बुलंद रहें हमेशा किस्मत के सितारे,
खुदा तुम्हें कोई आज़माइशों से ना गुज़ारे..।
नज़र से बुरी खुदा तुम्हें बचाए,
दुआ है कि हर खुशी तुम्हें मिल जाए..।
हर दिन खुशियाँ लाए,
दुआ है सौ बार तुम्हारा जन्मदिन आए..।
जन्मदिन पर तुम्हारे बहुत सारी बधाई,
रहो खुश हमेशा दुआ है मेरे भाई..।
दुआ जब भी माँगते हैं
कुछ तुम्हारे लिए माँगते हैं,
हो उम्र लम्बी तुम्हारी
और खुशियाँ ज़माने की माँगते हैं..।
खुशियों का तुम इंतज़ार करो
मिलेगा सब तुम थोड़ा सब्र करो,
हार जीत दो पहलू हैं ज़िन्दगी के
आने वाली ज़िंदगी की नई शुरुआत करो..।
खास है आज का दिन हमारे लिए
बिताना ज़िंदगी है तुम्हारे लिए,
दिन आज का बहुत खास कर देंगे
ज़िन्दगी में प्यार के रंग भर देंगे..।
दिन आज का बहुत प्यारा है इसलिए,
आसमान से ज़मीन पर तुम्हें उतारा है..।
चेहरे की खुशी तुम्हारी कभी कम ना हो
खुशियाँ तुम्हारी कभी कम ना हो,
दुआ है हमारी रब से
ज़िन्दगी में तुम्हारी कोई गम ना हो..।
महफिल सजी है हर तरफ
सिर्फ आपका इंतज़ार है,
बहुत खूबसूरत आपके
जन्मदिन का उपहार है..।
खुशियों की वजह तुम हो
गम के साथी तुम हो,
जैसे भी हो हमारे
हमदम तुम हो..।
जन्मदिन मुबारक हो तुम को
ज़िन्दगी का नया साल मुबारक हो तुम को,
लेकर आए हर खुशी ये साल
दिल से जन्मदिन मुबारक हो तुमको..।
रसम है हर साल अदा होती है
खुशियों के साथ नई शुरुआत होती है,
आज है जन्मदिन तुम्हारा
इस दिन की बात कुछ अलग होती है..।
बयां लफ्ज़ों से नहीं कर सकता
हक दोस्ती का मैं अदा नहीं कर सकता,
बर्थडे है आज तुम्हारा
सोचा क्या तुम्हारे लिए
दुआ भी नहीं कर सकता..।
मिल जाए इस जन्मदिन पर तुम्हें
खुशियाँ ज़माने की,
गम से हमेशा खुदा
तुम्हें महफूज़ रखे..।
दिन ज़िंदगी में आज का खास है
बर्थडे है उसका, जो दिल के बहुत पास है..
बर्थडे जब भी मेरे यार का होता है
लगता है जैसे दिन कोई त्यौहार सा होता है..।
हर खुशी तेरे नसीब हो,
चाहने वाले तेरे सब करीब हों,
बरसे रहमत खुदा की तुम पर
कुछ ऐसा प्यारा तुम्हारा नसीब हो..।
इस जन्मदिन पर चमक जाए
किस्मत के सितारे तुम्हारे,
तुम जियो हजार साल
प्यारे दोस्त हमारे..।
मेरी शोहरत, मेरी इज्जत
मेरा अभिमान है, मेरे पापा
कहता हूँ सबसे मैं
वो तो मेरी जान हैं..।
मेरा दोस्त भी है, भाई भी है
मेरी पहचान भी है,
खुशनसीब हूँ मैं
मेरा तुम जैसा भाई है..।
दिन तो आते जाते रहते हैं
दिन लेकिन आज सा कहाँ है,
प्यारी बहना का बर्थडे है
आते ही पूछेगी गिफ्ट कहाँ है..।
आपको जन्मदिन की
बहुत सारी बधाई,
जरा जल्दी से बता दो
पार्टी कहाँ दोगे भाई..।
याद मुझे हर साल रहता हैबर्थडे तुम्हारा,मिस ना कर दूँ सबसे पहलेविश बर्थडे करना तुम्हारा..।
चेहरे की सबकी मुस्कान हो तुम
सब के दिल की जान हो तुम,
हो तुम्हें जन्मदिन मुबारक
एक बहुत अच्छी इंसान हो तुम..।
अच्छे बुरे वक्त के साथी हो
तुम हो मेरे साथ बस ये काफी हो
मिल जाएं तुम्हें, खुशियाँ ज़माने की
इस जन्मदिन पर रहमतों की बारिश हो..।
