ATTITUDE SHAYARI [50 Best ] एटिट्यूड वाली शयारी हिंदी मे

बड़ी मुद्दत से दूर हूँ गम़ों से चूर हूँ, मैं आशिक हूँ तेरा अब भी मशहूर हूँ..।


बड़ी मुद्दत से दूर हूँ
गम़ों से चूर हूँ,
मैं आशिक हूँ तेरा
अब भी मशहूर हूँ..।

मैं दिल की बात करता हूँ,
तुम दिमाग लगाती हो..
मेरी दौलत का तुम
रोज हिसाब लगाती हो..।

आदमी दौलत से नहीं
दिल से बड़ा होना चाहिए,
एटिट्यूड दिखने के लिए
एटिट्यूड भी होना चाहिए।

शोख़ हमारे नवाबी हैं
आँखेंं हमारी शराबी हैं
उड़ाने को लोगों के होश
हमारा एटिट्यूड ही काफी है.।

ना पैसे का गुरुर करते हैं
ना ताकत का गुरुर करते हैं,
दिखाता है जब कोई एटिट्यूड
हम उसको झुकने पर मजबूर करते हैं

छोटे छोटे लोग,बड़ी बड़ी बातें
और वो हमको एटिट्यूड दिखाते हैं,
भूल गए है वो औकात अपनी
हम से अब नज़रे मिलाते हैं.।

ना हम तीर की बात करते हैं
ना हम तलवार की बात करते हैं,
करता है कोई हमारा दिमाग ख़राब
हम उसपर शेर की तरह वार करते हैं।

हर तरफ हमारे नाम का शोर है
चलता नहीं हमपर किसी का जोर है,
बेटा तू तेरी अकड़ अपने पास रख
फालतू में हमारा समय न खराब कर।

चहरे पर नूर खानदानी है
सादगी में रहना आदत पुरानी है,
बात कर रहा है तू एटिट्यूड की हमसे
तेरा यहाँ सास लेना भी हमारी मेहरबानी है।

मुकाम हमारा सब से अलग है
काम हमारा सबसे अलग है,
हमसे तुम्हारा क्या मुकाबला
हमारी तो कुछ शान ही अलग है।

लोग जितना जलते हैं
हम उतना जलाते हैं,
अच्छे अच्छे हमारे
सामने टिक नहीं पाते हैं।

हैसियत नहीं दो कौड़ी की
वो करोड़ों की बात करते हैं,
दो पैसे के लोग आजकल हमसे
Attitude की बात करते हैं।

रौब मेरा खानदानी है
विरासत मेरी पुरानी है,
इज़्ज़त करना सबकी हमारी निशानी है
पहनते हमेशा हम पठानी हैं।

चाहे तू बुलैट पर चल
या फिर कार में चल,
कुछ नहीं तेरी औकात
तू हमारी बराबरी मत कर,

मैं लड़का attitude वाला हूँ
लगता बहुत पैसे वाला हूँ,
शोख़ मेरे बड़े निराले है
मैंने अपने घर में शेर पाले है।

निकलता हूँ रोड पर तो
लोग नज़रे थम लेते है,
कुछ ऐसा है एटिट्यूड मेरा
दूर से लोग पहचान लेते है.।

ज़ुबां पर बातें कुछ
दिल में कुछ और रखती हो,
पता है मुझे जानेमन
मेरे मरने की दुआ तुम रोज करती हो..।

बहुत नादान हो, इसलिए परेशान हो शायद तुम्हें अभी प्यार का P भी मालूम नहीं है..।


बहुत नादान हो,
इसलिए परेशान हो
शायद तुम्हें अभी
प्यार का P भी मालूम नहीं है..।

तुम्हें कब से मेरी फिक्र हो गई तुम्हारे लिए तो मैं बुरा था, शायद खबर तुम्हें हो गई वक्त मेरा फिर बदल गया.


तुम्हें कब से मेरी फिक्र हो गई
तुम्हारे लिए तो मैं बुरा था,
शायद खबर तुम्हें हो गई
वक्त मेरा फिर बदल गया.

