Simple Present Tense in Hindi | सामान्य वर्तमान काल – English Grammar

नमस्कार, Simple Present Tense in Hindi, इस पोस्ट में हम देखेंगे की सामान्य वर्तमान काल जिसे Simple Present Tense कहा जाता है. यह Article आप पूरा पढ़ें इसके कारण आपको सभी जानकारी पूरे डिटेल में मिल सके.

चलिए देखते हैं,

सामान्य वर्तमान काल के वाक्य आपको बात करने के लिए इस्तेमाल होने वाले हैं. Therefore काल के वाक्य कैसे होते हैं, इस वाक्यों को इंग्लिश में किस तरह बोलते हैं यह हम अभी देखेंगे.

सबसे पहले इस काल का उपयोग हम ध्यान में लेंगे, उपयोग समझने के लिए नीचे हिंदी के वाक्य देखेंगे वाक्य में क्रिया किस प्रकार की है यह ध्यान दें. क्रिया के कारण काल का उपयोग समझने वाला है.
  1. सूरज पूरब में उगता है.
  2. रमेश अमेरिका में रहता है.
  3. हरि झूठ बोलते हैं.
  4. वह सुबह जल्दी उठता है.
  5. वे दिन में 16 घंटे काम करते हैं.
  6. कुत्ते भौंकते है.
ऊपर दिए गए वाक्य में से किसी भी वाक्य में क्रिया चालू दिखती नहीं ये सामान्य क्रियाएं हैं. सूर्य का पूर्व में उगम सर्वसामान्य सत्य है. झूठ बोलना हरी की आदत है. और रमेश का अमेरिका में रहना हमेशा का है.

So, Simple Present Tense का सामान्य उपयोग आप के ध्यान में आया. इसे फिर से पढ़ो.

Simple Present Tense क्या है

सामान्य वर्तमान काल का उपयोग सामान्य सत्य, किसी की (वर्तमान काल) आदत, या कभी होने वाली क्रिया को व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इसे ही Simple Present Tense कहते है.

एक हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में सटीक बनाने के लिए, एक हिंदी वाक्य के काल को ठीक से जानना आवश्यक है. लेकिन यह Present, Past या Future को जानने के लिए पर्याप्त नहीं है. क्योंकि हम जानते हैं कि वर्तमान चार है, भुत चार है, और भविष्य चार है. और इन बारह अवधियों की 12 अलग-अलग रचनाएँ हैं.

इसलिए आपको वाक्य के सही काल की पहचान करनी होगी. सही काल जानने के बाद आप सही रचना का उपयोग करके सही वाक्य बना सकते हैं.

उदाहरण के लिए,

यदि आप जानते हैं कि एक वाक्य वर्तमान काल का है, तो वर्तमान काल की चार रचनाएँ हैं. लेकिन वाकय Present Continuous (अपूर्ण वर्तमान) काल का है. यह समझ में आगया तो Present Continuous की रचना का उपयोग करके वाक्य बना सकते हैं.

अगर आपको यह सवाल पड़ता है की काल समझने, रचना देखकर हिंदी वाकय इंग्लिश में करने तक सामने वाला इंसान रखेगा क्या? तो यह एक उचित प्रश्न है. इस Question का Answer आगे आपको मिलेगा.

अभी सिर्फ यह ध्यान दे की यह शुरुवाती के दिन है. इसीलिए काल समजके वाक्य बनवणे की गरज है.

वाक्य का काल कैसे पहचाने

काल को समझना बहुत आसान है. किसीभी वाक्य को पढ़ने के बाद वाक्य की क्रिया देखकर वाक्य का काल पहचान सकते है. परंतु ज्यादा तर वाक्योंका काल पूरा वाक्य नहीं पढ़के भी काल को पहचान सकते है.

सिर्फ वाक्य के (क्रियापद) Last में देखकर वाकय का काल पहचान सकते है. ऊपर दिए गए Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल) के वाक्य को फिर से देखेंगे. आप सिर्फ हर एक वाक्य के Last को ध्यान से देखे.

वह सुबह जल्दी उठता है, सूरज पूरब में उगता है, कुत्ते भौंकते है, वाक्य के Last में है दिखाई देता है. इसके बाद किसीभी वाक्य के Last में है दिखने के बाद उस वाक्य का काल पहचान सकते है Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल).

लेकिन हर बार सामान्य वर्तमान काल के वाक्य के Last में है यही अक्षर नहीं होगा. कभी ता,ते यह भी हो सकता है.

फिर से देखे,

Simple Present Tense की पहचान कैसे करे

हिंदी वाक्य के (क्रियापदा के) Last में ता है, ती है, ते हैंं, ता हूँ, ती हूँ, ते इसमेसे कोणसभी अक्षर होने के बाद वह वाक्य Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल)में आता है.

लेकिन कुछ वाक्यको के Last में ता, ते, है, अक्षर नहीं है तो भी वह वाक्य Simple Present Tense की हो सकती है. यह हम आगे देखंगे.

अभी इतना समझ मे आया है तो सामान्य वर्तमान काल के वाक्य को पहचानने के लिए कठिन नहीं है. वाक्य Simple Present Tense का है यह निच्छित होगा है तो वह वाक्य इंग्लिश में करने लिए आगे की रचना Use करते है.

कर्ता + क्रियापद का पहिला रूप (s) + ……..

