उज्जैन जिला मध्य प्रदेश के जिलों में एक जिला है, उज्जैन जिला, उज्जैन मंडल के अंतर्गत आता है और इसका मुख्यालय उज्जैन में है, जिले में 5 उपमंडल है, 7 तहसील है और 6 खंड यानि की ब्लॉक है, 7 विधान सभा क्षेत्र जो की उज्जैन लोकसभा के अंतर्गत आती है, 1109 ग्राम है और 611 ग्राम पंचायते भी है ।
उज्जैन जिले का क्षेत्रफल 6091 वर्ग किलोमीटर है, और २०११ की जनगणना के अनुसार उज्जैन की जनसँख्या 1986597 और जनसँख्या घनत्व 330/km2 व्यक्ति [प्रति वर्ग किलोमीटर] है, उज्जैन की साक्षरता 73.55% है, महिला पुरुष अनुपात यहाँ पर 954 महिलाये प्रति १००० पुरुषो पर है, जिले की जनसँख्या विकासदर २००१ से २०११ के बीच 16.11 % रहा है।
उज्जैन जिला भारत के राज्यो में एकदम मध्य में स्थित मध्य प्रदेश राज्य में है, उज्जैन जिला मध्य प्रदेश के पश्चिम की तरफ अंदर की तरफ स्थित एक जिला है, उज्जैन 23.17° उत्तर 75.79° पूर्व के बीच स्थित है, उज्जैन की समुद्रतल से ऊंचाई ५५९ मीटर है, उज्जैन भोपाल से 220 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की तरफ राजकीय राजमार्ग 18 पर है और देश की राजधानी दिल्ली से 847 किलोमीटर दक्षिण की तरफ राष्ट्रिय राजमार्ग 48 पर है।
उज्जैन जिले का इतिहास काफी भव्य और विद्धुता पूर्ण रहा है, उज्जैन का इतिहास कायथा सभ्यता के काल से जुड़ा हुआ है, जो की २००० ईसा पूर्व में थे, इतिहासकारो के मतानुशार उज्जैन एक बार लोह युग में ध्वस्त हो चुकी थी, इसके बाद ये पुनर्जीवित हुयी जब इसे अवन्ति राज्य की राजधानी बनाया गया था , और धीरे धीरे उज्जैन का उथ्थान मालवा भूखंड के अंदर राजनयिक, वयवसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में होने लगा था
वास्तविक उज्जैन क्षिप्रा नदी के किनारे बने हुए ग्रह कालिका पर्वत श्रंखला के आस पास था जो की वर्तमान समय में उज्जैन का एक उपनगर है, मौर्या काल में उज्जैन का महत्त्व और ज्यादा बढ़ गया था क्युकी बिन्दुसार ने उज्जैन पर विजय प्राप्त करके इसे मगध साम्राज्य में मिला लिया था, इसलिए सिक्को की धालयी, टेराकोटा रिंग इत्यादि काम यहाँ पर होते थे।
उज्जैन पर कई राजवंशो ने राज किया था जिनमे से शुंग, पश्चिमी सत्रपस, सातवाहन, गुप्त और परमार राजवंश प्रमुख है परन्तु १८वी शताब्दी में उज्जैन सिंधिया जो की मराठा थे उसकी [राणोजी सिंधीआ] कुछ समय के लिए राजधानी बनी परन्तु उसके बाद के लोग अपनी राजधानी ग्वालियर ले आये क्युकी होल्कर लोगो ने १८ जुलाई १८०१ को सिंधिया लोगो को हरा दिया था।
