Java Object in Hindi, with Example

इस Post में आपको बताया जायेगा कि Java में Objects की importance और इसके उपयोग के बारे में जानेगे, तो चलिए शुरू करते है|

Object in Java, with Example in Hindi​

Java Objects​

Integer जैसे एक type है, उसके variables create किये जाते है। वैसे ही java class भी एक type होती है। जिसके variables को objects कहा जाता है। Class के अंदर जितने भी variables और methods है, उन्हें class के बाहर access करने के लिए आपको उस class का object create करना पड़ता है। उसके बाद ही आप उन्हें class के बाहर access कर सकते हैं|

Objects call​

Object create करने के बाद आप उस class के variables को access कर सकते है और methods को call कर सकते है।

Steps to Create Objects in Java​

Objects create करने के लिए आप new keyword का उपयोग करते है। Objects create करने के कुछ steps होते है जो निचे दिए जा रहे है।
  1. सबसे पहले आप जिस class का object create करना चाहते है उस class का नाम लिखे।
  2. Class के नाम के बाद object का नाम लिखे। ध्यान रहे object का नाम unique होना चाहिए।
  3. इसके बाद equals (=) operator लगाये।
  4. इसके बाद new operator लगाये।
  5. New operator के बाद वापस class का नाम लिखे और उसके आगे brackets लगा के semicolon लगा दे।
Example1:- Create a class & object

class Person {
String Name = “Vipin”;
int age = 24;
public void display() {
System.out.println (“Name is ” + Name +
“Age is” + age);
}
}

class PersonObj {
public
static void main(String args[]) {
Person
p1 = new Person();
p1.display();
}
}

ऊपर दिए हुए example में 2 classes है। आपके program का execution उस class से start होगा जिसमें main() method है। यानि PersonObj class से start होगा। इस java class में आप person class का object create कर रहे है।

Person class का object create करके आप उस class के object के आगे (.) dot operator लगाकर display method को call कर रहे है। इस object से आप उस class का कोई भी member (variable या method) यदि वो public है तो access कर सकते है।

जब आप कोई भी object create करते है तो सबसे पहले उस class का constructor call होता है। Class के नाम के बाद जो brackets लगे हुए है, वो class के constructor को call करते है। यदि आप चाहे तो java में objects को भी variables की तरह 2 parts में create कर सकते है। पहले part में आप object को declare करेंगे और दूसरे part में initialize करेंगे।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top