ANM Full Form In Hindi, एएनएम का फुल फॉर्म क्या है

ANM Full Form In Hindi, एएनएम का फुल फॉर्म क्या है


आप जानते हैं एएनएम का फुल फॉर्म क्या है आपको पता है ए एन एम क्या है आपने कभी यह जानने का प्रयास किया है कि एएनएम कोर्स को लड़कियां क्यों करती हैं.

यदि आपके पास एएनएम संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं आज की इस पोस्ट में हम ANM संबंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले हैं.

आप अपनी पढ़ाई के बाद मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो आपको एएनएम नर्सिंग में करियर बना कर अच्छी कमाई कर सकते हैं आपको अभी बिल्कुल भी एएनएम नर्सिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं है.

तो आपको हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में हमने एएनएम नर्सिंग के बारे में विस्तार से बात की है.

खासकर जो लड़कियां अपनी पढ़ाई के बाद मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रही हैं और मेडिकल लाइन में एएनएम नर्सिंग कोर्स करके अच्छी कमाई करना चाहती है.

तो फिर आपको सबसे पहले तो ANM Full Form In Hindi क्या है यह जानना चाहिए उसके बाद आपको ANM Kya Hai यह भी जान लेना चाहिए.

आपको इस पोस्ट में हम एएनएम संबंधित सारी जानकारी विस्तार के साथ बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले तो हम जानेंगे ANM Full Form In Hindi क्या है.

एएनएम का फुल फॉर्म क्या है​

आप बेहतर तरीके से एएनएम फुल फॉर्म समझ पाए इसके लिए आपको हम ANM Full Form In English और उसके बाद आपको ANM Full Form In Hindi दोनों डिटेल के साथ बताने वाले हैं.

ANM Full Form In English: Auxiliary Nurse Midwifery

A – Auxiliary

N – Nurse

M – Midwifery

ANM Full Form In Hindi: सहायक नर्स दाई

A – Auxiliary (सहायक)

N – Nurse (नर्स)

M – Midwifery (दाई – दाई का काम)

सहायक नर्स दाई (एएनएम) का अर्थ क्या है

आप नहीं जानते हैं Auxiliary Nurse Midwifery Meaning In Hindi क्या है तो चलिए हम आपको बता देते हैं इसका अर्थ होता है ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला जिसे हम नर्स भी बुला सकते हैं हालांकि यह नर्स की एक सहायक होती है जो गांव में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य का आकलन करती है.

ए एन एम का पूरा नाम हिंदी में क्या है

अभी तक आपने इस पोस्ट में एएनएम फुल फॉर्म क्या होता है यह जान लिया है और इसके साथ ही एएनएम का अर्थ क्या होता है इस पर भी हमने बात कर ली है अब हम बात करने वाले हैं ए एन एम का पूरा नाम हिंदी में क्या है हालांकि ज्यादातर लोगों को एएनएम का हिंदी नाम पता होता है लेकिन जिन्हें पता नहीं है उनके लिए हम बता देना चाहते हैं ए एन एम का पूरा नाम क्या है.

ए एन एम का पूरा नाम होता है ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफरी जिसे हम हिंदी में सहायक नर्स मिडवाइफरी कहते है जो आमतौर पर नर्स की सहायक होती है.

ए एन एम क्या है

ज्यादातर के मन में यह सवाल जरूर होगा कि ए एन एम क्या है और इसका काम क्या होता है तो चलिए हम आपको सरल भाषा में बता देते हैं एएनएम नर्स की सहायक होती है जिसका का काम ग्रामीण इलाकों में बच्चों के स्वास्थ्य का आकलन करना होता है.

जिसे हम गांव में संयोजक महिला भी कह सकते हैं जो आमतौर पर नर्स के नीचे की पोस्ट पर होती है और किसी भी गांव में नर्स के नीचे काम करती है जो गांव में चल रहे स्वास्थ्य अभियान में सुचारू रूप से काम करती है.

ए एन एम के कार्य क्या है

जैसा कि आपको हमने बताया कि एएनएम जो होती है वह नर्स के नीचे की पोस्ट पर होती है और उसके दिशा-निर्देशों पर काम करती है अब चलिए हम आपको बता देते हैं कि किसी भी गांव में एएनएम का क्या काम होता है.

