शास्त्री परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

शास्त्री परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न


सुभप्रभात कैसे है सभी ।तो आज हम फिर से आपके लिए शास्त्री से संबधित प्रश्न उत्तर लेके आए है ।मुझे विश्वास है ,की आप सभी को जरूर पसंद आएंगे।अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो share जरूर करे । अपने मित्रों को भी भेजे ताकि वो भी तैयारी कर सके ।

शास्त्री परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न​

1.14 सूत्र किसके हैं?

✓(A) पाणिनी

(B) पतञ्जलि

(C) माहेश्वर

(D) नागेश भट्ट

2.’म’ वर्ण का उच्चारण स्थान है​

(A) कण्ठ

(B) तालु

(C) मूर्धा, दन्त

✓(D) ओष्ठ

3.नदी संज्ञा किसकी है?​

✓(A) मुनि

(B) ग्रामणी

(C) वधू

(D) अग्रणी

4.महाभाष्य के रचयिता हैं​

(A) पाणिनी

✓(B) पतञ्जलि

(C) कात्यायन

(D) वररुचि

‘5.उवाच’ यह रूप है​

(A) वच् धातु का

(B) वह धातु का

✓(C) ब्रूञ् धातु का

(D) वाच् धातु का

6. वैश्य शब्द बना है​

(A) विशञ् धातु से

(B) वेश् धातु से

✓(C) विश् धातु से

(D) इनमें से कोई नहीं

7.घट्यति में प्रत्यय है​

✓(A) णिच् प्रत्यय

(B) क्यङ् प्रत्यय

(C) क्यच् प्रत्यय

(D) काम्यच प्रत्यय

8.व्यूढोरस्क: में समास है​

(A) द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष

✓(D) बहुव्रीहि

9.राग: में प्रत्यय है​

(A) उण् प्रत्यय

(B) जित् प्रत्यय

(C) घित् प्रत्यय

✓(D) घञ् प्रत्यय

10. ग्राहा यत्न होते हैं​

(A) छ: प्रकार के

(B) चार प्रकार के

(C) आठ प्रकार के

✓(D) ग्यारह प्रकार के

11.पदार्थ होते हैं​

(A), छ:

✓(B) सात

(C) आठ

(D) नौ

12.श्रीमद्भगवद्गीता के ग्यारहवें अध्याय का क्या नाम है?​

(A) कर्म योग

(B) अज्ञान योग

✓(C) विश्वरूप दर्शन योग

(D) सांख्य योग

13.सांख्यकारिका के रचयिता हैं​

(A) कपिल मुनि

✓(B) ईश्वर कृष्ण

(C) पतञ्जलि

(D) वाचस्पति मिश्र

14.सांख्यदर्शन में तत्त्वों की संख्या है​

(A) 22

(B) 23

(C) 24

✓(D) 25

15.श्रीमद्भगवद्गीता के तीसरे अध्याय का नाम है​

(A) ज्ञान योग

(B) पांख्य योग

✓(C) कर्म योग

(D) अक्षर ब्रह्मयोग

16. यज्ञ में ‘होता’ का काम होता है​

(A) यज्ञ का विधिपूर्वक सम्पादन करना

✓(B) देवताओं को यज्ञ में बुलाना

(C) यज्ञ की ऋचाओं का संस्वर गान करना

(D) यज्ञ का निरीक्षण करना

17.शुक्ल यजुर्वेद में कितने अध्याय हैं?​

✓(A) 40

(B) 50

(C) 60

(D) 70

18.सामवेद से सम्बन्धित उपनिषद् है​

(A) ईश तथा वृहदारण्यक

(B) प्रश्न तथा माण्डूक्य

✓(C) छान्दोग्य तथा केन

(D) कठ तथा श्वेताश्वेतर

19.ऋग्वेद संहिता के ब्राह्मण ग्रन्थ हैं​

(A) मैत्रायणी तथा तैतिरीय

(B) छान्दोग्य तथा बृहदारण्यक

(C) मुण्डक तथा ईश

✓(D) ऐतरेय तथा कौषीतकि

20.वेदाङ्ग होते है​

✓(A) छः

(B) सात

(C) नौ

(D) दस

21.ईशोपनिषद् में मन्त्र हैं​

(A) 16

(B) 04

✓(C) 17

(D) 06.

22.निरूक्त का अर्थ​

(A) उच्चारण की विधि

(B) कर्मकाण्ड तथा आचार

(C) शब्दों की व्युत्पत्ति करना

✓(D) वैदिक शब्दों का निर्वचन करना

23.ऋग्वेद में कितने मण्डल हैं?​

(A) 9

✓(B) 10

(C) 11

(D) 12

24. ब्रह्म के लक्षण है​

(A) सत्त्व, रज, तम

✓(B) आदि, मध्य, अन्त्य

(C) सत्, चित्, आनन्द

(D) निर्गुण, निराकार, साकार

25.रामायण में श्लोक हैं​

✓(A) 24,000

(B) 48,000

(C) 12,000

(D) 38,000

26.महर्षि वेद व्यास का दूसरा नाम​

(A) शुक्ल द्वैपायन

✓(B) कृष्ण द्वैपायन

(C) वैशम्पायन

(D) बाल्मीकि

27.महाभारत में कितने पर्व हैं?​

(A) 16

✓(B) 18

(C) 20

(D) 22

28.किरातार्जुनीय किसकी कृति है?​

✓(A) भारवि

(B) अश्वघोष

(C) माघ

(D) श्री हर्ष

29.राजतरङ्गिणी’ में तरङ्गे हैं​

(A) सात

(B) नौ

✓(C) आठ

(D) दस

30.’भामिनी विलास’ ग्रन्थ है​

(A) कुन्तक का

(B) जयदेव का

(C) अमरुकवि का

✓(D) पण्डितराज जगन्नाथ

भाग – 2 भी पढ़े यहा दबाएं
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top