8 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर [Mixer Grinder] मशीन प्राइस रेट

आज के समय में मिक्सर ग्राइंडर [Mixer Grinder] लगभग सभी घरों की जरूरत है यह हमारे किचन में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला उपकरण है| मिक्सर मशीन की सहायता से हम मसालों को सही ढंग से एवं बहुत ही कम टाइम में पीस पाते हैं जिससे हमारे टाइम एवं एनर्जी की बचत होती है| इसके फायदों से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन जब बात मिक्सर ग्राइंडर खरीदने की आती है तो हमारे मन में बहुत ही कंफ्यूजन होता है कि कौन सा मिक्सर ले और कौन सा ना ले?

घबराइए मत हमने आपकी इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए बहुत ही अच्छे से रिसर्च करके 8 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर की लिस्ट तैयार की है जो आपको बेस्ट मिक्सर ग्राइंडर मशीन खरीदने में आपकी मदद करेगा|

मार्केट में मिक्सर मशीन का डिमांड बहुत ही ज्यादा है इसी मांग को देखते हुए बहुत सी ऐसी ब्रांडेड कंपनियां हैं जो मिक्सर ग्राइंडर बनाने और बेचने का काम करती हैं जैसे- Bajaj, Philips, Prestige, Sujata etc. ऐसे में ग्राहकों को यह तय करना काफी मुश्किल हो जाता है कि कौन सी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदे क्योंकि हर कंपनी की अपनी कुछ स्पेशियलिटी एवं वीकनेस होती है|

8 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर​

आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप 8 मिक्सर ग्राइंडर मशीन जो ब्रांडेड कंपनी के हैं एवं इनकी बिल्ड क्वालिटी बहुत ही अच्छी है जो लंबे समय तक चलते हैं यह मिक्सर मशीन 500 से 1000 वॉट के हैं जिसकी कीमत 1500 रुपए से ₹3500 तक है|

1-UshaMixer Grinder​

UshaMixer Grinder


Usha ब्रांड का यह मिक्सर ग्राइंडर मशीन वाइट एवं सी ग्रीन के कलर कॉन्बिनेशन के साथ आता है जो ABS के प्लास्टिक मटेरियल से बना है इसके साथ आपको तीन स्टील का जार मिलता है जिसमें Wet Jar-1.2L , Dry Jar-800ml, Chutney Jar-400ml शामिल है|

मसालों को अच्छी तरीके से पीसने के लिए इसमें 4 फिन के मजबूत स्टेनलेस स्टील टेक्नो ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है| यह मिक्सर मशीन 500 वाट का है जो तेजी से पीसने के लिए 20 000 + हाई rpm तक काम करता है| इस मिक्सर की कीमत मात्र ₹2115 है जिसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं|

मुख्य विशेषताएं

  • 2 साल की गारंटी
  • उच्च क्वालिटी का कॉपर मोटर
  • इस्तेमाल करने में आसान
  • कम कीमत पर अच्छा सामान
  • 1.5L तक की छमता
अमेजॉन से खरीदें

2-Havells Capture 500 watt Mixer Grinder​

Havells Capture 500 watt Mixer Grinder


इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बात करें और हैवेल्स कंपनी का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता हैवेल्स एक नामचीन एवं ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड है इसकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं Havells Capture 500 watt का मिक्सर ग्राइंडर जिसको 220 – 230 वोल्ट पर ऑपरेट किया जा सकता है|

इस मिक्सर ग्राइंडर के साथ स्टेनलेस स्टील से बने 3 बेहतरीन जार मिलते हैं जिसमें 400 ml का चटनी जार, 800 ml सूखा/गीला पीसने के लिए जार एवं 1.5 लीटर का स्टेनलेस स्टील ब्लेंडिंग जार शामिल है|

इस मिक्सर ग्राइंडर की खास बात यह है कि इसमें 304 ग्रेड स्टेनलेस स्टील ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है जो कम समय में बहुत ही अच्छे से पीसने का काम करता है इस मिक्सर मशीन का प्राइस सिर्फ 2626 रुपए हैं जिसे आप अगर चाहे तो अपना बना सकते हैं|

मुख्य विशेषताएं

  • 5 साल की गारंटी
  • स्पीड कंट्रोल करने के लिए रेगुलेटर
  • 21000 RPM(रोटेशन पर मिनट) की स्पीड
  • बेस्ट बिल्डिंग क्वालिटी
  • 4 स्टार की रेटिंग
अमेजॉन से खरीदें

