पैथोलाॅजी / खुन जाँच पर सुंदर शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज

पैथोलाॅजी / खुन जाँच पर सुंदर शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज


पैथलाॅजी पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Pathology / Pathological / Pathologists / Lab Technician In Hindi :-​

थाम कर तेरे हाथों को,
Patho Pharma पास होने की चाहत है मुझे …!

मैं आशिक Pathology सा, तू Entomo सी प्यारी है,
आ मिलके दोनों दूर करें, जो इश्क़ को लगी बीमारी है।

तुम मुझे खून दो…
तुम मुझे खून दो…
,
.
.
.
मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा…!!
‘राॅयल पैथोलॉजी’
😍😀😂😊😜

दिन,रात,महीनों को एक कर देती है,
परिश्रम और त्याग की ये हर सीमा लांघती है,
ये “MEDICAL” है साहब,
बहुत कुछ ही नहीं, सब कुछ मांगती है!👨‍⚕️

सांता लेबोरेटरी गया और बोला – “साहब मदद चाहिये करोगे क्या ?”
साहब – हा बोलिये
सांता ने अपनी जेब से छोटी-सी बोटल निकाली और चम्मच भर कर साहब को चखाया, और पूछा – मीठी है क्या
साहब – नहीं तो
सांता – बस यही पता करना था ।
डॉक्टर ने कहा था कि, युरिन टेस्ट करवाओं, कही शुगर तो नहीं है…

पैथलाॅजी पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | Shayari Status Quotes & Poem On Pathology / Pathological / Pathologists / Lab Technician In Hindi :-​

जुनून ए मेडिकल कुछ यू सरेआम होता हैं माही,
हमें पता भी नहीं होता कब सुबह और कब शाम होता हैं।

अंजाम की फिक्र तो कायरों को होती हैं,
हम तो Lab Technician वाले हैं जहां Risk होती हैं वहाँ हमारा Entry Fix होती हैं।

किसी ने बड़े कमाल की बात कही हैं – चलान का मकसद अगर जान बचाना ही हैं गुटका दारू के भाव 500 गुना बढाओ और दवाइयों के दाम 50 गुना घटाओ तब ज्यादा जाने बचेगी।
सहमत हैं तो आगे शेयर करे।

जिन बिमारीयों का नाम सुनकर लोगों की रूह तक कांप जाती हैं, उनकी मैं जांच करता हूँ – Lab Technician.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,675
सदस्य
211
नवीनतम सदस्य
Irshad aAnsari
Back
Top