हम तुम्हारा जन्मदिन
कुछ इस तरह बनाएंगे,
फूलों से सारे शहर को
आज आपके लिए सजाएंगे..।
भाई मेरे आप मेरी जान है,
ज़िंदगी अपनी आप पर कुर्बान है..।
फरिश्ता रब ने आज के दिन
आसमान से हमारे लिए उतारा है,
भाई बहन का प्यार
हमारा बहुत प्यारा है..।
दोस्त तो बहुत होंगे आपके
कोई हमसा नहीं होगा,
बना दे खास हर दिन को तुम्हारे
दोस्त कोई हमसा नहीं होगा..।
खुदा करे तेरे चेहरे पर सल ना आए
तमाम उम्र तुझे खुदा जवां रखे..।
दिल मिले दिलदार मिले
शुक्र है खुदा का,
तुम जैसा मुझे
यार मिले..।
दिन आज का बहुत प्यारा है
ज़मीन पर आज खुदा ने
प्यारे से दोस्त को
हमारे लिए उतारा है..।
बर्थडे आज मनाएंगे
आज खूब धूम मचाएंगे,
बर्थडे आज भाई का है
सारे शहर को नचाएंगे..।
बर्थडे पार्टी की धूम होगी
हर तरफ से फूलों की बारिश होगी,
जगमगा जाएंगी शहर की गलियाँ
दुआ देने में तुम्हें दुनिया मशरूफ होगी..।
बर्थडे मनाएंगे
दुनिया को जलाएंगे,
आता है बरस में एक दिन
आज हम तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे..।
बहुत सुंदर
बड़ी हसीन है,
बर्थडे है आज उसका,
जो मेरे घर की क्वीन है..।
मुबारक हो तुमको
दिन ये सुहाना
गुज़ारिश है जल्दी
आज घर चले आना..।
मुझे आज आपका बर्थडे बनाना है
हैप्पी बर्थडे टू यू गीत गाना है..।
सौ साल जियो तुम
हम दुआ करते हैं,
ऐसे लोग ज़िंदगी में
बहुत कम मिला करते हैं..।
तुम्हें तोहफा दूँ सोचा मैंने
फिर दिल से एक सदा निकली,
मिल जाएँँ खुशियाँ ज़माने की
दिल की गहराइयों से दुआ निकली..।
अहमियत है तुम्हारी
ज़िन्दगी में हमारी,
हर तरफ खुशियाँ ही हों
ज़िन्दगी में तुम्हारी..।
ख्वाब हो या ख्वाहिश की तरह हो
जैसे किसी नवाब की जागीर की तरह हो,
दिन आज का हमारा बहुत अजीज़ है
क्योंकि तुम हमारे दिल के करीब हो..।
माँ के आँचल से आज भी
उसी तरह लिपट जाता हूँ,
जैसे आज भी मैं
दो साल का बच्चा हूँ..।
वो दरख्त जिसकी छाँव में
मैंने बचपन गुजारा,
हैप्पी बर्थडे टू यू
मेरे प्यारे पापा..।
जन्मदिन की बधाई हो…

प्यारी सी उसकी मुस्कान
सुनो ना मेरी जान,
हैप्पी बर्थडे टू यू
माय स्वीटहार्ट डियर सिस्टर..।
बड़ा प्यारा सबका दुलारा
प्यारा भैया हमारा,
सोचा जल्दी से विश कर दूँ
हैप्पी बर्थडे टू यू..।
दोस्ती तेरी मुझे सबसे प्यारी
लगे सबसे प्यारी मुझे तेरी यारी,
चल साथ मिलके गाते हैं
हैप्पी बर्थडे टू यू..।
बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं,
प्यार तुम्हें बेशुमार करते हैं,
लगे ना नज़र ज़माने की तुमको
दुआ हम तो सुबह और शाम करते हैं..।
सबसे अलग सबसे जुदा हैमेरा यार मुझपर फिदा है,साथ मिलके हम आज बर्थडे बनाएंगेहैप्पी बर्थडे टू यू साथ गाएंगे..।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…

प्यारी बीबी को सलाम
सुबह आज बजाया मैंने अलार्म,
उठाया मैंने उसको सुनाया दिल का पैगाम
हैप्पी बर्थडे टू यू, डियर जान..।
बर्थडे की तुम को बहुत बहुत बधाई
हज़ार साल तुम जियो मेरे भाई।