उज्जैन अंग्रेजो के समय में भी रियासत का रूप नहीं ले पायी थी क्युकी यहाँ पर कोई उत्तराधिकारी नहीं थे इसलिए ये महज एक व्यापारिक और धार्मिक शहर ही बना रहा, जब मध्य भारत का गठन हुआ तो अपने प्राकृतिक करने से इसे मध्य भारत में जोड़ा गया परन्तु जब १९५९ में मध्य प्रदेश बना तो इसे एक जिले के रूप में मध्य प्रदेश में जोड़ दिया गया था।
महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इस मंदिर में भगवान शिव दक्षिणमुखी होने के कारण इसकी अत्यन्त पुण्यदायी महत्ता है, यहाँ पर मंगल नाथ जी का मंदिर है जहा पर उज्जैन में मंगलनाथ पूजा होती है, जबकि महाकालेश्वर उज्जैन में कालसर्प दोष निवारण पूजा होती है, वैसे तो उज्जैन नगरी में बहुत से विद्वान पंडित है जिनसे आप संपर्क कर सकते है, फिर भी पंडित रमाकांत जी से संपर्क अवश्य करें।
बेशक मुस्कुराइए की आप उज्जैन में हैं।
उज्जैन अब बड़ा शहर हो गया हैं,
यहाँ का तहजीब और अदब खो गया हैं।
बड़ी मुश्किल से आते हैं समझ में उज्जैन वाले
दिलों में फ़ासले लब पर मगर आदाब रहता है
बड़े तहजीब से उस उज्जैन की
लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था,
उसे भी यकीन नहीं हुआ
जब मैंने उसे छोड़ा था।
पूरी दुनिया में मशहूर हैं,
उज्जैन के जवाब और सवाल।
दो शहर थे ये अपने दोनों तबाह निकले।
नए मिज़ाज के शहरों में जी नहीं लगता
पुराने वक़्तों का फिर से मैं उज्जैन हो जाऊँ
अरे मियां होगी दिल्ली दिल वालों की,
हमारे ‘उज्जैन’ में इश्क़ की तालीम दी जाती है।
अधूरा किस्सा लिख कर पन्ने मोड़ आया हूँ।
खुद का एक टुकड़ा उज्जैन जिला छोड़ आया हूँ।
हम उज्जैन के है जनाब,
तहज़ीब के साथ साथ नवाबी भी जानते हैं।
हमसे पूछो हमने इसे बहुत करीब से जाना है
जितनी प्यारी बोली है उतना ही कड़क स्वभाव है
मुस्कुराइए आप उज्जैन में हैं,
यही हमारे स्वागत करने का अंदाज है।
धीरे धीरे हम तुम्हे अपनी मोहब्बत दिखाएंगे।
मिलना कभी हमसे, तुम्हे हम अपना उज्जैन जिला घुमाएंगे।।
#mp-13
मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ…।
बस तेरे, एक नाम बस के दीदार से, उज्जैन जिला हो जाऊ…।।
#उज्जैन_जिला_जहां_मै_विचरता_हूं
अब गाँव को नहीं जा पाता हूं ‘राॅयल’
कि मेरे उज्जैन में अब शहर आ गया हैं।
– अमन सिंह
कहाँ ढूंढेंगे इस उज्जैन में मेरे कातिल को,
एक काम कीजिए, ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए।
उन्हीं का हाथ है मुझको बुरा बनाने में।
इस उज्जैन में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,
जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है।
तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह,
अपनी शहर का सिकंदर भी तो हो सकता हैं।
कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती हैं,
उज्जैन वालों का तो इतिहास लिखा जाता हैं।
यहां सब मिलता हैं,
सिवाय नफरत के।
my city ujjain.