एएनएम का कार्य

1.
5 वर्ष के नीचे बच्चों का टीकाकरण करना

2. मां बनने वाली औरतों का टीकाकरण करना

3. गांव में स्वास्थ्य की देखरेख करना

4. समय-समय पर गांव में जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेना

5. सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले स्वास्थ्य अभियान का प्रचार करना

ए एन एम कोर्स क्या है

अब आपको ANM Full Form In Nursing का पता चल चुका होगा इसके साथ ही ए एन एम के कार्य क्या है वह भी पता चले चुका होगा अब सवाल आता है कि एएनएम कोर्स क्या है तो चलिए इस पर हम डिटेल के साथ बात कर लेते हैं.

एएनएम कोर्स करने के लिए योग्यता

आप एएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आप दसवीं में 45 प्रतिशत अंक के साथ पास होने चाहिए

एएनएम कोर्स करने के लिए आयु सीमा

नर्सिंग कोर्स करने के लिए 17 वर्ष से 35 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है और इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए कुछ छूट प्रदान की गई है.

एएनएम कोर्स करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया

आप एएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आपको एक विशेष परीक्षा देनी पड़ेगी और इस परीक्षा में अंक का कटऑफ किया जाता है और इसी कट ऑफ को प्राप्त करने वाले छात्र को प्रवेश दिया जाता है आप तौर पर एएनएम कोर्स प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से अलग होती है.

एएनएम कोर्स करने की फीस कितनी है

यह सवाल काफी जरूरी है और जो एएनएम कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि एएनएम कोर्स करने की कितनी फीस होती है तो चलिए हम आपको बता देते हैं एएनएम कोर्स करने के लिए सरकार और प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग फीस है.

आपको हम बता देना चाहते हैं एएनएम कोर्स करने की फीस जो शुरू होती है वह है दस हजार से और अधिक से अधिक पांच लाख तक होती है.

एएनएम कोर्स की अवधि कितनी होती है

आप ए एन एम कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस कोर्स को करने के लिए कितनी अवधि होती है तो चलिए हम आपको बता देते हैं एएनएम कोर्स करने के लिए 2 वर्ष की अवधि होती है और हर वर्ष इसकी परीक्षा ली जाती है.

एएनएम कोर्स करने के बाद नौकरी के अवसर

आप कोई भी कोर्स करें और कोर्स करने के बाद आपको कौन सी नौकरी मिलेगी वह पता ना हो तो फिर कोर्स करने का फायदा क्या तो चलिए हम आपको एएनएम कोर्स करने के बाद आपको कौन सी नौकरी मिल सकती है उसके बारे में बता देते हैं.

1. सरकारी अस्पताल

2. प्राइवेट अस्पताल

3. सामुदिक स्वास्थकेंद्र

4. ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र

5. नर्सिंग होम

एएनएम की सैलरी कितनी होती है

आप एएनएम कोर्स करने के बाद आपको कहीं काम मिलता है तो वहां पर इसकी अलग-अलग सैलरी हो सकती है अब आपको ऊपर जो हमने बताया है वहां पर आप एएनएम कोर्स करने के बाद काम कर सकते हैं अब इसमें से आप कहां पर काम करते हैं इस पर आपकी सैलरी निर्भर करती है.

आमतौर पर किसी भी एएनएम की सैलरी 10,000 से शुरू होती है और फिर बाद में जब उसका काम अच्छा हो तो उसकी सैलरी 25,000 से 30,000 तक भी हो सकती है.

एएनएम फुल फॉर्म: निष्कर्ष

आज की इस पोस्ट में हमने बात की है एएनएम का फुल फॉर्म क्या है इसके साथ ही हमने यह जाना की एएनएम क्या है हमने इस पोस्ट में एएनएम संबंधित सारी जानकारी विस्तार के साथ बताने का प्रयास किया है फिर भी यदि कोई जानकारी गलत दी गई हो तो उसके बारे में आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा तो आपको ANM Full Form In Hindi क्या है इस सवाल का जवाब मिल चुका होगा और इसके साथ ही आपको एएनएम कोर्स क्या है इस सवाल का जवाब भी मिल चुका होगा फिर भी यदि हमारे से कोई जानकारी छूट गई हो तो उसके बारे में आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

अब इस पोस्ट के आखिरी हिस्से में आपको सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आज की हमारी जो पोस्ट थी एएनएम का फुल फॉर्म क्या है यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में आप अपने विचार कमेंट में जरूर शेयर करें.
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top