Types of Tense in Hindi | काल के कितने प्रकार होते है – English Grammar

नमस्कार, हम इस पोस्ट में देखेंगे की Types of Tense in Hindi, काल के कितने प्रकार होते है. इसके बारे में जानकारी लेने वाले है. यह Article आप पूरा पढ़े.

आपने सुना होगा कि काल तीन प्रकार का होता है. लेकिन यह जानकारी सुननेसेही मिलेगी ऐसा नहीं है, कोई भी जानता है कि केवल तीन प्रकार का Tense (काल) होते है. वह कोनसे है.

चलिए देखते है,

Types of Tense – Tense (काल) के प्रकार

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूत काल)
  3. Future Tense (भविष्य काल)
मैं आपको हिंदी के 2 वाक्य बता रहा हूं. आपको उन वाक् यों का काल जानना हैं. लेकिन सिर्फ वाक्य वर्तमान या भविष्य इतना देखना है.

वाक्य देखें,
  1. मैं अँग्रेजी पढ़ता हूँ.
  2. मैं अंग्रेजी पढ़ा रहा हूं.
आपको इस वाक्य का काल समझने में बिल्कुल देरी नहीं होंगी. यह 2 वाक्य वर्तमान काल के है. आप को ध्यान में यह लेना है कि इस 2 वाक्य में क्रिया एक समान ही है. जैसे कि दूसरे वाक्य में चालू (वर्तमान) क्रिया है लेकिन पहले वाक्य में चालू क्रिया नहीं दिखते हैं.

अभी हमको समझ में आता है कि एक काल समय में एक ही प्रकार की क्रिया हो सकती है. नहीं तो एक ही काल में अलग-अलग प्रकार की क्रिया हो सकते हैं और होते हैं. इसीलिए 3 मुख्य काल के प्रकार है. हर एक काल के चार उपप्रकार है.

Tense (काल) के उपप्रकार

  1. Indefinite Tense (सामान्‍य काल)
  2. Continuous Tense (अपूर्ण काल)
  3. Perfect Tense (पूर्ण काल)
  4. Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक काल)
अपने ऊपर पढ़ा की काल के चार उपप्रकार होते हैं. इसका मतलब वर्तमान काल के चार, भूत काल के चार, और भविष्य काल के चार प्रकार होते है ऐसा अर्थ होता है.

आपको यह तो समझ में आया होगा की हर एक काल के चार उपप्रकार है. यह विस्तार से हम निचे समझेंगे.

चलिए देखते है,

Present Tense (वर्तमान काल) के चार प्रकार

वर्तमान काल में यह सिद्ध होता है की क्रिया चालू स्थिति में है इसका इसका मतलब क्रिया चालू है इसे Present Tense (वर्तमान काल) कहते है.

Present Indefinite Tense (सामान्‍य वर्तमान काल)

Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)

Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)

Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक वर्तमान काल)

Past Tense (भूत काल) के चार प्रकार

भूत काल में जो घटना हो चुकी है, यानि की बिते हुए कल को Past Tense (भूत काल) कहते है.

Past Indefinite Tense (सामान्‍य भूतकाल)

Past Continuous Tense (अपूर्ण भूतकाल)

Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)

Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक भूतकाल)

Future Tense (भविष्‍य काल) के चार प्रकार

भविष्‍य काल में जो भी घटना होनी वाली है, जिसका वर्तमान काल से कुछ संबंध नहीं है उसे Future Tense (भविष्‍य काल) कहते है.

Future Indefinite Tense (सामान्‍य भविष्‍य काल)

Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्‍य काल)

Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्‍य काल)

Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्‍कालिक भविष्‍य काल)

Conclusion

हमने इस पोस्ट में देखा की Types of tense in Hindi, और हर एक काल के चार उपप्रकार होते है. हम आशा करते है की यह Article आपको समझ में आया होगा. Post अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना.

Right Side या निचे, एक Subscription Box दिखाई देगा, वहा Email ID डालकर Subscribe करे और Subscribe करने के बाद Gmail Open करे और Mail को Conform करे,
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top