बैंक ऑफ़ महाराष्ट् के खाते की शेष राशि की जांच कैसे करें- How to check Bank of Maharashtra account balance
बैंक ऑफ महाराष्ट् काफी लंबे समय से राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में काम कर रहा है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की स्थापना 1935 हुई थी।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का मुख्यालय पुणे(Pune), Maharashtra में है।
देश भर में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की 1900 शाखाएँ है।
Bank of Maharashtra Balance Check/Enquiry Number
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह की बैंकिंग व वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है। जिनका उपयोग आप घर बैठे बड़ी ही आसानी के साथ अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच के लिए कर सकते है।जैसे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, आदि। मैं आपको उन्हीं तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रही हूँ।
SMS Banking के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अकाउंट बैलेंस चेक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने खाताधारकों की एसएमएस(SMS) बैंकिंग से अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच करने सेवा प्रदान करता है।आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस(SMS) इस

आपको एसएमएस(SMS) नीचे दिए गए फॉर्मेट में टाइप करना है
टाइप करें BALAVL<Account no><MPIN> और 09223181818 पर भेंज दें।
इस सेवा का उपयोग करने के लिए खाताधारक की एसएमएस(SMS) बैंकिंग सुविधा के लिए आवेदन देना होगा और अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना होगा।
ऐसा करने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जा कर एसएमएस(SMS) बैंकिंग के लिए आवेदन देना होगा। आवेदन देने के बाद बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर MPIN भेजा जायेगा।
MPIN मिलने के बाद टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के उसे एक्टिवटे करें। उसके बाद आप एसएमएस(SMS) बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।
Missed call Banking के माध्यम से Maharastra Bank Balance Enquiry
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र अपने खाताधारकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग के माध्यम से भी अपने खाते की जाँच करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक है तभी आप इस सेवा का उपयोग अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच के लिए कर सकते है।आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

Toll-Free Number का उपयोग कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस इंक्वायरी
ग्राहक किस भी मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर
Mini Statement के जरिए BOM Balance Enquiry
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस(SMS) बैंकिंग के जरिये भी अपने खाते के लेन देन की जाँच कर सकते है। आपको एसएमएस(SMS) इस प्रकार लिखना है।SMS: LATRAN<space>एककाउंट नंबर <space>MPIN और 9223181818 पर भेंज दें।
आपको आपकी पिछली 3 ट्रांसक्शन की जानकारी मिल जाएगी।
Net Banking के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस इंक्वायरी
जिन ग्राहकों में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की नेट बैंकिंग सेवा में पंजीकृत किया हुआ है। वह नेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक बैलेंस की जाँच कर सकते है। नेट बैंकिंग की सेवा आपको खाता खुलवाते समय की उपलब्ध करा दी जाती है।बैंक ऑफ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग अकाउंट का उपयोग करके, आप अपने बिलों जैसे बिजली, टेलीफोन, मोबाइल फोन आदि का भुगतान कर सकते हैं। आप अपने बीमा प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड बिल आदि का भुगतान भी कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खाताधारकों को www.mahaconnect.in में बैंक ऑफ महाराष्ट्र नेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। फिर “Account Summary” कर क्लिक करके आपको बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
ATM के माध्यम से Maharashtra Bank Balance Enquiry
ग्राहक बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक एटीएम के माध्यम से भी कर सकते है। उसके लिए उन्हें बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की किसी भी नजदीकी शाखा या किस भी बैंक की शाखा में जा कर नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।एटीएम पर जा कर अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को swipe करें।
उसके बाद अपना 4 अंकों वाला एटीएम pin को दर्ज करें।
“बैलेंस इन्क्वायरी” के विकल्प की चुने।
एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपके खाते से सम्भंदित सारी जानकारी मिल जाएगी।
USSD Codes का उपयोग करके महाराष्ट्र बैंक बैलेंस चेक
तकनीक के साथ बैंकिंग भी आसान हो रही है। अब आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं।अपने बैंक बैलेंस की जांच के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का USSD Code अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करें ,उसके आईएफएससी कोड या 2 डिजिट बैंक कोड दर्ज करें और “बैलेंस इन्क्वारी” विकल्प की चुनने के बाद आपको अकाउंट में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी।
Bank of Maharashtra USSD Code: *99*61#
Mobile Banking App के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस इंक्वायरी
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच के मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते है। बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की Maha Mobile एप्लिकेशन को Google Play or App Store से डाउनलोड करके “बैंक अकाउंट” सेक्शन में आईडी/पासवर्ड से लॉगिन करे। आपको आपके खाते की राशि की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।Maha Mobile एप्लिकेशन का उपयोग करके आप खाते से संबंधित जानकारी (यानी बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट), फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं, NEFT के माध्यम से धन भेज सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस इंक्वायरी बैंक शाखा में जाकर
आप अपने निकटतम बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक की शाखा में काउंटर पर जा कर बैंक अधिकारी से अपने खाते का बैलेंस पूछ सकते हैं। बैंक अधिकारी आपसे आपके व्यक्तिगत विवरणों से संबंधित कुछ प्रश्न पूछेगा और आपका नंबर भी पूछेगा हैं। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद की अधिकारी आपको आपके कहते से जुडी जानकारी प्रदान करेगा।बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैलेंस चेक पासबुक के माध्यम से
ग्राहक पासबुक के इस्तेमाल से भी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक कर सकते है। पासबुक खाताधारकों को अकाउंट खुलवाते समय की उपलब्ध हो जाती है। ग्राहक अपने बैंक की शाखा में जा कर पासबुक में अपने डेबिट और क्रेडिट लेन देन को अपडेट करवा के बैलेंस की जाँच कर सकते है। बाकि सेवाओं की तुलना में पासबुक द्वारा बैलेंस चेक कम लोकप्रिय है।इस आशा के साथ की मैंने Bank of Maharashtra Balance Check कैसे करते हैं के बार में आपको साड़ी जानकारी दे दी है और अब आपको बैलेंस इन्क्वारी करने में कोई परेशानी नहीं होगी, मैं ये पोस्ट समाप्त करती हूँ।