मगर जीना कर्मभूमि ने सिखाया है।
किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो उज्जैन जिला हैं।
हमें शौक नही दुबई अमेरिका घुमने का
हम तो उज्जैन जिला के दीवाने हैं।
बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
बस उज्जैन से शुरू और उज्जैन पर ही खत्म।
जरूरी नइखे कि आज जेल होई काल्ह बेल होई
इ उज्जैन जिला हऽ ऐ बाबू एनकाउंटर भी होई और पोस्टमार्टम भी हो जाई

उज्जैन से हैं..,
तो चर्चे हर जगह होंगे ही..।
उज्जैन वाले हैं ना जनाब,
इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं,
लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगें,
उस दिन औकात दिखा देंगे।
#उज्जैन जिला
सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं उज्जैन,
यारों के लिए यार हैं उज्जैन,
दुश्मनों के लिए तुफान हैं उज्जैन,
इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं उज्जैन।
इंकलाबी हमीं से हैं,
इंकलाब हम लायेंगे,
किसी भी कीमत पर,
स्वच्छ इसे बनायेंगे।
उज्जैन जिला
अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,
तो पटना भी लाजवाब हैं।
अगर वैशाली, छपरा नवाब हैं,
तो जिला उज्जैन भी सबका बाप हैं।
वो देख वहाँ से शुरू होता हैं उज्जैन जिला
भुल कर भी अकड मत दिखाना बहुत मारते हैं।
हसरते बनारस,
बसरते गोरखपुर,
सुरमयी है देवरिया,
और कातिलाना हैं उज्जैन।
यमराज – मैं तुम्हारी जान लेने आया हूं
मैं – ले जाइए__ मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला में रहती है
उज्जैन जिला की ताकत से पुरा ब्रह्मांड डोलता हैं,
ये हम नही हमारा इतिहास बोलता हैं।
तीन ही उसूल हैं हमारे जिले के,
आवेदन, निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन।
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग हमारी देशभक्ति देख कर ही कह देते है , उज्जैन जिला से आएं है।
मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
उज्जैन से हैं हम, ऊँची शान हमारी है।
फिर खुशी मिले या दुख ये मेरा नसीब हैं।
ज़िक्र ए चाय हो….और लब खामोश रहें??
क्या बात करते हो जनाब
उज्जैन की पहचान है ये
हो गए मजबूर दाने दाने के लिए,
चार कंधे भी नहीं मिले अर्थी उठाने के लिए,
छोड़ कर आए थे जो उज्जैन को पिछड़ा बोल कर
आज तड़प रहे हैं उज्जैन जिला जाने के लिए।
जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो उज्जैन मेरा हैं।
उज्जैन में, पैसे से जेब हल्की और दिल के लोग बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है।
मगर उज्जैन में गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है।
खुदा से ही इतनी ताकत पाते है,
उज्जैन वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है।
जो लोग दिल्ली की दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर उज्जैन की हवा से ठीक हो जाते है।
दिल खुश हो जाता है उज्जैन के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में।
जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब जाकर विकास उज्जैन की ओर मुड़ रहा है।
वो एक उज्जैन सी है।
शांत, स्वच्छ और मासूम।
उज्जैन और शहर के लोगों में
उतना ही अंतर होता है
जितना धरती और गमले में
उगे हुए पौधे में होता है।
यूँ तो समेट लाए हर चीज़ उज्जैन से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरगद पे ही रह गए
ये दौड़ता हुआ शहर है जनाब,
चलना हो तो उज्जैन आओ कभी।
दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे,

ये उज्जैन जिला का इश्क है जनाब, शहर की नौटंकीयां नहीं..!!
ये मेरे उज्जैन जिला के बरगद की हवांए होंगी।
दिल्ली की दवा और उज्जैन की हवा बराबर होती है।
हमारे लिए तो उज्जैन
हमारी ज़िंदगी है साहब।
जहाँ गीत – गजलें साथ में सब को सुनाई दे,
उज्जैन जिला मजहब से परे मुझको दिखाई दे।
सुगन्धित इत्र और उज्जैन जिला से मित्र,
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर संभलना जरूर सीख लिया।
उज्जैन की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा हैं,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा हैं।
हम उज्जैन के वासी हैं,
बदला नहीं लेते, बदल जाते हैं।
दूसरे शहरों में:- तू जानता है मेरा बाप कौन है…?