That is Mean,


वाक्य की शुरुवात कर्ता से होगा. वाक्य में कोनसा Word कर्ता है यह पहचानना कठिन नहीं होता है. कर्ता यानि की करनेवाला – वाक्य में क्रिया करने वाला कर्ता होगा. में, तू, वह, वे, राम, शाम, हरी, मोहन …….. ऐसे Word यानि की कर्ता.

कर्ता के बाद क्रियापद का पहला रूप आता है. जरूरत पड़ने पर इस पहले रूप को ‘s’ लगता है. ‘s’ कब लगता है यह आगे देखंगे. और वाक्य में जो भी रहता है क्रियापद के बाद आता है.

क्रियापद के रूप के बारे मे​

इंग्लिश में काल के और गरज अनुसार क्रियापद का सही रूप का इस्तमाल करना पड़ता है. जैसे की हिंदी में जाना यह क्रियापद है तो वाक्य English में करते समय हमेशा Go यही क्रियापद आएगा ऐसा नहीं है. कभी go आएगा या कभी went आएगा, कभी gone या फिर going आता है.

इंग्लिश के वाक्य में क्रियापद के योग्य रूप का उपयोग नहीं हुआ तो वाक्य का अर्थ बदलेगा या फिर वाक्य गलत होगा.

Simple Present Tense की शुरुआत से उपयोग, पहचान और रचना देखि है. यहाँ अंग्रेजी में कुछ सामान्य वर्तमान काल वाक्य दिए गए हैं. आप इसका अभ्यास करे.

Simple Present Tense के Example

  1. मैं जाता हूँ. I go.
  2. मैं वह जाता हू. I go there.
  3. मैं रोजाना 10 घंटे काम करता हूं. I work 10 hours every day.
  4. वे सारा दिन काम करते हैं. They work all day.
  5. आप इस ड्रेस में बहुत अच्छी लग रही हैं. You look great in this dress.
ऊपर दिए गए सभी वाक्य कर्ता + क्रियापद का पहिला रूप (s) + …….. इस रचने के अनुसार दिए गए है.

लेकिन उपरके किसीभी वाक्य में क्रियापद को ‘s’ लगा हुआ नहीं है.
  1. वह यहां आता है. He comes here.
  2. वह खुश नज़र आता है. He looks happy.
  3. वह संयुक्त राज्य अमेरिका में रहता है. He lives in the United States.
  4. सूरज पूरब में उगता है. The sun rises in the east.
ऊपर के सभी वाक्य में ‘s’ लगा है. क्रियापद ‘को ‘s’ कब लगता है.

चलिए देखते है,

Simple Present Tense में क्रियापद को ‘s’ कब लगता है

क्रियापद को ‘s’ कब लगता है और कब नहीं लगता यह बहुत आसान है. जब कर्ता विलक्षण (Singular) होता है तब ‘s’ लगता है.

जैसे की,
  1. वह आता है. He comes.
  2. वह खेलता है. He plays.
  3. वह हँसता है. He laughs.
और कर्ता बहुवचन (Plural) है तो ‘s’ नहीं लगता है.

जैसे की,
  1. वे आते हैं. They come.
  2. वे खेलते हैं. They play.
  3. वे हँसते हैं. They laugh.
अपवाद : I और You विलक्षण (Singular) होते है लेकिन क्रियापद को ‘s’ नहीं लगता है.

जैसे की,
  1. मैं हंसता हूं. I laugh.
  2. मैं खेलता हूं. I play.
  3. आप आते हैं. You come.
  4. आप हंसते हैं. You laugh.
  5. आप खेलते हैं. You play.
लेकिन और कुछ स्पेलिंग जिसे आप ध्यान में रखे. क्रियापद को ‘s’ लगाने से पाहिले अगर क्रियापद के Last में o, s, x, sh, और ch होता है तो ‘s’ के बजाय ‘es’ लगते है.

जैसे की,

go – goes

tax – taxes

watch – watches

pass – passes

wash – washes

teach – teaches

क्रियापद के Last में ‘y’ होता है तो ‘y’ का ‘i’ करके ‘es’ लगाते है.

जैसे की,

try – tries

study – studies

लेकिन ‘y’ के पाहिले Vowel होता है तो ‘y’ का ‘i’ नहीं होता है. सिर्फ ‘s’ लगता है.

जैसे की,

play – plays

obey – obeys

निचे कुछ उदहारण दिए गए है आप अध्ययन करे और Simple Present Tense (सामान्य वर्तमान काल) के ज्यादा से ज्यादा वाक्योंकि Practice करे.
  1. कुत्ते भौंकते हैं. Dogs bark.
  2. कुत्ता भौंकता है. The dog barks.
  3. सूरज चमकता है. The sun shines.
  4. तारे चमकते हैं. The Stars Twinkle.
  5. मुझे ऐसा लगता है. I think so.
  6. मैं झूठ बोलता हूं. I lie.

Conclusion

हमने इस पोस्ट में देखा की Simple Present Tense in Hindi, सामान्य वर्तमान काल के बारे पुरे Details से जानकारी ली. हम आशा करते है की यह Article आपको समझ में आया होगा. Post अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना.

Right Side या निचे, एक Subscription Box दिखाई देगा, वहा Email ID डालकर Subscribe करे और Subscribe करने के बाद Gmail Open करे और Mail को Conform करे,

जिससे यह होगा की इस Site की आने वाले सभी Post के नोटिफिकेशन तुरंत आपको Email द्वारा भेज सके.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top