राजस्थान के सम्भाग और जिले याद करने की बेस्ट ट्रिक्स

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हु आप सभी अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके शेयर करने वाले Rajsthan Gk के कुछ ऐसे ट्रिक्स जो आपके लिए बहुत काम आने वाले है दोस्तों इस पोस्ट हम आपको बतायेंगे की आप rajsthan के सभी जिलो को संभाग के हिसाब से कैसे याद रख सकते है क्युकी ऐसे अगर हम हर सम्भाग के जिलो को याद करते है तो बहुत जल्द ही भूल जाते है और हमेशा कुछ ना कुछ दिक्कत आती है जिससे हम कम्पटीशन एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न को पढ़ कर कंफ्यूज हो जाते है और गलत आप्शन का चुनाव कर बैठते है जिसके कारण हमे बाद में बहुत पछताना पड़ता है तो चलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट के टॉपिक की और बढ़ते है

राजस्थान की सामान्य जानकारी​

-राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा राज्य है

-राजस्थान में 33 जिले और 7 संभाग है

-राजस्थान का देश में बाजरा उत्पादन में प्रथम स्थान है

-राजस्थान की राजधानी जयपुर में है

-राजस्थान का उच्च न्यायालय जोधपुर में है जिसकी खंडपीठ जयपुर में है

-राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी है और राज्य पुष्प रोहिंडा है


-राजस्थान का राज्य पशु- ऊट और चिंकारा है

-राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है और सबसे छोटा धोलपुर है

-क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा सम्भाग जोधपुर है और छोटा भरतपुर है

राजस्थान के संभाग और उनमे आने वाले जिले

1. कोटा सम्भाग– इस सम्भाग में राजस्थान के चार जिले आते है- कोटा ,बारा ,झालावाड़ और बूंदी

ट्रिक्स- बाबु झा कोटा

बा- बारा

बू- बूंदी

झा- झालावाड़

कोटा- कोटा

2. अजमेर संभाग– इस सम्भाग में राजस्थान के चार जिले आते है- अजमेर ,भिलवाड़ा ,नागोर और टोंक

ट्रिक्स- ना भिटो अजमेर

ना- नागौर

भी- भिलवाड़ा

टो-टोंक

अजमेर- अजमेर

3. भरतपुर– इस सम्भाग में राजस्थान के चार जिले आते है- भरतपुर ,धोलपुर ,करोली और सवाईमाधोपुर

ट्रिक्स- भर धो करो से झोली

भर- भरतपुर

धो- धोलपुर

करो- करोली

से- सवाई माधोपुर

4. बीकानेर– राजस्थान के इस सम्भाग में चार जिले आते है- बीकानेर ,गंगानगर ,चुरू ,हनुमानगढ़

ट्रिक्स- बिग चूहा

बि- बीकानेर

ग- गंगानगर

चु- चुरू

हा- हनुमानगढ़

5. जयपुर– राजस्थान के इस सम्भाग में पांच जिले आते है- जयपुर ,दोसा,झुंझुन ,सीकर और अलवर

ट्रिक्स- जयपुर दौसा झुअलसी

जयपुर-जयपुर

दौसा- दौसा

झु- झुंझुन

अल- अलवर

सी-सीकर

6. उदयपुर – राजस्थान के इस सम्भाग में 6 जिले आते है-प्रतापगढ़ ,राजसमन्द,उद्यपुर,चितोड़,डूंगरपुर,बाँसवाड़ा

ट्रिक्स- राउ प्रचि डूबा

रा-राजसमन्द

उ- उद्यपुर

प्र- प्रतापगढ़

चि- चितोड़

डू- डूंगरपुर

बा- बाँसवाड़ा

7. जोधपुर- राजस्थान के इस सम्भाग में 6 जिले आते है – जोधपुर ,सिरोही ,पाली ,बाड़मेर ,जैसलमेर और जालोर

ट्रिक्स- जो सिपा बाजे जा

जो- जोधपुर

सि- सिरोही

बा- बाड़मेर

जे- जैसलमेर

जा- जालोर

 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top