आज जन्मदिन मेरे यार का है
लगता जगमगाया संसार सा है।
जिस दिन जन्मदिन तुम्हारा होता है
शहर का हमारे अलग नज़ारा होता है
तुम्हें वो हर ख़ुशी मिल जाये
जो तुम चाहो ज़िन्दगी से,
हैप्पी बर्थडे की विश
तुम्हें पूरे दिल से.।
हैप्पी बर्थडे आप का
आज हम मनागे,
पार्टी तो होगी बहुत शानदार
विश कर के आप को भूल नहीं जायेंगे.।
एक प्यारा सा दिन रब ने बनाया है
इस प्यारे से दिन दुनिया में,
एक प्यारे से इंसान को दुनिया में
मुझे प्यार करने के लिए पहुँचाया है.।
तुम्हारे लिए दुआ दिल से करते हैंं
बहुत प्यार तुम्हेंं दिल से करते हैंं,
जन्मदिन आज आप का है
हम आपको हैप्पी बर्थडे विश करते हैंं.।
आसमान को तारोंं सा चमकायेंगे
जमींन को सारी खूब सजायेंगे,
एक प्यारी सी विश के साथ
बर्थडे आप का धूमधाम से मनाएंगे.।
एक प्यारे से तोहफे के साथ
आप से शाम मुलाकात होगी,
बर्थडे आज आप का है
आज की रात कुछ खास होगी.।
अंकल आंटी को तेरे दुनिया में आने का इन्तिज़ार हुआ होगा
तब जाकर तो तेरे जैसे आदमी का आविष्कार हुआ होगा.।
आज उसको जन्मदिन की बहुत सारी बधाई हो
स्कूल में जिस ने लोगों की चुराकर टॉफी खाई हो।
बन्दर सी शकल का एक इंसान है
आज बर्थडे है उस आदमी का वो बहुत महान है।
तुम क्यों अपनी उम्र छुपाते हो
हर बर्थडे पर दो साल कम बताते हो।
बर्थडे है मेरे प्यारे दोस्त का
विश करेंगे तो विस्की मिलेगी।
देख भाई मैंने तुझे बर्थडे तो विश कर दिया
तू कल की पार्टी के लिए पैसों का जुगाड़ करले।
तुम्हारा बर्थडे आज हम तो बनाएँगे
खर्च कराकर तुम्हारे पैसे खूब मजे उड़ाएंगे।
आज बर्थडे है उस महान हस्ती का है
जिसे हमारे सिवा कोई नहीं जानता है।
एक पागल सा दोस्त है जिसे
हम बर्थडे विश कर रहे हैं।
वो मुझे बहुत पकाता है
पागल कहके बुलाता है,
बर्थडे है आज उसका
जो मुझे बहुत पसंद आता है।
सोचा कहीं देर ना हो जाये
तुझे बर्थडे विश कर दूँ,
कल देना है तुझे पार्टी
बस इतनी सी खबर कर दूँ।
21 वीं सदी में भी
अभी 19 वी सदी वाले बाकी है,
बुरा ना मानना तुम ज़रा भी
हम तुम्हारी ही बात कर रहे है।
क्यों पैदा हुए तुम
बने हो धरती पर बोझ,
कल बर्थडे है तुम्हारा
खूब करेंगे हम मौज़।
सारा शहर है जिससे परेशान
मांगता है जो सबसे उधार,
कहता कुछ दे दो मुझको
कल जन्मदिन है मेरा यार।
जो दुनिया में हमें परेशान करने आया
जिसने हम सब को खूब हँसाया,
उस मूर्ख इंसान का इतनी जल्दी
आज फिर से जन्मदिन है आया।
तुम बहुत अच्छे हो
तुम बड़े भोले हो,
पार्टी चाहिए है मुझको
इसलिये तुम्हारी तारीफ कर रहा हूँ।
बर्थडे पार्टी में तुम्हारी
हम बिन बुलाये भी आजाएँगे,
बस एक बोतल पीके हम
अपने घर वापस चले आएंगे।
सारा मोहल्ला जिस दिन सुबह उठकर चिल्लाता है
उसी रात तुम्हारा भाई अपनी बर्थडे पार्टी मनाता है।
अपने सफ़ेद बालों को काले करके आते हो
अभी तो हो तुम 25 के सब को बताते हो।
एक नमूना हो तुम तो,दुनिया के लिए,
हर कोई दुआ करता है तेरी लंबी उम्र के लिए,
हमें पता है तू कर रहा है जुगाड़