3-Butterfly Jet Elite Mixer Grinder​

Butterfly Jet Elite Mixer Grinder


Butterfly ब्रांड का यह ग्राइंडर मशीन ‎ग्रे(स्लेटी) कलर में आता है यह मिक्सर ग्राइंडर 750 वॉट है जिसको स्मूथली चलाने के लिए 220-240 वोल्टेज की आवश्यकता पड़ती है जो लगभग सभी घरों में पाई जाती है|

इस मिक्सर के साथ हमें 4 बहुत ही अच्छे जार मिलते हैं जिसमें 3 स्टील ( लिक्विड जार , ड्राई जार , चटनी जार ) एवं 1 प्लास्टिक (जूसर जार) है| इस Butterfly मिक्सर ग्राइंडर मशीन की ‎कीमत मात्र 3499 रुपए है जिसे अमेजॉन पर अच्छे रिव्यू प्राप्त हुए हैं|

मुख्य विशेषताएं

  • 5 साल की गारंटी
  • 750 वॉट की शक्तिशाली मोटर
  • जूसर जार (फलों का रस निकालने के लिए)
  • मजबूत हैंडल और लिड
  • ABS बॉडी मटेरियल
अमेजॉन से खरीदें

4-Philips Mixer Grinder​

Philips Mixer Grinder


इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया में Philips एक जाना माना नाम है इसके सभी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता के होते हैं जिन्हें अगर एक बार और खरीद लें तो लंबे समय तक चलते हैं इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Philips ब्रांड का यह ग्राइंडर मिक्सर जिसे बनाने में New टर्बो शक्तिशाली मोटर का उपयोग किया गया है|

यह मसालों को यह अन्य मिक्सर की तुलना में जल्दी एवं मुलायम पीसता है| 750 वाट के इस मिक्सर मशीन के साथ 3 स्टील का जार मिलता है जिसमें -जार1 (1.5 लीटर), जार2 (1 लीटर) और जार 3 (0.3 लीटर) शामिल है| इस प्रोडक्ट की कीमत ₹3499 जिसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं|

मुख्य विशेषताएं

  • 2 साल की गारंटी
  • नया टर्बो शक्तिशाली मोटर
  • मजबूत ब्लेड
  • ब्रांडेड कंपनी एवं ग्राहकों का विश्वास
अमेजॉन से खरीदें

5-Prestige ‎Iris Mixer Grinder​

Prestige ‎Iris Mixer Grinder


अगर आप अट्रैक्टिव ग्राइंडर मिक्सर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह मिक्सर बेस्ट चॉइस हो सकती है क्योंकि Prestige कंपनी का यह Iris मिक्सर ग्राइंडर दिखने में जितना अच्छा लग रहा है क्वालिटी में उससे कहीं ज्यादा है|

यह मिक्सर वाइट एवं ब्लू रंग में आता है जिसके लुक्स एवं डिजाइन पर बहुत ही अच्छी तरह से वर्क किया गया है| इस प्रीमियम ग्राइंडर मिक्सर के साथ 3 स्टेनलेस स्टील जार,1 पारदर्शी जूसर जार एवं 4 उत्तम कुशल ब्लेड मिलते हैं|

मोटर की स्पीड को कम या ज्यादा करने के लिए इसमें रेगुलेटर दिया गया है जो 1 से 3 स्पीड तक काम करता है मार्केट में इस प्रोडक्ट की बहुत ज्यादा डिमांड है अमेजॉन पर लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे आर्डर किया है जिसका प्राइस मात्र ₹3249 है|

मुख्य विशेषताएं

  • आकर्षक डिजाइन
  • 750 वाट मोटर
  • 3 स्टील जार और 1 पारदर्शी जूसर जार
  • मजबूत हैंडल
  • कम कीमत
  • 2 साल की गारंटी
अमेजॉन से खरीदें

6-Bajaj Rex 500 watt Mixer Grinder​

Bajaj Rex 500 watt Mixer Grinder


बजाज कंपनी का प्रोडक्ट लगभग सभी घरों में देखने को मिल जाता है उनमें से एक बजाज मिक्सर ग्राइंडर भी है जो अपनी बेस्ट क्वालिटी एवं लॉन्ग रन के लिए जाना जाता है यह मिक्सर 500 वाट का है जो छोटी फैमिली के लिए जहां 3 से 5 सदस्य हैं उनके लिए बेस्ट चॉइस है|

बजाज मिक्सर ग्राइंडर के साथ हमें तीन मजबूत जार मिलते हैं जिनमें- 1.25 लीटर तरलीकरण जार, 1 लीटर बहु प्रयोजन जार( सभी तरह का ), 0.3 लीटर चटनी जार शामिल है| इस Bajaj Rex 500 मिक्सर की कीमत ₹2175 है जो आपको अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएंगे|