मैं इतना बुरा था तो
क्यों मुझसे प्यार किया,
इस झूठी मोहब्बत की
शुरुआत भी तुमने की थी..।

सुना है लोग तुम्हें
बहुत पसंद करते हैं,
पसंद तुम्हें कोई हो तो बता दो
अपना किस्सा हम यहीं खतम करते हैं..।

तुम हो गए बेवफा तो क्या
आज भी हम सब्र से काम लेते हैं,
आ जाता है ज़िक्र तुम्हारा तो
आज भी हम बड़े अदब से नाम लेते है..।

तुझे नाज़ है खुद पर ये कोई ताज्जुब की बात है, नाम मशहूर तेरा आज भी सुना है मेरे नाम से है..।


तुझे नाज़ है खुद पर
ये कोई ताज्जुब की बात है,
नाम मशहूर तेरा आज भी
सुना है मेरे नाम से है..।

हम बदनाम हैं बहुत
तो रहने दो, तुम्हें क्या
यूँ ही हर किसी की,
लोग चर्चा नहीं करते..

कहती है वो कि
काश मैं बदल जाता,
इतनी ही मोहब्बत थी मुझसे
तो तुम क्यों नहीं बदलीं..।

जिगर चाहिए हमारे जैसा
प्यार करने के लिए,
हंस कर तुम्हारी खातिर
हमने अपनी ज़िंदगी बरबाद की..।

ये कैसी मोहब्बत है,
ये कैसी दीवानगी है,
हो गयी है वो और किसी की,
दिल में हसरत उसकी अब भी बाकी है.

हमने छोड़ा था
सब कुछ तुम्हारी खातिर
फिर भी तुम
कहाँ हमारे हुए..।

हमारे साथ रहना
किसी के बस की बात कहाँ
हम तो ऐसे ही हैं
पाना हमें, इतना आसान कहाँ..।

हर कोइ मुझ से
प्यार करने पर मजबूर है,
क्योंकि ऐटिट्यूड मेरा
यहाँ बहुत मशहूर है.

मैं ऐटिट्यूड का राजा हूँ
मुझे ऐटिट्यूड की रानी चाहिये,
गर्लफ्रैंड मुझको
खानदानी चाहिये..।

ऐटिट्यूड में जीते हैं
हम बहुत चाय पीते हैं..।

ऐटिट्यूड हामारा
बहुत शानदार है.
तभी तो रूतबा हमारा
ज़माने में बरकरार है..।

ऐटिट्यूड वाली हो
चाल मतवाली हो,
ना डरे किसी से
बस ऐसी अपनी वाली हो..।

मेरे ऐटिट्यूड का चर्चा
हर तरफ हो रहा है
यार तेरा अब जामाने मैं
मशहूर हो रहा है..।

ऐटिट्यूड में जीना
औऱ खूब शराब पीना,
आजकल बस ऐसा ही
है लोगोंं का जीना..।

हर कोई हमारे
ऐटिट्यूड का दीवाना है
आज कल हमारे नाम से
जलता जामाना है..।

ऐटिट्यूड में जीना
और खूब चाय पीना,
हमारी आदत बन गई है..।

ऐटिट्यूड से बढ़कर
क्या होगा हमारे लिए,
ऐटिट्यूड की खातिर
हमने मोहब्बत छोड़ दी..।

लोगों ने जितना मुझे बदनाम किया..
शहर में उतना मेरा नाम हुआ..।

लोग हमसे जलते हैं,
हर जगह चर्चे आजकल
हमारे चलते हैं..।

मोहब्बत हो चाहे, दुश्मनी हो
हम तो दोनों ही, दिल से करते हैं..।

बहुत हुई नफरत, चलो इश्क करते हैं
नए दौर में नया इतिहास लिखते हैं..।

अपनी सोच को थोड़ा बेहतर बनालो,
वर्ना लोग तुम्हारे जज़्बात से खेलेंगे..।

झुक कर चलते हैं,
आदत है हमारी
हमारे सब्र का इम्तिहान ना लो,
वर्ना हस्ती मिटा देंगे तुम्हारी..।

हमारा नाम बहुत मशहूर है,
दुनिया आगे हमारे घुटने टेकने पर मजबूर है..।

मेरा दिमाग जितना गरम है, दिल उतना ही नरम है..।


मेरा दिमाग जितना गरम है,
दिल उतना ही नरम है..।

रौब और रुत्बा दोनों हमको
विरासत में मिला है,
जब भी झुका है सर हमारा
तो सिर्फ परवरदिगार के सामने झुका है..।