उज्जैन में:- तोहू के मारब तोरे बापो के…
नही त भाग जा इहा से…
भाई साहब उज्जैन के लोग, परिवार के लिए जान दे सकते है,
पर देहाती रसगुल्ला में हिस्सा बिलकुल नही

ये हर उज्जैन जिला वालों के खून में पाया जाता है।
उज्जैन जिला में रहकर अगर बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,
तो बाबा तुम्हारा उज्जैन में रहना व्यर्थ हो गया।
ये प्यार व्यार सब धोखा है,
आओ खाते लिट्टी चोखा है।
तुम हम, डाकबंगला का चौराहा
और दो प्लेट लिट्टी-चोखा।
इजहार ए मोहब्बत का हुनर भी सिखाएंगे तुम्हें,
आओ कभी उज्जैन लिट्टी चोखा का स्वाद भी चखाएंगे तुम्हें।
अभी मेरे पास लिट्टी हैं, चोखा हैं, चटनी हैं,
मुरई हैं, मिर्चा हैं , तुम्हारे पास क्या हैं ???
वादा हैं इस बार तुम्हें लिट्टी-चोखा जरूर खिलाऐगे।
कुछ अलग ही सुकून मिलता है,
उज्जैन की मिट्टी में..
और जनाब कुछ अलग ही स्वाद है
यहां की चोखा और लिट्टी में।
तारीफ़ करूँ तो भक्त कहलाऊँ, न करूँ तो चमचा
अपना अपना मफ़लर सबका, अपना अपना गमछा।
एक ही गमछा है पास मेरे
दिन भर पहनता हूँ, रात को ओढ़ता हूँ।
मैं अपनी जिंदगी में तुमसे कुछ ज्यादा नहीं चाहता हूँ…
तुम्हारी साड़ी में अपना गमछा बाँध के सत्य नारायण की कथा सुनना चाहता हूँ।
उज्जैन जिले का क्षेत्रफल 6091 वर्ग किलोमीटर है, और २०११ की जनगणना के अनुसार उज्जैन की जनसँख्या 1986597 और जनसँख्या घनत्व 330/km2 व्यक्ति [प्रति वर्ग किलोमीटर] है, उज्जैन की साक्षरता 73.55% है, महिला पुरुष अनुपात यहाँ पर 954 महिलाये प्रति १००० पुरुषो पर है, जिले की जनसँख्या विकासदर २००१ से २०११ के बीच 16.11 % रहा है।
उज्जैन जिला भारत के राज्यो में एकदम मध्य में स्थित मध्य प्रदेश राज्य में है, उज्जैन जिला मध्य प्रदेश के पश्चिम की तरफ अंदर की तरफ स्थित एक जिला है, उज्जैन 23.17° उत्तर 75.79° पूर्व के बीच स्थित है, उज्जैन की समुद्रतल से ऊंचाई ५५९ मीटर है, उज्जैन भोपाल से 220 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की तरफ राजकीय राजमार्ग 18 पर है और देश की राजधानी दिल्ली से 847 किलोमीटर दक्षिण की तरफ राष्ट्रिय राजमार्ग 48 पर है।
उज्जैन जिले का इतिहास काफी भव्य और विद्धुता पूर्ण रहा है, उज्जैन का इतिहास कायथा सभ्यता के काल से जुड़ा हुआ है, जो की २००० ईसा पूर्व में थे, इतिहासकारो के मतानुशार उज्जैन एक बार लोह युग में ध्वस्त हो चुकी थी, इसके बाद ये पुनर्जीवित हुयी जब इसे अवन्ति राज्य की राजधानी बनाया गया था , और धीरे धीरे उज्जैन का उथ्थान मालवा भूखंड के अंदर राजनयिक, वयवसायिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में होने लगा था
वास्तविक उज्जैन क्षिप्रा नदी के किनारे बने हुए ग्रह कालिका पर्वत श्रंखला के आस पास था जो की वर्तमान समय में उज्जैन का एक उपनगर है, मौर्या काल में उज्जैन का महत्त्व और ज्यादा बढ़ गया था क्युकी बिन्दुसार ने उज्जैन पर विजय प्राप्त करके इसे मगध साम्राज्य में मिला लिया था, इसलिए सिक्को की धालयी, टेराकोटा रिंग इत्यादि काम यहाँ पर होते थे।
उज्जैन पर कई राजवंशो ने राज किया था जिनमे से शुंग, पश्चिमी सत्रपस, सातवाहन, गुप्त और परमार राजवंश प्रमुख है परन्तु १८वी शताब्दी में उज्जैन सिंधिया जो की मराठा थे उसकी [राणोजी सिंधीआ] कुछ समय के लिए राजधानी बनी परन्तु उसके बाद के लोग अपनी राजधानी ग्वालियर ले आये क्युकी होल्कर लोगो ने १८ जुलाई १८०१ को सिंधिया लोगो को हरा दिया था।
