PNB Balance Check कैसे करे – Mini Statement, SMS Number

  • ✔️Punjab National Bank देश के सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।
  • ✔️जिसकी स्थापना सन 1894 में की गयी थी।
  • ✔️पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्तिथ है।
  • ✔️पूरे देश PNB 10,910 शाखाएं और 13,000 से अधिक एटीएम हैं।
  • ✔️पंजाब नेशनल बैंक की ब्रिटेन, हांगकांग, दुबई सहित कई विदेशी शाखाएं है।

PNB Balance Check Methods

आजकल की भाग दौड़ वाली ज़िन्दगी में हम घर बैठे ही अपने बैंक के खाते की जांच कैसे कर सकते है? वो भी बिना बैंक जाये और बिना की परेशानी के।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस की जाँच हम कई तरीकों से कर सकते है। आज मैं आपको उन्ही सब तरीकों के बारें में बताने जा रही हूँ। जोकि इस प्रकार है:

टोल फ्री नंबर के द्वारा – By Toll-Free Number

आप पंजाब नेशनल बैंक की टोल फ्री सेवा की मदद से अपने अकाउंट में जमा राशि का पता लगा सकते है।

आपको 1800 180 2222 (toll -free) नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।

उसके बाद IVR के द्वारा दिए विकल्पों में से balance enquiry के विकल्प को चुने और आपको आपके खाते में जमा राशि की सारी जानकारी मिल जाएगी।

By SMS Banking – एसएम्एस बैंकिंग के द्वारा

पुनजब नेशनल बैंक के खाताधारक sms बैंकिंग के जरिये बड़ी आसानी से अपने खाते में मौजूद राशि की जाँच कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के किये नीचे दिए गए तरीके से SMS भेजें।
आपको आपके खाते की शेष राशि की जानकरी पता चल जाएगी।

BAL<space> 16-digit account number और 5607040 पर भेज दें।

मिस्ड कॉल बैंकिंग – PNB Balance Enquiry by Missed Call

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस को चेक करने के किये बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा भी देता है।

पीएनबी (PNB) बैलेंस इनक्वायरी टोल फ्री नंबर पर 1800 180 2223 (toll -free) या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल करें। एक या दो रिंग के बाद कॉल अपने आप की काट जायेगा और एक sms के जरिये आपको आपके पंजाब नेशनल बैंक के खाते की sesh राशि की जानकरी मिल जाएगी।

इस सेवा के उपयोग के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना बहुत ज़रूरी है। अगर आपका नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आप बैंक जा इसके लिए आवेदन दे सकते है।

मिनी स्टेटमेंट के द्वारा – via Mini Statement

मिनी स्टेटमेंट के द्वारा भी आप पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस की जाँच कर सकते है।

उसके लिए type करें: MINSTMT<स्पेस>16 अंको का अकाउंट नंबर और 5607040 पर भेज दें। आपको एसएमएस के माध्यम से अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगा। आप इस सेवा से चौबीसों घंटे में कभी भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल बँकिंग के माध्यम से – By Using Mobile App

पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों के लिए के मोबाइल बैंकिंग जैसे सेवाएं उपलब्ध करता है। जिसके इतेमाल से आप अपने बैंक के अकाउंट के बैलेंस की जाँच कर सकते है।

PNB ONE पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल बैंकिंग की एक ऐसी app जो एक ही मंच पर बैंकिंग की सभी सुविधाएं देती है। इस App की मदद से आप अपने खाते में जमा शेष राशि की जांच कर सकते है, बिलों का भुगतान कर सकते है, डेबिट कार्ड को अस्थाई रूप से ब्लॉक या अनब्लॉक भी कर सकते है।

ये APP android और iOS दोनों प्लेट फार्म के users के लिए उपलब्ध है। आप PlayStation और app स्टोर से इस app को डाउनलोड कर सकते है।

नेट बैंकिंग के द्वारा – PNB Balance Check by Net Banking

नेट बैंकिंग की मदद से भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच कर सकते है।
नेट बैंकिंग की सुविधा, खाता खोलने के समय की मिल जाती है।

नेट बेकिंग के लिए आपको PNB की वेबसाइट: www.pnbindia.in पर जाकर login करना होता है है इसके बाद “BALANCE ENQUIRY” पर क्लिक करके आपको आपके खाते की सारी जानकारी मिल जाएगी।

एटीएम की मदद से – By PNB ATM

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक एटीएम की मदद से भी अपने खाते में जमा राशि की जानकरी प्राप्त कर सकते है। खाताधारक PNB की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर बैलेंस की जानकरी ले सकते है।
  • ✔️आप एटीएम मशीन में अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को स्वाइप करे।
  • ✔️उसके बाद अपना 4 अंकों का PIN दर्ज़ करें।
  • ✔️उसके बाद “BALANCE ENQUIRY” के विकल्प को चुने।
  • ✔️उसके बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपको आपके खाते में जमा राशि की जानकरी मिल जाएगी।

बैंक काउंटर पर पूछताछ के द्वारा – Enquiry on Bank Counter

आप अपनी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में enquiry काउंटर पर जा कर भी अपने खाते की जाँच कर सकते है।
आपकी पर्सनल जानकारी के जुड़े कुछ सवाल आपसे पूछे जाते है, वो इसलिए ताकि बैंक अधिकारी को पता चल सके की आप ही असली खाताधारक है।

यह सुनिश्चित होने के बाद अधिकारी आपको अपने अकाउंट की जानकरी देगा।

USSD CODE के माध्यम से

जो ग्राहक इंटरनेट का उपयोग नहीं करते, वो USSD CODE की मदद से अपने खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ussd code डायल करना होगा।

पंजाब नेशनल बैंक का USSD CODE: *99*42# है।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक पासबुक द्वारा

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर अपनी पासबुक अपडेट करवा सकते है और अपने खाते की वर्तमान शेष राशि की जाँच कर सकते है।

मैंने इस पोस्ट में आपको PNB Balance check करके के सारे तरीके एक एक करके बताये हैं, फिर भी अगर आपको अपने PNB Balance Enquiry कोई परेशानी आ रही है तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top