कुछ दिलचस्प और नई टू लाइन्स हिंदी शायरी आज आपके लिए दिल के अल्फाज़ सुनो लाया है,
उम्मीद है आप को पसंद आएँगी और आप इन्हें अपने दोस्तों और चाहने वालों में शेयर भी करेंगे।
(1)
हमेशा यूँ ही तुमसे प्यार करुँगा
जिन्दगी हो मेरी, कैसे तुम्हें नाराज़ करूँगा ।
(2)
बेवफा की याद मेंं आँसू बहाए हमने
किस्से घर की दीवारों को खूब सुनाया हमने..
(3)
बेवफा नज़रों से मेरी दूर हो जा
जा अब तू उसी के करीब हो जा..
(4)
बड़ी मोहब्बत से तूने दिल मेरा तोड़ा है
करोड़ों की भीड़ में मुझको तन्हा छोड़ा है..
(5)
जा इल्जाम भी बेवफाई का अपने सिर लेता हूँ
करले मोहब्बत उसी से मैं इजाजत देता हूँ
(6)
नहीं ढूँढ पाओगी ज़माने में मुझको
सामान थोड़ी ना हूँ जो बाज़ारों में बिकता हूँ..
(7)
जब चाहा तुमने अपना रास्ता बदल लिया
एक ही दिल में तुमने दो घर कर लिया..
(8)
प्यार करना मैंने तुमसे सीखा था
धोखा देने का भी तुमसे तजुर्बा कर लिया..
(9)
हुस्न पे अपने नाज़ करती है
ये ज़ालिम हसीना बर्बाद करती है..
(10)
बर्बाद होकर भी तुझे याद करूँगा
किसी को अपना बनाने से पहले तुझे याद करूँगा..
(11)
बेपफा हो गए तुम इतनी जल्दी
अभी तो हमने तुमको जाना ही था..
(12)
तन्हा छोड़कर मुझको कहाँ जाओगे
जहाँ भी तुम जाओगे मुझे पाओगे..
(13)
आजकल दिल परेशान सा रहता है
बेवफा मुझको तो आज भी तेरा ख्याल रहता है..
(14)
दिल तोड़ने की अदा, तुम्हारी बड़ी प्यारी थी
हमें भी शिद्दत से तुम्हें चाहने की बीमारी थी..
(15)
मिले फुर्सत तो कभी मिलना मुझसे
अभी भी मैंने कुछ तोहफे सम्हाल रखे हैं
क्या पता हम फिर हो जाएँँ एक
कुछ रास्ते मैंने अभी भी निकाल रखे हैं..

Two line status in Hindi

(16)
मोहब्बत में दिल लगाओ हमसे, दिमाग नहीं
हमने तुम्हारी खातिर बड़े सपने सजाए रखे हैं
(17)
मोहब्बत है मेरी वो जनाब
कोई नशा थोड़ी ना है जो छोड़ दूँ,
शाराबी तो मुझे इश्क ने बनाया है
तुम कहते हो मैं इश्क करना छोड़ दूँ..
(18)
हमारा नसीब है मोहब्बत हमें रास नहीं आई
इसका मतलब ये नहीं मोहब्बत बुरी चीज है..
(19)
चलो आओ इश्क करते हैं
नफरतों को सारी कहीं दफन करते हैं
आजकल लोग लगे उजाड़ने में लोगों की गृहस्थी
चलो हम कहीं नई बस्ती आबाद करते हैं
(20)
मैं भी बेवफा हो गया आजकल
दिल तो लगा लेता हूँ हर जगह आजकल
करता हूँ नया तजुर्बा मोहब्बत में आजकल
नहीं आती रास लोगों को मोहब्बत मेरी आजकल
(21)
वो मेरी मोहब्बत का किस्सा सुना रही थी
बेवफा हूँ मैं सबको बता रही थी..
(22)
जिन्दगी ने सारे रास्ते ही बंद कर लिए
जब हमने इश्क की राह चुन ली..
(23)
खामोश बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है
कि कुछ जानते नहीं हैं
तुम हुए हो बेवफा क्यों,
क्या हम जानते नहीं हैं..
(24)
बड़ी भोली सी सूरत होती है
हमेशा दिल तोड़ने वालों की..
(25)
मशहूर भी बहुत हैं, बदनाम भी बहुत हैं
किस्सा तेरी मेरी मोहब्बत का आम भी बहुत है..
(26)
तुमने बड़ी जल्दी दिल लगा लिया किसी और से
अभी तो हमारे सारे भ्रम भी नहीं टूटे थे..
