आज की पोस्ट में हम आपको जूड़ा बनाना सिखाएंगे बिलकुल आसान तरीके से। यह जूड़ा स्टाइल बहुत सिंपल है जिसे आप घर पर ही बना सकती हैं और यह देखने में भी अच्छी लगती है। आप मार्किट जाते समय या कोई काम करते समय यह जूड़ा स्टाइल रख सकती हैं, क्योंकि यह बालों को एक जगह समेटे रखती है और उन्हें काम के बीच में नहीं आने देती।
स्टेप 1
सबसे पहले आपको सभी बालों को ऊपर की ओर करके बांध लेना है।
स्टेप 2
इस स्टेप में सभी बंधे हुए बालों को आधे-आधे अलग हाथ में लेना है।
स्टेप 3
अब आधे हेयर को राउंड-राउंड मोड़ लें।
स्टेप 4
अब आपको इन आधे बालों को रबड़ या जूड़ा से बांध लेना है।
स्टेप 5
अब बचे हुए बालों को बुन लें।
स्टेप 6
अब आपको बुने हुए आधे बालों को जूड़े के चारों तरफ से बांधना है।
स्टेप 7
आखिर में आपका जूड़ा बनकर तैयार हो गया है, जो काफी सुन्दर दिख रहा है।