खुशनसीब हो कि तुम
हमारे यार हो..
फालतू, हम किसी से
उफ्फ तक नहीं कहते..।

हम जिगर पे जीने वाले लोग हैं
किसी को भी अपने साथ लेकर नहीं चलते..।

हमसे अकड़ दिखाओगे,
दोबारा यहाँ नजर नहीं आओगे..।

बच्चों की दोस्ती, और जी का जंजाल..।

हमें तुम जैसा चाहोगे,
वैसा ही तुम पाओगे..।

धोखा हमारी फितरत में नहीं,
हम वादा खिलाफ़ी नहीं करते..।

लड़ने का हौसला मैदान में हम भी रखते हैं, हार और जीत ऊपरवाले के हाथ में है..।


लड़ने का हौसला मैदान में
हम भी रखते हैं,
हार और जीत
ऊपरवाले के हाथ में है..।

हमारे हौसलों में
अब भी वही उड़ान है,
बाकी अब भी हम में
आज भी वही जान है..।

इतने कमज़ोर नहीं के
हिम्मत हार जाएँ हम,
खेल की अभी तो बस शुरुआत है
पता नहीं बाज़ी कौन जीत जाए..।

तुझे खुद पर फक्र होगा
मुझे खुद पर भरोसा है,
देखते हैं अब इस खेल का
फैसला क्या होता है..।

वक्त पर जो सही खेल जाएगा,
बाज़ी वही लेके जाएगा..।

चलो अपनी पूरी ताकत से
लड़ने की कोशिश करेंंगे,
मुश्किल है उन्हें हराना
नामुमकिन तो कुछ भी नहीं है..।

जीत जाएंगे हर बाज़ी
वो हौसला रखते हैं,
हम किसी से भी
टकराने की हिम्मत रखते हैं..।

खूब दौड़ेंगे, खूब दम लगाएंगे,
जीतेंगे नहीं जब तक बाज़ी,

हम पूरी हिम्मत से
मैदान में अपनी ताकत दिखाएंगे..।

हम हर ऊँचाई को छूने का हौसला रखते हैं,
हम अब भी इतने कमज़ोर थोड़ी ना हैं..

उतर गए हैं मैदान में तो डरना कैसा, जीत कर नहीं तो क्या एक पहचान छोड़कर जाएंगे..।


उतर गए हैं मैदान में
तो डरना कैसा,
जीत कर नहीं तो क्या
एक पहचान छोड़कर जाएंगे..।

अपना ऐटिट्यूड शानदार है,
इसलिए ज़माने में बऱकऱार..।

ऐटिट्यूड मेरे अंदर भरपूर है,
इसलिए ज़माना मुझसे जलने को मजबूर है..।

ऐटिट्यूड की मेरे अपनी कहानी है,
बिंदास जीना अपनी तो निशानी है..।

बहुत ऐटिट्यूड वाली है,
जो अपनी होने वाली है..।

ऐटिट्यूड अपना खानदानी है,
ज़िंदगी राजा के जैसे बितानी है..।

जब हम कहीं बाहर निकलते हैं,
तब लोग हमसे बहुत जलते हैं..।

जो हमसे अकड़ दिखाएगा,
वो मार बहुत खाएगा..।

प्यार और वो भी तुमसे,
तेरी इतनी औकात नहीं है..।

मैं और मेरा ऐटिट्यूड,
सारे शहर में मशहूर हैं..।

मेरे नाम से जलता ज़माना है,
मेरा काम सबको उनकी औकात दिखाना है..।

मेरे ऐटिट्यूड से मेरी पहचान है,
मुझसे प्यार बहुत करती मेरी जान है..।

दोस्ती से अपनी जलता जमाना है
हमें लोगोंं को उनकी औकात बताना है.।

दोस्ती हमें है सबसे प्यारी
भाड़ में जाये दुनियादारी।

दोस्ती के हमारे किस्से पुराने हैं
हमें तो अभी और इतिहास बनाने हैं.।

दोस्ती हम दिल से करते है
हक़ अदा दोस्ती का दिल से करते है.।

दोस्त नहीं होगा किसी का तेरे जैसा
खड़ा रहता हर वक़्त मेरे साथ पहाड़ों जैसा.।

किरदार मेरा बहुत आला है
क्योंकि भाई तेरा बड़ी शान वाला।

पैसे का रूआब हम नहीं दीखते है
हैसियत देखकर लोगो से हम हाथ नहीं मिलाते है.।

तेरे जैसे कितने आए और गए है
हम अपनी शान से यही खड़े है।

देखकर दुनिया हमको जलती है
हमारी महफिले कुछ इसकदर सजती है।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top