(27)
चलो अब जल्दी से जाओ,देर अब ज़रा भी ना लगाओ
खत्म कर दिया है रिश्ता हमसे, तो हमसे अब बातें भी ना बनाओ.
देर ना करो अब तुम, जल्दी से दफा यहाँ से हो जाओ..
(28)
मोहब्बत का अब नाम नहीं लेंगे
अब खुद से इतंकाम थोड़ी नहीं लेंगे
अब तुम बड़ी बेवफा हो गई हो
अपनी जु़बान से तुम्हारा नाम थोड़ी नहीं लेंगे..
(29)
बड़ी मुश्किल से सम्भाला है खुद को
अपना दिल अब कि सी को थोड़ी नहीं देंगे
(30)
हर मोड़ पर एक नया चेहरा मिलता है यूँ तो
हर किसी को अपना रहबर थोड़ी नहीं बना लेंगे..
(31)
आज उनका फोन आया था
जो कभी रोज़ मिलते थे..
(32)
मुझे ढूंढने की कोशिश अक्सर ज़माने ने की
मैं हमेशा तुम्हारी याद में खोया रहा..
(33)
प्यार में तुम्हारे मेरे दिल को चैन कहा है
इसलिए तुमसे मिलने की गुज़ारिश करते है।
(34)
एक तुम हो कुछ जानती नहीं हो
एक हम है जो बताने से डरते है.
(35)
प्यार फूलोंं की खुशबू की तरह है
जो हर तरफ हवा की तरह फैलता जाता है।
(36)
बदनाम हुए हम ज़माने में
प्यार खता थी जो किया हमने।
(37)
दिल कहाँँ सुनता है किसी की
जब उसे किसी से सच्चा प्यार हो जाये।
(38)
प्यार कोई करता है, कोई किसी पर मरता है
हर कोई ज़िन्दगी में एक दफा, इस दौर से गुज़रता है।
(39)
हर किसी से दिल यूँ नहीं लगाना
पहले एक दफा उसे जरूर आजमाना।
(40)
प्यार दिल से करो,जिसे भी करो
अपनी नफ्स़ की खातिर किसी को तबाह न करो।
(41)
दिल तेरी याद में, खोया रहता है
मुझ को अब हर घड़ी तेरा ख्याल रहता है।
(42)
प्यार है तुम से दिल की गहराइयोंं से
तुम्हे प्यार करने की दिल को आदत है बुरी।
उम्मीद है आप को पसंद आएँगी और आप इन्हें अपने दोस्तों और चाहने वालों में शेयर भी करेंगे।
(1)
हमेशा यूँ ही तुमसे प्यार करुँगा
जिन्दगी हो मेरी, कैसे तुम्हें नाराज़ करूँगा ।
(2)
बेवफा की याद मेंं आँसू बहाए हमने
किस्से घर की दीवारों को खूब सुनाया हमने..
(3)
बेवफा नज़रों से मेरी दूर हो जा
जा अब तू उसी के करीब हो जा..
(4)
बड़ी मोहब्बत से तूने दिल मेरा तोड़ा है
करोड़ों की भीड़ में मुझको तन्हा छोड़ा है..
(5)
जा इल्जाम भी बेवफाई का अपने सिर लेता हूँ
करले मोहब्बत उसी से मैं इजाजत देता हूँ
(6)
नहीं ढूँढ पाओगी ज़माने में मुझको
सामान थोड़ी ना हूँ जो बाज़ारों में बिकता हूँ..
(7)
जब चाहा तुमने अपना रास्ता बदल लिया
एक ही दिल में तुमने दो घर कर लिया..
(8)
प्यार करना मैंने तुमसे सीखा था
धोखा देने का भी तुमसे तजुर्बा कर लिया..
(9)
हुस्न पे अपने नाज़ करती है
ये ज़ालिम हसीना बर्बाद करती है..
(10)
बर्बाद होकर भी तुझे याद करूँगा
किसी को अपना बनाने से पहले तुझे याद करूँगा..
(11)
बेपफा हो गए तुम इतनी जल्दी
अभी तो हमने तुमको जाना ही था..
(12)
तन्हा छोड़कर मुझको कहाँ जाओगे
जहाँ भी तुम जाओगे मुझे पाओगे..
(13)
आजकल दिल परेशान सा रहता है
बेवफा मुझको तो आज भी तेरा ख्याल रहता है..
(14)
दिल तोड़ने की अदा, तुम्हारी बड़ी प्यारी थी
हमें भी शिद्दत से तुम्हें चाहने की बीमारी थी..
