कैलेंडर का डिज़ाइन बनाना सीखे सिर्फ एक क्लिक में | calendar ka design kaise banaye | Coreldraw Tutorial

कैलेंडर का डिज़ाइन बनाना सीखे सिर्फ एक क्लिक में | calendar ka design kaise banaye | Coreldraw Tutorial


दोस्तों कोरलड्रॉ के इस भाग में हम जानेंगे की सिर्फ एक क्लिक द्वारा नव वर्ष का कैलेंडर कैसे बनाएं और इसके लिए कौन-कौन से कमांड्स का प्रयोग किया जाता है । यह टुटोरिअल जहाँ नए सीखने वाले दोस्तों के लिए बहुत मददगार साबित होगा वही इससे रेगुलर यूजर भी सीख सकते है ।

1 – नयी फाइल बनाये > Tools मेनू पर क्लिक करें > Macros कमांड पर क्लिक करें और
Macro Manager पर क्लिक करें

Macro Manager पर क्लिक करें


2- Macro Manager पैनल ओपन जायेगा >Calendar Wizard पर क्लिक करें >
CreateCalendar सेलेक्ट करके उस पर डबल क्लिक करें ऐसा करते ही Oberon Calendar Wizard
ओपन हो जायेगा.

2- Macro Manager पैनल ओपन जायेगा >Calendar Wizard पर क्लिक करें >  CreateCalendar सेलेक्ट करके उस पर डबल क्लिक करें ऐसा करते ही Oberon Calendar  Wizard  ओपन हो जायेगा.


3- Oberon Calendar Wizard में निम्न सेटिंग कर लें
  1. Calendar Date (वर्ष और शुरुआती माह )
  2. Calendar Language (भाषा)
  3. Calendar Layout (कैलन्डर के डिजाईन का प्रकार) अपनी जरूरत के अनुसार Font, font’s size, font’s Color आदि सेट करके Generate पर क्लिक करें .
B8 Create Calendar 3-min.jpg


4- Generate पर क्लिक करते ही हमारी सेटिंग के अनुसार अपने आप ही एक कैलन्डर बन जायेगा.

4- Generate पर क्लिक करते ही हमारी सेटिंग के अनुसार अपने आप ही एक कैलन्डर बन जायेगा.


सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखिए और कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दें।

 

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top