको बुक के अन्य फुल फॉर्म भी बताए हैं.

हमने इस पोस्ट में बुक रिलेटेड आपको सारी जानकारी देने का प्रयास किया जिसमें से बुक क्या है बुक का अर्थ क्या होता है बुक का आविष्कार किसने किया है और भी बहुत कुछ इस पोस्ट में हमने शेयर किया फिर भी यदि हमारे से इस पोस्ट में कोई गलती हो गई हो या कोई जानकारी छूट गई हो तो उसके बारे में आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top