कल बर्थडे की पार्टी देने के लिए।
तुम जियो हजारों साल
बार बार ये दिन आये,
दुआ करते है हम
बस तुम यूँ ही पार्टी दीये जाये।
पुराने आदमी को हम अपनी तरफ से
नए जन्मदिन पर मुबारकबाद देते है।
कदम अब तुम्हारे बुढ़ापे की तरफ है
लेकिन तुम्हारी तो अब भी बात ही अलग है।
देखिए अब आप मन जाइए
अब हमसे कुछ ना छुपाये,
हो गई अब दादा बनने की उम्र तुम्हारी
खुद को अब जवान कहना भूल जाइये।
तुम हो जान मेरी
तुम गुरूर हो मेरा,
हो तुम सबसे अलग
सच्चा दोस्त भी है तू मेरा।
दोस्ती तेरे जैसी कोई क्या निभाएगा
तेरे जैसा और कोई नहीं मिल पायेगा,
हो उम्र तेरी लंबी दुआ करता हूँ
हर वक़्त तू मुझे अपने करीब पाएगा।
दोस्ती क्या है मैंने तुम से सीखा
मेरा है सबसे बेहतर तुम से रिश्ता ,
तुम मेरे लिए बड़ा मुकाम रखते हो
तुम मेरे दिल और जान पे राज करते हो।
मेरे यार के जैसा किसी का यार नहीं है
मेरे यार का कुछ अलग अंदाज़ है,
करता है बहुत कम दोस्ती वो लोगों से
लेकिन दोस्त उसके जैसा सारे जहाँ में नहीं है।
दोस्ती हमारी बड़ी पुरानी है
हमारी भी कुछ अलग कहानी है,
हम देते हैं एक दूसरे के लिए जान
हम से जलती ये दुनिया सारी है।
खुदा तुम्हें कोई आज़माइशों से ना गुज़ारे..।
नज़र से बुरी खुदा तुम्हें बचाए,
दुआ है कि हर खुशी तुम्हें मिल जाए..।
हर दिन खुशियाँ लाए,
दुआ है सौ बार तुम्हारा जन्मदिन आए..।
जन्मदिन पर तुम्हारे बहुत सारी बधाई,
रहो खुश हमेशा दुआ है मेरे भाई..।
दुआ जब भी माँगते हैं
कुछ तुम्हारे लिए माँगते हैं,
हो उम्र लम्बी तुम्हारी
और खुशियाँ ज़माने की माँगते हैं..।
खुशियों का तुम इंतज़ार करो
मिलेगा सब तुम थोड़ा सब्र करो,
हार जीत दो पहलू हैं ज़िन्दगी के
आने वाली ज़िंदगी की नई शुरुआत करो..।
खास है आज का दिन हमारे लिए
बिताना ज़िंदगी है तुम्हारे लिए,
दिन आज का बहुत खास कर देंगे
ज़िन्दगी में प्यार के रंग भर देंगे..।
दिन आज का बहुत प्यारा है इसलिए,
आसमान से ज़मीन पर तुम्हें उतारा है..।
चेहरे की खुशी तुम्हारी कभी कम ना हो
खुशियाँ तुम्हारी कभी कम ना हो,
दुआ है हमारी रब से
ज़िन्दगी में तुम्हारी कोई गम ना हो..।
महफिल सजी है हर तरफ
सिर्फ आपका इंतज़ार है,
बहुत खूबसूरत आपके
जन्मदिन का उपहार है..।
खुशियों की वजह तुम हो
गम के साथी तुम हो,
जैसे भी हो हमारे
हमदम तुम हो..।
जन्मदिन मुबारक हो तुम को
ज़िन्दगी का नया साल मुबारक हो तुम को,
लेकर आए हर खुशी ये साल
दिल से जन्मदिन मुबारक हो तुमको..।
रसम है हर साल अदा होती है
खुशियों के साथ नई शुरुआत होती है,
आज है जन्मदिन तुम्हारा
इस दिन की बात कुछ अलग होती है..।
बयां लफ्ज़ों से नहीं कर सकता
हक दोस्ती का मैं अदा नहीं कर सकता,
बर्थडे है आज तुम्हारा
सोचा क्या तुम्हारे लिए
दुआ भी नहीं कर सकता..।
मिल जाए इस जन्मदिन पर तुम्हें
खुशियाँ ज़माने की,
गम से हमेशा खुदा
तुम्हें महफूज़ रखे..।
दिन ज़िंदगी में आज का खास है
बर्थडे है उसका, जो दिल के बहुत पास है..