मुख्य विशेषताएं

  • आसान पकड़ वाले जार हैंडल
  • कम बजट में बेहतरीन क्वालिटी
  • बहु-उपयोगी ब्‍लेड सिस्‍टम
  • 1 साल की गारंटी
  • स्पीड कंट्रोल सिस्टम
अमेजॉन से खरीदें

7- Sujata Multimix Mixer Grinder​

Sujata Multimix Mixer Grinder


अब आपके सामने पेश है द मोस्ट पावरफुल एंड भारत में सर्वाधिक बिकने वाला मिक्सर मशीन जिसका नाम है सुजाता ग्राइंडर मिक्सर आपने कहीं ना कहीं इसके बारे में जरूर सुना होगा ज्यादातर यह हमें फलों की दुकानों पर देखने को मिलता है इसका प्रयोग अधिकतर जूस बनाने के लिए किया जाता है|

इस सुजाता ग्राइंडर मिक्सर की क्वालिटी को देखा जाए तो इस मिक्सर को बनाने में उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक मटेरियल का यूज किया गया है जिससे इसे मजबूती दिया जा सके मिक्सर के सभी बॉडी पार्ट शॉक-प्रूफ है जिससे करंट लगने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है|

इस मिक्सर मशीन में पावरफुल मोटर का यूज़ किया गया है जो 900 वाट का है जिससे इसको लगातार 1 घंटे 30 मिनट तक चलाया जा सकता है| इसके साथ 3 जार आते हैं इसमें एक जूसर अन्य दो मसालों एवं चटनी के लिए और एक कोकोनट मिल्क एक्स्ट्रैक्टर शामिल है|

इस मिक्सर ग्राइंडर की कीमत ₹6440 है अगर आप भी मिक्सर मशीन लेने की सोच रहे हैं तो सुजाता ग्राइंडर मिक्सर आपके लिए सबसे अच्छा मिक्सर साबित हो सकता है|

मुख्य विशेषताएं

  • 900 वाट मोटर
  • कोकोनट मिल्क एक्स्ट्रैक्टर
  • लंबे समय तक चलने वाला
  • शॉक-प्रूफ बॉडी
  • मजबूत एवं टिकाऊ
अमेजॉन से खरीदें

8-Maharaja Whiteline Mixer Grinder​

Maharaja Whiteline Mixer Grinder


अगर आप कम बजट में एक अच्छा ग्राइंडर मिक्सर ढूंढ रहे हैं तो महाराजा ग्राइंडर मिक्सर उनमें से एक है| स्टेनलेस स्टील से बना यह मिक्सर बहुत ही सॉलिड है जो ब्लैक एंड स्टील कलर में आता है 750 वाट के इस मिक्सर के साथ कुल 4 जार मिलते हैं|

इसका प्रयोग हम मसाला पीसने, चटनी पीसने, फलों का जूस निकालने इत्यादि के लिए कर सकते हैं अमेजॉन पर इसे 85% ग्राहकों ने इसे पसंद किया है और 4 स्टार की रेटिंग दी है इस मिक्सर ग्राइंडर का दाम ₹3590 है जिसे अगर आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकते हैं|

मुख्य विशेषताएं

  • स्पीड कंट्रोल बटन
  • MX-166 फ्रूट फिल्टर
  • इस्तेमाल में आसान
  • 750 वॉट मोटर
  • 3 स्टील जार और 1 जूसर जार
अमेजॉन से खरीदें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न [ Frequently Asked Question ]​

1. सबसे अच्छा मिक्सर ग्राइंडर कौन सा है?​

मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो ग्राइंडर मिक्सर बनाने का काम करते हैं लेकिन हमारी इस रिसर्च में सुजाता मिक्सर ग्राइंडर सबसे अच्छा ग्राइंडर मिक्सर है|

2. मिक्सर ग्राइंडर कितने वाट का लेना चाहिए?​

आजकल मिक्सर ग्राइंडर 500 से 1000 वॉट तक के आते हैं ऐसे में अगर आप घरेलू उपयोग के लिए ले रहे हैं छोटी फैमिली के लिए 500 एवं बड़ी फैमिली के लिए 750 वॉट और यदि आप बिजनेस के लिए ले रहे हैं तो 1000 वाट सही रहेगा|

3. मिक्सर ग्राइंडर में कितने आरपीएम होते हैं?​

मिक्सर ग्राइंडर में आरपीएम का मतलब रोटेशन पर मिनट होता है इससे पता चलता है कि ब्लेड 1 मिनट में कितनी तेजी से घूम सकता है| यह 18000 से 23000 RPM तक होते हैं|

धन्यवाद दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने 8 सबसे अच्छे मिक्सर ग्राइंडर देखा , दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा|
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top