उज्जैन अंग्रेजो के समय में भी रियासत का रूप नहीं ले पायी थी क्युकी यहाँ पर कोई उत्तराधिकारी नहीं थे इसलिए ये महज एक व्यापारिक और धार्मिक शहर ही बना रहा, जब मध्य भारत का गठन हुआ तो अपने प्राकृतिक करने से इसे मध्य भारत में जोड़ा गया परन्तु जब १९५९ में मध्य प्रदेश बना तो इसे एक जिले के रूप में मध्य प्रदेश में जोड़ दिया गया था।
महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इस मंदिर में भगवान शिव दक्षिणमुखी होने के कारण इसकी अत्यन्त पुण्यदायी महत्ता है, यहाँ पर मंगल नाथ जी का मंदिर है जहा पर उज्जैन में मंगलनाथ पूजा होती है, जबकि महाकालेश्वर उज्जैन में कालसर्प दोष निवारण पूजा होती है, वैसे तो उज्जैन नगरी में बहुत से विद्वान पंडित है जिनसे आप संपर्क कर सकते है, फिर भी पंडित रमाकांत जी से संपर्क अवश्य करें।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
अगर आप तहज़ीब और नज़ाकत से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं,बेशक मुस्कुराइए की आप उज्जैन में हैं।
उज्जैन अब बड़ा शहर हो गया हैं,
यहाँ का तहजीब और अदब खो गया हैं।
बड़ी मुश्किल से आते हैं समझ में उज्जैन वाले
दिलों में फ़ासले लब पर मगर आदाब रहता है
बड़े तहजीब से उस उज्जैन की
लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था,
उसे भी यकीन नहीं हुआ
जब मैंने उसे छोड़ा था।
पूरी दुनिया में मशहूर हैं,
उज्जैन के जवाब और सवाल।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
पटना छुटी थी पहले अब उज्जैन भी छोड़ेंदो शहर थे ये अपने दोनों तबाह निकले।
नए मिज़ाज के शहरों में जी नहीं लगता
पुराने वक़्तों का फिर से मैं उज्जैन हो जाऊँ
अरे मियां होगी दिल्ली दिल वालों की,
हमारे ‘उज्जैन’ में इश्क़ की तालीम दी जाती है।
अधूरा किस्सा लिख कर पन्ने मोड़ आया हूँ।
खुद का एक टुकड़ा उज्जैन जिला छोड़ आया हूँ।
हम उज्जैन के है जनाब,
तहज़ीब के साथ साथ नवाबी भी जानते हैं।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
उज्जैन की गलियों का कुछ इतिहास ही पुराना हैहमसे पूछो हमने इसे बहुत करीब से जाना है
जितनी प्यारी बोली है उतना ही कड़क स्वभाव है
मुस्कुराइए आप उज्जैन में हैं,
यही हमारे स्वागत करने का अंदाज है।
धीरे धीरे हम तुम्हे अपनी मोहब्बत दिखाएंगे।
मिलना कभी हमसे, तुम्हे हम अपना उज्जैन जिला घुमाएंगे।।
#mp-13
मै जब भी तुझे देखू, बचपन की यादों में पड़ जाऊ…।
बस तेरे, एक नाम बस के दीदार से, उज्जैन जिला हो जाऊ…।।


अब गाँव को नहीं जा पाता हूं ‘राॅयल’
कि मेरे उज्जैन में अब शहर आ गया हैं।
– अमन सिंह
कहाँ ढूंढेंगे इस उज्जैन में मेरे कातिल को,
एक काम कीजिए, ये इल्जाम भी मेरे ही सर डाल दीजिए।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
ये चंद लोग जो उज्जैन में सबसे अच्छे हैं,उन्हीं का हाथ है मुझको बुरा बनाने में।
इस उज्जैन में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,
जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है।
तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह,
अपनी शहर का सिकंदर भी तो हो सकता हैं।
कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती हैं,
उज्जैन वालों का तो इतिहास लिखा जाता हैं।
यहां सब मिलता हैं,
सिवाय नफरत के।
my city ujjain.