बर्थडे जब भी मेरे यार का होता है
लगता है जैसे दिन कोई त्यौहार सा होता है..।
हर खुशी तेरे नसीब हो,
चाहने वाले तेरे सब करीब हों,
बरसे रहमत खुदा की तुम पर
कुछ ऐसा प्यारा तुम्हारा नसीब हो..।
इस जन्मदिन पर चमक जाए
किस्मत के सितारे तुम्हारे,
तुम जियो हजार साल
प्यारे दोस्त हमारे..।
मेरी शोहरत, मेरी इज्जत
मेरा अभिमान है, मेरे पापा
कहता हूँ सबसे मैं
वो तो मेरी जान हैं..।
मेरा दोस्त भी है, भाई भी है
मेरी पहचान भी है,
खुशनसीब हूँ मैं
मेरा तुम जैसा भाई है..।
दिन तो आते जाते रहते हैं
दिन लेकिन आज सा कहाँ है,
प्यारी बहना का बर्थडे है
आते ही पूछेगी गिफ्ट कहाँ है..।
आपको जन्मदिन की
बहुत सारी बधाई,
जरा जल्दी से बता दो
पार्टी कहाँ दोगे भाई..।
याद मुझे हर साल रहता हैबर्थडे तुम्हारा,मिस ना कर दूँ सबसे पहलेविश बर्थडे करना तुम्हारा..।
चेहरे की सबकी मुस्कान हो तुम
सब के दिल की जान हो तुम,
हो तुम्हें जन्मदिन मुबारक
एक बहुत अच्छी इंसान हो तुम..।
अच्छे बुरे वक्त के साथी हो
तुम हो मेरे साथ बस ये काफी हो
मिल जाएं तुम्हें, खुशियाँ ज़माने की
इस जन्मदिन पर रहमतों की बारिश हो..।
हम तुम्हारा जन्मदिन
कुछ इस तरह बनाएंगे,
फूलों से सारे शहर को
आज आपके लिए सजाएंगे..।
भाई मेरे आप मेरी जान है,
ज़िंदगी अपनी आप पर कुर्बान है..।
फरिश्ता रब ने आज के दिन
आसमान से हमारे लिए उतारा है,
भाई बहन का प्यार
हमारा बहुत प्यारा है..।
दोस्त तो बहुत होंगे आपके
कोई हमसा नहीं होगा,
बना दे खास हर दिन को तुम्हारे
दोस्त कोई हमसा नहीं होगा..।
खुदा करे तेरे चेहरे पर सल ना आए
तमाम उम्र तुझे खुदा जवां रखे..।
दिल मिले दिलदार मिले
शुक्र है खुदा का,
तुम जैसा मुझे
यार मिले..।
दिन आज का बहुत प्यारा है
ज़मीन पर आज खुदा ने
प्यारे से दोस्त को
हमारे लिए उतारा है..।
बर्थडे आज मनाएंगे
आज खूब धूम मचाएंगे,
बर्थडे आज भाई का है
सारे शहर को नचाएंगे..।
बर्थडे पार्टी की धूम होगी
हर तरफ से फूलों की बारिश होगी,
जगमगा जाएंगी शहर की गलियाँ
दुआ देने में तुम्हें दुनिया मशरूफ होगी..।
बर्थडे मनाएंगे
दुनिया को जलाएंगे,
आता है बरस में एक दिन
आज हम तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे..।
बहुत सुंदर
बड़ी हसीन है,
बर्थडे है आज उसका,
जो मेरे घर की क्वीन है..।
मुबारक हो तुमको
दिन ये सुहाना
गुज़ारिश है जल्दी
आज घर चले आना..।
मुझे आज आपका बर्थडे बनाना है
हैप्पी बर्थडे टू यू गीत गाना है..।
सौ साल जियो तुम
हम दुआ करते हैं,
ऐसे लोग ज़िंदगी में
बहुत कम मिला करते हैं..।
तुम्हें तोहफा दूँ सोचा मैंने
फिर दिल से एक सदा निकली,
मिल जाएँँ खुशियाँ ज़माने की
दिल की गहराइयों से दुआ निकली..।
अहमियत है तुम्हारी
ज़िन्दगी में हमारी,
हर तरफ खुशियाँ ही हों
