SDO Full Form In Hindi, एसडीओ का फुल फॉर्म क्या है

SDO Full Form In Hindi, एसडीओ का फुल फॉर्म क्या है


एसडीओ का फुल फॉर्म क्या है आपने इस शब्द को कई बार सुना होगा लेकिन आपको नहीं है पता कि इस शब्द का फुल फॉर्म क्या होता है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं SDO Full Form In Hindi क्या होता है.

आपके मन में SDO शब्द से रिलेटेड कई सवाल हो सकते हैं जिनके जवाब आप इस पोस्ट में जानना चाहते होंगे तो आज कि इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ SDO शब्द से रिलेटेड सारी जानकारियां बताने वाले हैं.

SDO शब्द से रिलेटेड सवाल
  1. SDO क्या है
  2. एसडीओ का फुल फॉर्म हिंदी में
  3. एसडीओ का हिंदी अर्थ
  4. SDO का मतलब क्या है
  5. SDO का क्या काम होता है
  6. एसडीओ अधिकारी वेतन
  7. एसडीओ और एसडीएम के बीच का अंतर
चलिए सबसे पहले आपको हम एसडीओ का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में जानकारी देते हैं उसके बाद हम एसडीओ शब्द से रिलेटेड अन्य जानकारियों पर बात करेंगे.

एसडीओ का फुल फॉर्म क्या है​

आपको इस पोस्ट में एसडीओ का फुल फॉर्म अच्छे से समझ में आए इसके लिए हम आपके साथ SDO Full Form In English और SDO Full Form In Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

SDO Full Form In English: Sub Divisional Officer

S – Sub

D – Divisional

O – Officer

SDO Full Form In Hindi: उप विभागीय अधिकारी

S – Sub (उप)

D – Divisional (विभागीय)

O – Officer (अधिकारी)

एसडीओ का पूरा नाम हिंदी में क्या है

राज्य सरकार में एसडीओ ऑफिसर का पद काफी अहम होता है जिसे हम हिंदी में उपविभागीय अधिकारी बोल सकते हैं जो राज्य सरकार के अधीन काम करता है.

एसडीओ का हिंदी अर्थ क्या है

इसका हिंदी में पुरा नाम सब डिविजनल ऑफीसर भी होता है जिसका हिंदी अर्थ होता है अनुविभागीय मुख्य अधिकारी.

एसडीओ ऑफीसर क्या होता है

देश के प्रत्येक राज्य के सभी जिलों में सरकारी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसडीओ ऑफिसर का पद होता है एसडीओ एक सरकारी पोस्ट होती है.

जो राज्य के प्रत्येक विभाग जैसे कि पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग में होती है देश के प्रत्येक जिले के मुख्य शहर में एसडीओ ऑफीसर को नियुक्त किया जाता है.

एक एसडीओ ऑफिसर उस राज्य की राज्य सरकार के अधीन कार्य करता है एसडीओ ऑफिसर का चयन और नियुक्ति राज्य सरकारों के द्वारा की जाती है.

SDO का क्या काम होता है

एक एसडीओ ऑफिसर अपने डिपार्टमेंट का सबसे बड़ा अधिकारी होता है उसके डिवीजन में आने वाले अन्य सभी छोटे अधिकारी अपने काम के लिए एक एसडीओ ऑफिसर के प्रति जवाबदेही होते हैं.

एसडीओ ऑफीसर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले विकास कार्यो पर नजर रखता है और अपने क्षेत्र के अंदर आने वाले तहसीलदारों और अधिकारियों की मदद करता है.

इसके अलावा एसडीओ ऑफीसर के पास यदि किसी अन्य अधिकारी के बारे में शिकायत आती है तो उसकी वह सुनवाई भी कर सकता है.

एसडीओ अधिकारी का वेतन कितना होता है

राज्य सरकार में एसडीओ अधिकारी का पद काफी अहम होता है इसीलिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें काफी सुविधाएं मिलती हैं और इसके साथ ही उन्हें 1 महीने का सैलरी 25,000 से लेकर 50,000 तक हो सकती है.

एसडीओ और एसडीएम के बीच का अंतर क्या है

आपने हमारा पिछला पोस्ट तो पढ़ा होगा तो आपको पता ही होगा कि एसडीएम क्या होþता है और आज की इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं एसडीओ क्या होता है अब आप जानना चाहते हैं कि इन दोनों ही सरकारी अधिकारियों के बीच में क्या अंतर है.

तो चलिए इसके बारे में हम आपको बता देते हैं कि इन दोनों ही सरकारी अधिकारियों के बीच में क्या अंतर है.
  • एसडीओ ऑफिसर को उप-अधिकारी कहा जाता है जबकि एसडीएम को उपविभागीय न्यायधीश कहा जाता है.
  • हर जिले और डिपार्टमेंट में एसडीओ ऑफीसर अलग-अलग हो सकते हैं जबकि एसडीएम ऑफिसर हर जिले में एक ही होता है.
  • एक एसडीओ ऑफीसर अपने डिपार्टमेंट की व्यवस्था की जिम्मेदारी रखता है जबकि एक एसडीएम ऑफिसर पूरे जिले की व्यवस्था की जिम्मेदारी रखता है.
  • राज्य सरकार में एसडीओ ऑफीसर की संख्या में एसडीएम ऑफिसर की संख्या कम होती है.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top