What is Variable, How to use Variable in Java in Hindi?

Variable एक स्टोरेज एरिया होता है जिसका प्रयोग डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है. Variable Data को contain किये रहता है जिसे प्रोग्राम execution के समय कभी भी बदला जा सकता है|

Program की जरूरत के आधार पर किसी Data को Store करने के लिए Computer की Memory में Space Reserve करने व उस Space का कोई Symbolic नाम देने की प्रक्रिया को Identifier Declaration कहते हैं।

Computer programming मे variables बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। variables, named locations जिनका प्रयोग किसी value को store करने के लिए किया जाता है। प्रत्येक variable का एक नाम और value होती है साथ ही इसका एक Type होता है।

visual basic मे कई प्रकार के Data Types होते हैं। जैसे – Integer, String, Date, Char, Decimal etc.

किसी भी प्रकार के Data को Process करने के लिए हमें सबसे पहले ये तय करना होता है, कि हम किस प्रकार के Data को Computer की Memory में Store करना चाहते हैं, क्योंकि जब तक हम Process किए जाने वाले Data को Computer की Memory में Store नहीं कर देते हैं, तब तक हम उस Data को Process नहीं कर सकते हैं।Variable को declare करने के बाद इसे एक वैल्यू दी जाती है. इस को वैल्यू बराबर के चिन्ह (=) के द्वारा दी जाती है.

जैसे-
x = 5; या a = 10;


कभी भी वेरिएबल का प्रयोग करने से पहले इसे declare करना पड़ता है.

उदाहरण के लिए माना कि हमें किसी छात्र का नाम, पता तथा उसका रोल नंबर वेरिएबल में स्टोर करना है. इसके लिए हम तीन variables लेते है एक variables में छात्र का नाम Store करते और दुसरे variables में उसका पता Store करते है जबकि तीसरे variables में उसका रोल नंबर Store करते है|

Types of variable in Hindi​

Variable की अपनी एक सीमा या बाउंड्री होती है जिसके बाहर वह कार्य नहीं कर सकता है इस सीमा को variable का scope कहते है, variable अपने स्कोप के आधार पर दो प्रकार का होता है जो इस प्रकार के है:-
  1. Global variable
  2. Local variable

1. Global variable (ग्लोबल वेरिएबल)​

ग्लोबल वेरिएबल एक ऐसा वेरिएबल होता है जो कि functions के बाहर declare होता है. ग्लोबल वेरिएबल का प्रयोग सभी functions में हो सकता है|

2. Local variable (ग्लोबल वेरिएबल)​

लोकल वेरिएबल एक वेरिएबल है जो कि function के अन्दर declare होता है. लोकल वेरिएबल का प्रयोग केवल वहां पर होता है जहाँ पर फंक्शन declare होता है|
 

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top