Motivational Whatsapp Status Hindi

जो रास्ते की मुसीबतों से लड़ना सीख जाते हैं,
कामयाबी उनके क़दमों में रहती है..।

ज़िन्दगी में वो बहुत कुछ पाते हैं,
जो थोड़ा कुछ खोने की हिम्मत रखते हैं..।

हार ही ऐसा शब्द है जो,
जीतने का मतलब सिखाता है..।

दुनिया में कीमती सिर्फ वक़्त होता है,
जो इसकी क़दर कर लेते हैं, वो खुद अनमोल बन
जाते हैं..।

आज के काम कल पर छोड़ने वाले,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं पा सकते..।

मुश्किलों से वही घबराते हैं,
जिनके अंदर कुछ करने का जज़्बा नहीं होता..।

तुम अपने लिए तब तक कुछ अच्छा नहीं कर सकते,
जब तक अपनी गलतियों को स्वीकारना नहीं सीखो..।

कोशिश करने वालों को सब मिलता है,
सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता..।

तुम्हारी तरक्की तुम्हारे काम से होगी,
तुम्हारे नाम से नहीं,
इसलिए अपना काम पूरी ईमानदारी से करो..।

लोग हमेशा कामयाबी से मोहब्बत करते हैं,
कामयाब वो लोग होते हैं,जो काम से मोहब्बत करते हैं..।

हम अपने हालात अपने काम से बनाते हैं,
चाहे अच्छे हो या बुरे हों..।

अपना काम खुद करो,दूसरों की मदद करो।

जो भी काम करो उसकी नॉलेज होनी चाहिए,
बिना नॉलेज के किया हुआ काम सिर्फ कष्ट ही देता है।

हर कामयाब आदमी पहले एक स्ट्रगलर ही होता है।

तुम हमेशा अपने लक्ष्य को देखो,
दूसरों की कामयाबी को नहीं।

अपना वक़्त सही जगह दो,
ज़िन्दगी में कुछ करना चाहते हो तो ।

कोई भी काम करने से पहले किसी जानकार से
उस काम को जान लेना कोई बुरी बात नहीं..।

अपने अंदर एक जूनून पैदा करो,
अपने सपनों को पूरा करने का..।

हालात के मुकाबले जमे रहना,
समझदार आदमी की पहचान है..।

कुछ करने का हौसला होना चाहिए,
रास्ते तो सब कामयाबी के मिल ही जाते हैं..।

दो चीज़ों से बचो:
अपनी मर्जी और खुदगर्ज़ी..।

अपने काम से मतलब रखो,
दूसरों के बारे में सोचकर तुम्हे कुछ हासिल नहीं होगा..।

कामयाबी मिलेगी आपको जब ,
आप अपने लिए बेहतर काम चुनोगे..।

दो चीज़ों को हमेशा याद रखो:
अपने लक्ष्य को और अपने चाहने वालों को।

ख़ामोशी से काम करो,
कामयाबी खुद बताएगी आप लोगों से बेहतर हो..।

अपने साथ काम करने वालों से अच्छे रिश्ते बनाओ,
आपको और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे..।

हमेशा आप जो चाहो वो नहीं होता,
लेकिन आप जो चाहो उसे पाने की कोशिश कर सकते हो..।

ज़िन्दगी में एक कदम उठाने में सौ बार सोचो,
ये आपके आने वाले समय के लाइट सही होगा या गलत होगा..।

गलती कर के पछताने से बेहतर है ,
गलती सुधार ली जाए..।

दुनिया आपकी तब तक इज़्ज़त करती है,
जब तक आप कुछ औहदे पर हो,
इसलिए अपनों से अच्छे रिश्ते बनाये रखें..।

कोई भी आपका दोस्त या दुश्मन नहीं होता,
आप खुद अपने काम से लोगों को बनाते हैं..।

आप अपनी ज़िन्दगी को दूसरों के लिए नमूना बनाएं,
अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस तरह जीने की कोशिश करें..।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top