(15)
मिले फुर्सत तो कभी मिलना मुझसे
अभी भी मैंने कुछ तोहफे सम्हाल रखे हैं
क्या पता हम फिर हो जाएँँ एक
कुछ रास्ते मैंने अभी भी निकाल रखे हैं..




(16)
मोहब्बत में दिल लगाओ हमसे, दिमाग नहीं
हमने तुम्हारी खातिर बड़े सपने सजाए रखे हैं
(17)
मोहब्बत है मेरी वो जनाब
कोई नशा थोड़ी ना है जो छोड़ दूँ,
शाराबी तो मुझे इश्क ने बनाया है
तुम कहते हो मैं इश्क करना छोड़ दूँ..
(18)
हमारा नसीब है मोहब्बत हमें रास नहीं आई
इसका मतलब ये नहीं मोहब्बत बुरी चीज है..
(19)
चलो आओ इश्क करते हैं
नफरतों को सारी कहीं दफन करते हैं
आजकल लोग लगे उजाड़ने में लोगों की गृहस्थी
चलो हम कहीं नई बस्ती आबाद करते हैं
(20)
मैं भी बेवफा हो गया आजकल
दिल तो लगा लेता हूँ हर जगह आजकल
करता हूँ नया तजुर्बा मोहब्बत में आजकल
नहीं आती रास लोगों को मोहब्बत मेरी आजकल
(21)
वो मेरी मोहब्बत का किस्सा सुना रही थी
बेवफा हूँ मैं सबको बता रही थी..
(22)
जिन्दगी ने सारे रास्ते ही बंद कर लिए
जब हमने इश्क की राह चुन ली..
(23)
खामोश बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है
कि कुछ जानते नहीं हैं
तुम हुए हो बेवफा क्यों,
क्या हम जानते नहीं हैं..
(24)
बड़ी भोली सी सूरत होती है
हमेशा दिल तोड़ने वालों की..
(25)
मशहूर भी बहुत हैं, बदनाम भी बहुत हैं
किस्सा तेरी मेरी मोहब्बत का आम भी बहुत है..
(26)
तुमने बड़ी जल्दी दिल लगा लिया किसी और से
अभी तो हमारे सारे भ्रम भी नहीं टूटे थे..
(27)
चलो अब जल्दी से जाओ,देर अब ज़रा भी ना लगाओ
खत्म कर दिया है रिश्ता हमसे, तो हमसे अब बातें भी ना बनाओ.
देर ना करो अब तुम, जल्दी से दफा यहाँ से हो जाओ..
(28)
मोहब्बत का अब नाम नहीं लेंगे
अब खुद से इतंकाम थोड़ी नहीं लेंगे
अब तुम बड़ी बेवफा हो गई हो
अपनी जु़बान से तुम्हारा नाम थोड़ी नहीं लेंगे..
(29)
बड़ी मुश्किल से सम्भाला है खुद को
अपना दिल अब कि सी को थोड़ी नहीं देंगे
(30)
हर मोड़ पर एक नया चेहरा मिलता है यूँ तो
हर किसी को अपना रहबर थोड़ी नहीं बना लेंगे..
(31)
आज उनका फोन आया था
जो कभी रोज़ मिलते थे..
(32)
मुझे ढूंढने की कोशिश अक्सर ज़माने ने की
मैं हमेशा तुम्हारी याद में खोया रहा..
(33)
प्यार में तुम्हारे मेरे दिल को चैन कहा है
इसलिए तुमसे मिलने की गुज़ारिश करते है।
(34)
एक तुम हो कुछ जानती नहीं हो
एक हम है जो बताने से डरते है.
(35)
प्यार फूलोंं की खुशबू की तरह है
जो हर तरफ हवा की तरह फैलता जाता है।
(36)
बदनाम हुए हम ज़माने में
प्यार खता थी जो किया हमने।
(37)
दिल कहाँँ सुनता है किसी की
जब उसे किसी से सच्चा प्यार हो जाये।
(38)
प्यार कोई करता है, कोई किसी पर मरता है
हर कोई ज़िन्दगी में एक दफा, इस दौर से गुज़रता है।
(39)
हर किसी से दिल यूँ नहीं लगाना
पहले एक दफा उसे जरूर आजमाना।
(40)
प्यार दिल से करो,जिसे भी करो
अपनी नफ्स़ की खातिर किसी को तबाह न करो।
(41)
दिल तेरी याद में, खोया रहता है
मुझ को अब हर घड़ी तेरा ख्याल रहता है।
(42)
प्यार है तुम से दिल की गहराइयोंं से
तुम्हे प्यार करने की दिल को आदत है बुरी।