Top Mahakaal Ke Status Hindi || Mahakaal Status For Hindi || Mahakaal Shayari, Quotes

Top Mahakaal Ke Status Hindi || Mahakaal Status For Hindi || Mahakaal Shayari, Quotes


हैसियत मेरी छोटी है, पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है…!!

मिलावट है भोलेनाथ तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ…!!

जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे हुआ अनाथ…

हालात के साथ वो बदलते है, जो कमजोर होते है,
हम तो महाकाल के लाडले है, हालत ही बदल कर रख देते है…

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सबका पालनहार है,
सजा दे या माफ़ी महादेव, तू ही हमारी सरकार है…!!

महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70–80 लाख की Audi Car होगी,
और Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा…!!

गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती

क्या मांगू में तुमसे भोले, तुमने सब कुछ बक्सा है
मेरे हिस्से का उसको देदे, जो तेरे लिए तरसा है

तू फैन FUBG का
मैं दीवाना Shivji का

खौफ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया है महाकाल का।


तेरे दर पर आते – आते मेरे महाकाल
जिंदगी की शाम हो गई
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो ग

भरोसा रखना उस भोले महादेव पर
जो यहाँ तक लाया है वो आगे भी ले जायेगा

हालात के साथ वो बदलते है
जो कमजोर होते है
हम तो महाकाल के लाडले है
हालत ही बदल कर रख देते है

भटक-भटक ये जग हारा
संकट में दिया ना कोई साथ
सुलझ गई हर एक समस्या
महाकाल ने जब पकड़ा हाथ
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
210
नवीनतम सदस्य
mirag
Back
Top