ज़िन्दगी में तुम्हारी..।
ख्वाब हो या ख्वाहिश की तरह हो
जैसे किसी नवाब की जागीर की तरह हो,
दिन आज का हमारा बहुत अजीज़ है
क्योंकि तुम हमारे दिल के करीब हो..।
माँ के आँचल से आज भी
उसी तरह लिपट जाता हूँ,
जैसे आज भी मैं
दो साल का बच्चा हूँ..।
वो दरख्त जिसकी छाँव में
मैंने बचपन गुजारा,
हैप्पी बर्थडे टू यू
मेरे प्यारे पापा..।



प्यारी सी उसकी मुस्कान
सुनो ना मेरी जान,
हैप्पी बर्थडे टू यू
माय स्वीटहार्ट डियर सिस्टर..।
बड़ा प्यारा सबका दुलारा
प्यारा भैया हमारा,
सोचा जल्दी से विश कर दूँ
हैप्पी बर्थडे टू यू..।
दोस्ती तेरी मुझे सबसे प्यारी
लगे सबसे प्यारी मुझे तेरी यारी,
चल साथ मिलके गाते हैं
हैप्पी बर्थडे टू यू..।
बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं,
प्यार तुम्हें बेशुमार करते हैं,
लगे ना नज़र ज़माने की तुमको
दुआ हम तो सुबह और शाम करते हैं..।
सबसे अलग सबसे जुदा हैमेरा यार मुझपर फिदा है,साथ मिलके हम आज बर्थडे बनाएंगेहैप्पी बर्थडे टू यू साथ गाएंगे..।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें…


प्यारी बीबी को सलाम
सुबह आज बजाया मैंने अलार्म,
उठाया मैंने उसको सुनाया दिल का पैगाम
हैप्पी बर्थडे टू यू, डियर जान..।
बर्थडे की तुम को बहुत बहुत बधाई
हज़ार साल तुम जियो मेरे भाई।
आज जन्मदिन मेरे यार का है
लगता जगमगाया संसार सा है।
जिस दिन जन्मदिन तुम्हारा होता है
शहर का हमारे अलग नज़ारा होता है
तुम्हें वो हर ख़ुशी मिल जाये
जो तुम चाहो ज़िन्दगी से,
हैप्पी बर्थडे की विश
तुम्हें पूरे दिल से.।
हैप्पी बर्थडे आप का
आज हम मनागे,
पार्टी तो होगी बहुत शानदार
विश कर के आप को भूल नहीं जायेंगे.।
एक प्यारा सा दिन रब ने बनाया है
इस प्यारे से दिन दुनिया में,
एक प्यारे से इंसान को दुनिया में
मुझे प्यार करने के लिए पहुँचाया है.।
तुम्हारे लिए दुआ दिल से करते हैंं
बहुत प्यार तुम्हेंं दिल से करते हैंं,
जन्मदिन आज आप का है
हम आपको हैप्पी बर्थडे विश करते हैंं.।
आसमान को तारोंं सा चमकायेंगे
जमींन को सारी खूब सजायेंगे,
एक प्यारी सी विश के साथ
बर्थडे आप का धूमधाम से मनाएंगे.।
एक प्यारे से तोहफे के साथ
आप से शाम मुलाकात होगी,
बर्थडे आज आप का है
आज की रात कुछ खास होगी.।
अंकल आंटी को तेरे दुनिया में आने का इन्तिज़ार हुआ होगा
तब जाकर तो तेरे जैसे आदमी का आविष्कार हुआ होगा.।
आज उसको जन्मदिन की बहुत सारी बधाई हो
स्कूल में जिस ने लोगों की चुराकर टॉफी खाई हो।
बन्दर सी शकल का एक इंसान है
आज बर्थडे है उस आदमी का वो बहुत महान है।
तुम क्यों अपनी उम्र छुपाते हो
हर बर्थडे पर दो साल कम बताते हो।
बर्थडे है मेरे प्यारे दोस्त का
विश करेंगे तो विस्की मिलेगी।
