कोरल ड्रा में पेज सेटअप कैसे करें | Page Setup in Coreldraw | Coreldraw Tutorial | Corel In Hindi

कोरल ड्रा के इस भाग हम अपने Document के पेज के Page Setup के बारे में सीखेंगे।हमें कोई भी ड्राइंग बनाने से पहले Page Setup सबसे पहले कर लेना चाहिए, Page Setup किसी भी ड्राइंग पेज का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है. Page Setup के अंतर्गत निम्न प्रकार के ऑप्शन आते है-

1- File​

इस ऑप्शन में हम अपनी फ़ाइल कोअपनी डिज़ाइन के हिसाब से या ग्राहक की कंपनी / ग्राहक के नाम के अनुसार रख सकतेहै। इससे हम जब भी डिजाईन /कंपनी के नाम / ग्राहक के नाम से File को सर्च करेंगे तो वह फाइल हमे तुरंत प्राप्त हो जाएगी.

Page setup 1-min.jpg


2- Preset Destination​

इस ऑप्शन केद्वाराहम अपने ड्राइंग पेज का प्रकार जैसे (देखने के लिए या प्रिंटिंग के लिए – For view or Printing purpose) सेलेक्ट कर सकते है, इसके लिए यहाँ पर 4 तरह के ऑप्शन होते है जिन्हें हम अपनी जरूरत के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है।

Page Setup 2-min.jpg

  • A – Custom ( अपनी जरूरत के अनुसार सेट कर सकते हैं। )
  • B – Default CMYK ( प्रिंटिंग के लिए सेलेक्ट कर सकते है)
  • C – Default RGB ( स्क्रीन पर देखने के लिए सेलेक्ट कर सकते है )
  • D – Web ( वेबसाइट में इस्तेमाल करने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं )
इस ऑप्शन के राइट साइड में Save का ऑप्शन (Icon) भी होता अगर हमने कोई नया Preset Destination बनाया और अपने नए आने वाले डॉक्यूमेंट के लिए भी हम वही Preset Destination चाहते हैं तो यहाँ पर पर क्लिक करके Save कर सकते हैं, Save कर लेने के बाद हमे दुबारा सेटिंग्स नहीं करनी पड़ेगी .

3 – Size​

यहाँ से हम अपने डॉक्युमेंट की साइज सेट कर सकते है, इस ऑप्शन में कुछ ऐसे साइज की लिस्ट होती है जो की अधिकतर इस्तेमाल होते है जैसे – लेटरसाइज, A 4 साइज और भी बहुत से साइज, यहाँ से हम अपनी जरूरत का अनुसार नई साइज भी सेट कर सकते हैं।

Page Setup 3-min.jpg


4 – Primary Color Mode​

यहाँ पर 2 ऑप्शन होते हैं –
  • A – CMYK (इस color फॉर्मेट का प्रयोग प्रिंटिंग के लिए किया जाता है, जैसे – बुक , बैनर, समाचार पत्र , मैगज़ीन आदि )
  • B – RGB ( इस color फॉर्मेट का प्रयोग देखने (View) के लिए किया जाता है, जैसे – TV स्क्रीन, लैपटॉप स्क्रीन, कंप्यूटर स्क्रीन, मोबाइल स्क्रीन आदि)
Page Setup 4-min.jpg


5 – Rendering Resolution​

यहाँ से हम अपने पेज का Resolution ( View / Print Quality ) 300 /200 /150 /96 /72 Dpi सेट कर सकते हैं। किसी भी डिजाईन की view/printing की quality उसके Resolution पर निर्भर करती है, Resolution जितना अधिक होगा उतनी ही अच्छी view / printing quality आयेगी और जितना कम होगा उतनी ही ख़राब.

Page setup 5-min.jpg


6 – Preview Mode​

यहाँ से हम अपने Document का View Mode (Sample Wireframe, Wireframe, Draft, Normal, Pixels) सेलेक्ट कर सकते हैं।

Page setup 6-min.jpg


यह सेटिंग हम अपने ड्राइंग पेज में जाकर भी कर सकते है ।

अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखे और और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर पोस्ट करें।

 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top