शास्त्री परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न भाग – 4

सुभप्रभात कैसे है सभी ।तो आज हम फिर से आपके लिए शास्त्री से संबधित प्रश्न उत्तर का भाग – 4 लेके आए है ।मुझे विश्वास है ,की आप सभी को जरूर पसंद आएंगे।अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो Share जरूर करे । अपने मित्रों को भी भेजे ताकि वो भी तैयारी कर सके । तो चलिए जानते हैं

शास्त्री परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न भाग – 4​

91.एक कल्प में महायुग होते हैं​

(A) 990

✓(B) 1000

(C) 71

(D) 14

92.सूर्यग्रहण होता है​

(A) पूर्णिमा

✓(B) अमावस्या

(C) संक्रांति

(D) चतुर्थी

93.सोमवार को दिक्शूल होता है​

✓(A) पूर्व दिशा

(B) पश्चिम दिशा

(C) उत्तर दिशा

(D) दक्षिण दिशा

94.सप्तमीतिथि का स्वामी है​

(A) गणेश

(B) दुर्गा

✓(C) रवि

(D) शिव

95.भरणीनक्षत्र का स्वामी है​

(A) रुद्र

(B) सोम

(C) वायु

✓(D) यम

96.योगिनी दशा कितने वर्षों की होती है।​

(A) 108

(B) 120

(C) 100

✓(D) 36

97.इनमें ऊष्म वर्ण है​

(A) प

(B) क

✓(C)ह

(D) च

98.मनीषा का सन्धिविच्छेद है​

(A) मन्+ ईषा

✓(B) मनस्+ईषा

(C) मनीष् + आ

(D) कोई नहीं

99.संस्कृत के वाच्य होते है​

✓(A) 3

(B) 4

(O) 2

(D) 5

100.’एधि’ क्रियापद की है​

(A) पप्

✓(B) अस

(C) अद्

(D) जि

101. ‘गौ:’ रूप बनता है​

✓(A) प्र.वि. ए.व.

(B) तृ.वि. ब.व.

(C) प.वि. ए.व.

(D) स.वि. ए.व.

102. ‘दध्ने’ रूप बनता है।​

(A) स.वि. ए.व.

✓(B) च.वि. ए.व.

(C) तृ.वि. ए.व.

(D) प.वि. ए.व.

103. ‘ब’ को सम्प्रसारण होता है,​

(A) इ

(B) ऋ

✓(C) उ

(D) लृ

104. द्वियमुनम् में समास है​

✓(A) तत्पुरुष

(B) बहुव्रीही

(C) द्वन्द्व

(D) अव्ययीभाव

105. ‘भूतबलिः’ का विग्रह है​

(A) भूतानां बलि:

(B) भूतैः बलि:

✓(C) भूतेभ्यः बलि:

(D) भूतान् बलि:

106. कुमारी में प्रत्यय है​

(A) ङीष

(B) डीन्

(C) ति:

✓(D) ङीप्

107. ‘येनाङ्गविकारः’ सूत्र किस विभक्ति का
विधायक है?​

(A) चतुर्थी

(B) द्वितीया

(G) पञ्चमी

✓(D) तृतीया

108. तुदादिभ्यः……………।​

(A) उ:

(B) श्ना

(C) श:

✓(D) श्नु:

109. राष्ट्रीय में प्रत्यय है।​

✓(A) यत्

(B) ख

(C) प

(D) ग

110 तुमुन् प्रत्यय के अर्थ में विभक्ति होती है​

(A) द्वितीया

✓(B) चतुर्थी

(C) पञ्चमी

(D) षष्ठी

111. ‘रीतिरात्माकाव्यस्य’ किसके द्वारा कहा गया है?​

(A) मम्मट

(B) विश्वनाथ

✓(C) वामन

(D) क्षेमेन्द्र

112. रघुवंश के कौन से सर्ग में राजा दिलीप की गौ सेवा का वर्णन है?​

(A) प्रथम

✓(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

113. ‘किरातार्जुनीयम्’ के प्रत्येक सर्ग का अन्तिम पद हैं​

✓(A) लक्ष्मी

(B) श्री

(C) शिव

(D) रुद्र

114. किरातार्जुनीयम् में किरात किसका बोधक है।​

(A) अर्जुन

✓(B) शंकर

(C) भीम

(D) शिकारी

115.”तत्र श्लोक चतुष्टयम्” ये उक्ति किसके लिए है?​

(A) उत्तररामचरितम्

(B) स्वप्नवासवदत्तम्

(C) शिशुपालवधम्

✓(D) अभिज्ञानशाकुन्तलम

116. रघुवंश में सर्गों की संख्या है।​

✓(A) 19

(B) 18

(C) 20

(D) 22

117.काव्यप्रकाश के अध्यायों का नाम है​

✓(A) उल्लास

(B) उद्योत

(C) परिच्छेद

(D) निश्वास

118. हितोपदेश के रचनाकार हैं​

(A) विष्णुशर्मा

✓(B) नारायण पण्डित

(C) केदार भट्ट

(D) हेमचन्द्र

119. शिखरिणी छन्द का यति क्रम है​

(A)8-7

✓(B)6-11

(C)12-7

(D)3-7

120. जहाँ एक पद के कई अर्थ निकले है कौन सा अलंकार होता है?​

(A) अनुप्रास

(B) रूपक

(C) उत्प्रेक्षा

✓(D) श्लेष
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top