Assam Gramin Vikash Bank Balance Enquiry Toll-Free Number

  • ✔️ असम ग्रामीण विकास बैंक असम के अग्रणी बैंकों में से एक है।
  • ✔️ जिसका मुख्यालय गुवाहाटी, असम में स्थित है।
  • ✔️ रज्योतिश गावलिया बैंक, लखीमी गावलिया बैंक, कछार ग्रामीण बैंक और सुबानसिरी गावलिया बैंक के असम ग्रामीण विकास बैंक में विलय के बाद शुरुवात की थी।
  • ✔️ इस बैंक की असम के 33 जिलों में 474 शाखाएं हैं।

Assam Gramin Vikash Bank Balance Enquiry कैसे करे?

असम ग्रामीण विकाश बैंक अपने खाताधारकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग आदि कई सुविधाएं प्रदान करता है। जिनका उपयोग ग्राहक बिना किसी समस्या के अपने खाते में जमा राशि की जाँच के लिए कर सकता है।

आइये इस तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है।

Missed Call Banking के माध्यम से बैलेंस चेक

मिस्ड कॉल सेवा की मदद से असम ग्रामीण विकाश बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते की शेष राशि की जाँच बहुत ही सरलता के साथ कर सकते है। जिन खाताधारकों का मोबाइल नंबर उनके असम ग्रामीण विकास बैंक अकाउंट में रजिस्टर है, वह मिस्ड कॉल सेवा के द्वारा अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है।

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91 9957183637 पर कॉल करें। कॉल करने के कुछ पलों के अंदर बैंक द्वारा भेजे गए एसएमएस के जरिये आपको आपके बैंक खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Customer Care Toll-Free Number के माध्यम से

असम ग्रामीण विकास बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए खाताधारकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से असम ग्रामीण विकास बैंक के कस्टमर केयर नंबर जो की नीचे दिए गए है,पर कॉल करें। अपनी सुविधानुसार आप किसी भी भाषा का चयन कर सकते है। उसके बाद आपकी कॉल को ग्राहक सेवा अधिकारी के पास ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

अधिकारी आपको आपके खाते से जुडी सारी जानकारी दे देगा,जो भी आप जानना चाहते है।
  • 📲 03612464107
  • 📲 03612131604
  • 📲 03612131606
  • 📲 9957183638
  • 📲 9957183637
  • 📲 9957183639

Mobile Banking App के माध्यम से

असम ग्रामीण विकाश बैंक ने अपने ग्राहकों को AGVB मोबाइल बैंकिंग ऐप की सेवा प्रदान की है। जिसके जरिए आप खाते में जमा राशि की जाँच के साथ साथ अन्य बैंकिंग सुविधओं जैसे बिलों का भुगतान, किसी को पैसे ट्रांसफर करना, क्रेडिट कार्ड के लेन देन की जानकारी रखना इत्यादि का लाभ भी उठा सकते है।
  • ✔️ AGVB मोबाइल बैंकिंग ऐप को स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • ✔️ User Name और Password का उपयोग करके AGVB मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉगिन करें।
  • ✔️ लॉगिन करने के बाद “एकाउंट्स” के विक्लप को चुने।
  • ✔️जैसे ही आप ऐसा करेंगे आपको आपके मोबाइल पर आपके खाते से सम्भंदित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ATM के माध्यम से असम ग्रामीण विकाश बैंक बैलेंस चेक

असम ग्रामीण विकास बैंक के ग्राहक अपने बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है।

खाताधारकों को एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा है।
  • ✔️असम ग्रामीण विकाश बैंक या किसी भी अन्य बैंक के नज़दीकी एटीएम पर जाएं।
  • ✔️ एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड को स्वाइप करें।
  • ✔️ इसके बाद अपना 4 अंकों वाला एटीएम पिन दर्ज़ करें।
  • ✔️ ‘बैलेंस इंक्वायरी’ के ऑप्शन को चुने।
  • ✔️ एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
  • ✔️ एटीएम के द्वारा आप मिनी स्टेटमेंट की भी जाँच कर सकते है।

Passbok के माध्यम से AGVB Balance Enquiry

असम ग्रामीण विकास बैंक के खाताधारक पासबुक के इस्तेमाल से भी अपने खाते में जमा शेष राशि की जाँच कर सकता है। ग्राहक पासबुक को बैंक में जा कर अपडेट करा सकते है। पासबुक में आपके क्रेडिट और डेबिट के लेन देन की सारी जानकारी उपलब्ध होती है।

बैंक से पासबुक आपको खाता खुलवाते समय ही उपलब्ध हो जाती है।

Bank Counetr पर पूछताछ द्वारा AGVB Balance Check

असम ग्रामीण विकाश बैंक के खाताधारक अपने बैंक की नज़दीकी शाखा में इन्क्वारी काउंटर से अपने बैलेंस की जानकारी ले कर सकते है। बैंक का अधिकारी आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेने के बाद और यह सुनिश्चित करने के बाद की आप ही असली खाताधारक है आपको आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी देगा।

SMS Banking के द्वारा Assam Gramin Vikash Bank Balance Enquiry

आज कल अधिकांश बैंक खाते की जाँच के लिए एसएमएस बैंकिंग की सुविधा देता है। परन्तु असम ग्रामीण विकाश बैंक इस तरह की जाँच के लिए कोई भी नंबर अपने ग्राहकों को उपलब्ध नहीं करता है।

अधिक जानकारी के लिए आप असम ग्रामीण विकास बैंक की वेबसाइट www.agvbank.co.in पर जाके ले सकते हैं।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top