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
जन्मभूमि ने भले ही ज़िन्दगी दी है,मगर जीना कर्मभूमि ने सिखाया है।
किसी नशे की लत तो आम बात हैं साहब पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो उज्जैन जिला हैं।
हमें शौक नही दुबई अमेरिका घुमने का
हम तो उज्जैन जिला के दीवाने हैं।
बहुत खुबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
बस उज्जैन से शुरू और उज्जैन पर ही खत्म।
जरूरी नइखे कि आज जेल होई काल्ह बेल होई
इ उज्जैन जिला हऽ ऐ बाबू एनकाउंटर भी होई और पोस्टमार्टम भी हो जाई


mp -13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
उज्जैन जिला के हई घर में घुस के मार देब।उज्जैन से हैं..,
तो चर्चे हर जगह होंगे ही..।
उज्जैन वाले हैं ना जनाब,
इसलिए दिल थोड़ा जल्दी लगा लेते हैं,
लेकिन जिस दिन दिमाग लगाएँगें,
उस दिन औकात दिखा देंगे।
#उज्जैन जिला
सच्चे प्यार के लिए कुर्बान हैं उज्जैन,
यारों के लिए यार हैं उज्जैन,
दुश्मनों के लिए तुफान हैं उज्जैन,
इसलिए तो लोग कहते हैं बाप रे खतरनाक हैं उज्जैन।
इंकलाबी हमीं से हैं,
इंकलाब हम लायेंगे,
किसी भी कीमत पर,
स्वच्छ इसे बनायेंगे।
उज्जैन जिला
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
डर मत पगली उज्जैन के हैं हम।अगर हुकूमत दिल्ली का ख्वाब हैं,
तो पटना भी लाजवाब हैं।
अगर वैशाली, छपरा नवाब हैं,
तो जिला उज्जैन भी सबका बाप हैं।
वो देख वहाँ से शुरू होता हैं उज्जैन जिला
भुल कर भी अकड मत दिखाना बहुत मारते हैं।
हसरते बनारस,
बसरते गोरखपुर,
सुरमयी है देवरिया,
और कातिलाना हैं उज्जैन।
यमराज – मैं तुम्हारी जान लेने आया हूं

मैं – ले जाइए__ मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला में रहती है

mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
उज्जैन जिला नाम ही काफी हैं।उज्जैन जिला की ताकत से पुरा ब्रह्मांड डोलता हैं,
ये हम नही हमारा इतिहास बोलता हैं।
तीन ही उसूल हैं हमारे जिले के,
आवेदन, निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन।
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग हमारी देशभक्ति देख कर ही कह देते है , उज्जैन जिला से आएं है।
मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
उज्जैन से हैं हम, ऊँची शान हमारी है।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
तेरा हाथ थाम कर उज्जैन की राहों पर चलना चाहता हूं?फिर खुशी मिले या दुख ये मेरा नसीब हैं।
ज़िक्र ए चाय हो….और लब खामोश रहें??