देख भाई मैंने तुझे बर्थडे तो विश कर दिया
तू कल की पार्टी के लिए पैसों का जुगाड़ करले।
तुम्हारा बर्थडे आज हम तो बनाएँगे
खर्च कराकर तुम्हारे पैसे खूब मजे उड़ाएंगे।
आज बर्थडे है उस महान हस्ती का है
जिसे हमारे सिवा कोई नहीं जानता है।
एक पागल सा दोस्त है जिसे
हम बर्थडे विश कर रहे हैं।
वो मुझे बहुत पकाता है
पागल कहके बुलाता है,
बर्थडे है आज उसका
जो मुझे बहुत पसंद आता है।
सोचा कहीं देर ना हो जाये
तुझे बर्थडे विश कर दूँ,
कल देना है तुझे पार्टी
बस इतनी सी खबर कर दूँ।
21 वीं सदी में भी
अभी 19 वी सदी वाले बाकी है,
बुरा ना मानना तुम ज़रा भी
हम तुम्हारी ही बात कर रहे है।
क्यों पैदा हुए तुम
बने हो धरती पर बोझ,
कल बर्थडे है तुम्हारा
खूब करेंगे हम मौज़।
सारा शहर है जिससे परेशान
मांगता है जो सबसे उधार,
कहता कुछ दे दो मुझको
कल जन्मदिन है मेरा यार।
जो दुनिया में हमें परेशान करने आया
जिसने हम सब को खूब हँसाया,
उस मूर्ख इंसान का इतनी जल्दी
आज फिर से जन्मदिन है आया।
तुम बहुत अच्छे हो
तुम बड़े भोले हो,
पार्टी चाहिए है मुझको
इसलिये तुम्हारी तारीफ कर रहा हूँ।
बर्थडे पार्टी में तुम्हारी
हम बिन बुलाये भी आजाएँगे,
बस एक बोतल पीके हम
अपने घर वापस चले आएंगे।
सारा मोहल्ला जिस दिन सुबह उठकर चिल्लाता है
उसी रात तुम्हारा भाई अपनी बर्थडे पार्टी मनाता है।
अपने सफ़ेद बालों को काले करके आते हो
अभी तो हो तुम 25 के सब को बताते हो।
एक नमूना हो तुम तो,दुनिया के लिए,
हर कोई दुआ करता है तेरी लंबी उम्र के लिए,
हमें पता है तू कर रहा है जुगाड़
कल बर्थडे की पार्टी देने के लिए।
तुम जियो हजारों साल
बार बार ये दिन आये,
दुआ करते है हम
बस तुम यूँ ही पार्टी दीये जाये।
पुराने आदमी को हम अपनी तरफ से
नए जन्मदिन पर मुबारकबाद देते है।
कदम अब तुम्हारे बुढ़ापे की तरफ है
लेकिन तुम्हारी तो अब भी बात ही अलग है।
देखिए अब आप मन जाइए
अब हमसे कुछ ना छुपाये,
हो गई अब दादा बनने की उम्र तुम्हारी
खुद को अब जवान कहना भूल जाइये।
तुम हो जान मेरी
तुम गुरूर हो मेरा,
हो तुम सबसे अलग
सच्चा दोस्त भी है तू मेरा।
दोस्ती तेरे जैसी कोई क्या निभाएगा
तेरे जैसा और कोई नहीं मिल पायेगा,
हो उम्र तेरी लंबी दुआ करता हूँ
हर वक़्त तू मुझे अपने करीब पाएगा।
दोस्ती क्या है मैंने तुम से सीखा
मेरा है सबसे बेहतर तुम से रिश्ता ,
तुम मेरे लिए बड़ा मुकाम रखते हो
तुम मेरे दिल और जान पे राज करते हो।
मेरे यार के जैसा किसी का यार नहीं है
मेरे यार का कुछ अलग अंदाज़ है,
करता है बहुत कम दोस्ती वो लोगों से
लेकिन दोस्त उसके जैसा सारे जहाँ में नहीं है।
दोस्ती हमारी बड़ी पुरानी है
हमारी भी कुछ अलग कहानी है,
हम देते हैं एक दूसरे के लिए जान
हम से जलती ये दुनिया सारी है।