How to apply online for a passport in hindi - पासपोर्ट के online आवेदन कैसे करें?

भारत में पासपोर्ट किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। विदेश मंत्रालय (MEA) देश भर में विभिन्न पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट सेवा चलाता है।पासपोर्ट पहचान प्रमाण के अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है।

IMG_1630430010144.jpg


How Apply for a pasport / पासपोर्ट के आवेदन कहाँ और कैसे करें​

भारत में पासपोर्ट किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। विदेश मंत्रालय (MEA) देश भर में विभिन्न पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से पासपोर्ट सेवा चलाता है। अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम ने पिछले छह सालों में कई बदलाव किए हैं। विभिन्न पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट आवेदन की सुविधा शुरू करने से अब पासपोर्ट के लिए आवेदन करना ज्यादा आसान हो गया है।

पासपोर्ट आवेदन के लिये 3 मुख्य तरीके हैं​

  1. From Passport office / पासपोर्ट सेवा केंद्र।
  2. From main Post Office or CSC Counter / जिला के मुख्य डाक घर से।
  3. Passport seva की वेबसाइट www.passportindia.gov.in से या m passport एप से online आवेदन कर सकते हैं।
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिये जरुरु दस्तावेज़।
  • आधार कार्ड, चुनाव मतदाता पहचान पत्र, कोई भी एक फोटो पहचान पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, उम्र का प्रमाण, आदि।
  • पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड।
  • पते का प्रमाण जैसे बिजली बिल, मोबाइल बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन।
  • बैंक खाता चलाने की फोटो पासबुक।
  • इनमें से कोइ एक ले सकते अगर हो आधार कार्ड लेवे इसके आलवा 10th का Mark sheet और सर्टिफिकेट जरूर लेवे।

अब आप डाकघर से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं

Off line यानी पासपोर्ट सेवा केंद्र अथवा डाकघर से आवेदन कैसे करे।​

Off line आवेदन के लिये आपको जिले के मुख्य डाकघर अथवा पा passport office मे नीचे दिये हुवे दस्तावेजों के साथ जाकर आवेदन करना होता है।
  1. आधार कार्ड
  2. 10th की Mark sheet
  3. 10th का सर्टिफिकेट
  4. Recent 2 photograph ( with White baground)
Note-इसके अलावा आप अपना higher education के सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं । इन सभी दस्ता वेजों की ओरीज़िनल और छाया प्रति दोनों रखे और सिर्फ छाया प्रति ही फॉर्म के साथ submit करें।

Online आवेदन के लिए पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट www.passportindia.gov.in से या m passport app से आवेदन कर सकते हैं।

Website या m passport aap दोनों की प्रक्रिया एक ही हैं,

m passport से आवेदन कैसे करें?​

M passport app से आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे दिये हुवे स्टेप के द्वारा समझते हैं।

Step-1 सबसे पहले m passport app को google play store से download करें।

IMG_20210831_213458.jpg


स्टेप -2 m passport aap को download करने के installe करे और open करे आपको उपर दिये हुवे photos की तरह का इंटरफेस खुल जायेगा वहाँ new user registration को ओपन करें।

Step -3 new user registration open करते ही नीचे दिये पिक्चर की तरह एक इंटरफेस खुल जायेगा उसमे अपना name surname date of birth भरने के बाद ईमेल I'd से registration करें और submit कर दे।

IMG_20210831_214144.jpg


Step-4 इसके बाद आपको आपको aap को log in करना होगा जिस mail और password को आपने पिछले स्टेप भरा था।

Step-5 app लोग इन होने के बाद apply for fress passport पर क्लिक करें।

स्टेप-6 इसके बाद आपको फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको भरना हैं, जैसे personal details ,father name, mother name ,martial status, emploment status, spouse's आदि फॉर्म भरकर submit करें।

Step-7 मे आपको payment options आयेगा उसे भी online pay ही पे करना हैं, फ्रेस 36 page वाले passport के 2000 रुपये deposite करने पड़ते हैं।

Step-8 पैमेंट होने के बाद आपको डॉक्यूमेंट verification के लिये आपको appointment लेना पड़ता हैं, आप नजदीकी center के लिये date अपने सहुलियत के अनुसार कभी भी ले सकते हैं।

Step-9 appointment डेट पर उपर दिये हुवे डॉक्यूमेंट के साथ अपने application form का print out लेकर उस सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाये।

IMG_20210831_223916.jpg


Step-10 डॉक्यूमेंट verification के बाद आपको police clearance certificate के apply करे और फिर उस date मे police clearance certificate लेवे।

IMG_20210831_213155.jpg
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top