क्या बात करते हो जनाब


हो गए मजबूर दाने दाने के लिए,
चार कंधे भी नहीं मिले अर्थी उठाने के लिए,
छोड़ कर आए थे जो उज्जैन को पिछड़ा बोल कर
आज तड़प रहे हैं उज्जैन जिला जाने के लिए।
जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो उज्जैन मेरा हैं।
उज्जैन में, पैसे से जेब हल्की और दिल के लोग बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
माना शहर में तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है,मगर उज्जैन में गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है।
खुदा से ही इतनी ताकत पाते है,
उज्जैन वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है।
जो लोग दिल्ली की दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर उज्जैन की हवा से ठीक हो जाते है।
दिल खुश हो जाता है उज्जैन के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में।
जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब जाकर विकास उज्जैन की ओर मुड़ रहा है।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
मेरी शहर सी ज़िंदगी में,वो एक उज्जैन सी है।
शांत, स्वच्छ और मासूम।
उज्जैन और शहर के लोगों में
उतना ही अंतर होता है
जितना धरती और गमले में
उगे हुए पौधे में होता है।
यूँ तो समेट लाए हर चीज़ उज्जैन से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरगद पे ही रह गए

ये दौड़ता हुआ शहर है जनाब,
चलना हो तो उज्जैन आओ कभी।
दरवाजे से छुपकर देखती है वो रोज मुझे,


ये उज्जैन जिला का इश्क है जनाब, शहर की नौटंकीयां नहीं..!!
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
बंद कमरों में कहाँ ऐसी सदाएं होंगीं,ये मेरे उज्जैन जिला के बरगद की हवांए होंगी।
दिल्ली की दवा और उज्जैन की हवा बराबर होती है।
हमारे लिए तो उज्जैन
हमारी ज़िंदगी है साहब।
जहाँ गीत – गजलें साथ में सब को सुनाई दे,
उज्जैन जिला मजहब से परे मुझको दिखाई दे।
सुगन्धित इत्र और उज्जैन जिला से मित्र,
बड़े किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
चलो लाज्मी था तेरे शहर उज्जैन आना,कुछ सीखा हो या ना सीखा हो पर संभलना जरूर सीख लिया।
उज्जैन की गलियों में मैंने अपने जीवन को संवारा हैं,
बड़े दिन से जमे हो तुम वहाँ, क्या हाल तुम्हारा हैं।
हम उज्जैन के वासी हैं,
बदला नहीं लेते, बदल जाते हैं।
दूसरे शहरों में:- तू जानता है मेरा बाप कौन है…?
उज्जैन में:- तोहू के मारब तोरे बापो के…
नही त भाग जा इहा से…

भाई साहब उज्जैन के लोग, परिवार के लिए जान दे सकते है,
पर देहाती रसगुल्ला में हिस्सा बिलकुल नही


mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
दाल भात खा कर दोपहर में मगरमच्छ की तरह सोना,ये हर उज्जैन जिला वालों के खून में पाया जाता है।
उज्जैन जिला में रहकर अगर बन्दूक के साथ फोटो नहीं खिचाई,
तो बाबा तुम्हारा उज्जैन में रहना व्यर्थ हो गया।
ये प्यार व्यार सब धोखा है,
आओ खाते लिट्टी चोखा है।
तुम हम, डाकबंगला का चौराहा
और दो प्लेट लिट्टी-चोखा।
इजहार ए मोहब्बत का हुनर भी सिखाएंगे तुम्हें,
आओ कभी उज्जैन लिट्टी चोखा का स्वाद भी चखाएंगे तुम्हें।
अभी मेरे पास लिट्टी हैं, चोखा हैं, चटनी हैं,
मुरई हैं, मिर्चा हैं , तुम्हारे पास क्या हैं ???
mp – 13 उज्जैन जिला पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on ujjain district in hindi :-
तुम एक बार उज्जैन के गलियों मे दिखने का वादा तो करो,वादा हैं इस बार तुम्हें लिट्टी-चोखा जरूर खिलाऐगे।
कुछ अलग ही सुकून मिलता है,
उज्जैन की मिट्टी में..
और जनाब कुछ अलग ही स्वाद है
यहां की चोखा और लिट्टी में।
तारीफ़ करूँ तो भक्त कहलाऊँ, न करूँ तो चमचा
अपना अपना मफ़लर सबका, अपना अपना गमछा।
एक ही गमछा है पास मेरे
दिन भर पहनता हूँ, रात को ओढ़ता हूँ।
मैं अपनी जिंदगी में तुमसे कुछ ज्यादा नहीं चाहता हूँ…
तुम्हारी साड़ी में अपना गमछा बाँध के सत्य नारायण की कथा सुनना चाहता हूँ।