Industrial Development Bank of India (IDBI Bank Limited or IDBI Bank or IDBI) Balance Check in Hindi
Industrial Development Bank of India (IDBI) को हिंदी में भारतीय औद्योगिक विकास बैंक कहते है।
IDBI देश का एक बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है।
IDBI बैंक की स्थापना संसद के एक अधिनियम के तहत 1964 में महाराष्ट्र में हुई थी।
IDBI Bank का मुख्यालय मुंबई महारष्ट्र में स्तिथ है।
आईडीबीआई बैंक काफी लंबे समय से देश और विदेश में कार्यरत है।
पूरे देश में आईडीबीआई बैंक की 1800 से अधिक शाखाए और 3700 से अधिक एटीएम है।
आईडीबीआई बैंक की एक विदेशी शाखा दुबई में भी है।
IDBI Balance Check
अगर आपका खाता आईडीबीआई बैंक में है और आप बिना किस परेशानी के अपने अकाउंट की शेष राशि के बारें में जानना चाहते है तो मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम उन सब सेवाओं की जानकारी देने जा रही हूँ, जिससे की आप घर बैठे ही अपने खाते की वर्तमान शेष राशि की जाँच कर सकते है।Toll-Free Customer Care Number: 1800 209 4324
आईडीबीआई बैंक के खाताधारक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800 209 4324 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे कर अपने वर्तमान और बचत खाते की IDBI balance check कर सकते है।ऐसा करने के लिए आपको IVR द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होता है।
Balance Check Via SMS – SMS द्वारा
SMS बैंकिंग के माध्यम से आईडीबीआई बैंक के खातधरक अपना बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकता है।इस सेवा के उपयोग के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एक SMS को 9820346920 या 9821043718 पर भेजना होता है।
SMS भेजने के कुछ समय के अंतराल के बाद आपको अपने बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। SMS का फॉर्मेट इस प्रकार है:
BAL <space> CUSTOMERID <space> PIN <space> ACCOUNT NUMBER और 9820346920 या 9821043718 पर भेज दें।
Via Missed Call – मिस्ड कॉल द्वारा
आईडीबीआई बैंक के ग्राहक मिस्ड कॉल सेवा के द्वारा भी अपने वर्तमान और बचत खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।18008431122 आपको इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दें।
कॉल कुछ रिंग के बाद अपने आप ही कट जाता है और आपको sms के द्वारा अपने बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।
Via Net Banking – नेट बैंकिंग द्वारा आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक
आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग के द्वाराबिना बैंक जाये बैंक बैलेंस चेक करने की सेवाएं प्रदान करता है।इस सुविधा के उपयोग के लिए आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग का होना अनिवार्य है।
IDBI Net Banking के लिए सबसे पहले आपको आईडीबीआई बैंक की साइट www.idbi.com पर जाकर लॉगिन करके अपने बैंक बैलेंस की जाँच कर सकते है।
आईडीबीआई बैंक नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक के आलावा भी कई अन्य बैंकिंग सेवाएं देता है जैसे फण्ड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल और बिजली के बिलों का भुगतान अदि।
Mobile Banking – मोबाइल बैंकिंग द्वारा
वर्तमान समय में बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल app के द्वारा भी बैलेंस चेक और लेन देन की सुविधा देतें है।
डाउनलोड करने के बाद आप इसमें लॉगिन करने अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

इसके माध्यम से भी आईडीबीआई बैंक के खाताधारक अपने बैंक बैलेंस की जाँच कर सकते है।
इस app को भी Play store या apple store से डाउनलोड किया जा सकता है।
IDBI Mini Statement Via Missed Call – मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल द्वारा
आईडीबीआई बैंक के खातधरक अपने खाते की last 5 transactions की जानकारी टोल फ्री नंबर 18008431133 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे कर प्राप्त कर सकते है।यह सेवा 24*7 काम करती हो।
इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता।
Balance Enquiry Via USSD CODE
आईडीबीआई बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए बिना इंटरनेट के USSD CODE के माध्यम से बैलेंस चेक की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप देश में कही से भी और कभी भी USSD CODE को प्रयोग में ला सकते है।आईडीबीआई बैंक का USSD CODE *99*49# है।
code डालने के बाद कुछ options आपको फ़ोन पर दिखाई देंगे जैसे : बैलेंस इन्क्वायरी, स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर, चेंज PIN इत्यादि। आप इच्छानुसार कुछ भी चुन सकते हो।
Via Passbook – पासबुक द्वारा
आप अपने बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर अपनी पासबुक को अपडेट करवा सकते है और अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।पासबुक द्वारा बैलेंस चेक एक पुराना और समय लेने वाला तरीका है।
Balance Enquiry Via ATM – एटीएम द्वारा
आप एटीएम जा कर भी अपने अकाउंट के बैलेंस की जाँच कर सकते है।उसके लिए आपको एटीएम मशीन में अपने एटीएम या डेबिट कार्ड को डालना या स्वाइप करना होगा।
उसके बाद अपना 4 अंकों का पिन डाल कर “Balance Enquiry” या “Mini Statement” विकल्प का चयन करें।
यह सेवा पूरी तरह निशुल्क नहीं है।
आप एक दिन में 3 से जयादा बार ट्रांसक्शन नहीं कर सकते, पहले 3 ट्रांसक्शन्स के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता।
Balnace Enquiry at Bank Counter – बैंक काउंटर पर पूछताछ के द्वारा
आप बैंक काउंटर से भी वतर्मान शेष राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।आपकी व्यक्तिगत जानकरी लेने के बाद और यह सुनिश्चित होने के बाद की आप ही असली खाताधारक है अधिकारी आपको जानकारी देगा।