बिना किसी application के YouTube से Video कैसे download करे

आप सब You tube के बारे में जानते हैं | शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसके बारे में नहीं जनता होगा क्योंकि आज के समय में हमें जो कुछ भी जानना या सीखना होता है तो हमारे दिमाग में सबसे पहली बात ये आती है की हम you-Tube में देख लेंगे पर कभी कभी ऐसा होता है हम सब video को अपने Mobile या Computer में सेव करके रखना चाहते है क्यूंकि हम चाहते है की एक ही बार download कर ले ताकि हमारा Internet Data का इस्तेमाल एक ही बार हो और उससे हम जब चाहे देख सके बिना Internet के| तो आइये हम आपको बताते है बिना किसी Application के You Tube से video कैसे Download करे |

सबसे पहले हमे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र जैसे की Google Chrome, Firefox, Opera या अन्य और ब्राउज़र जो भी आप इस्तेमाल करते है उससे ओपन करे |

इसके बाद आप Search bar में जाकर type करे www.youtube.com और सर्च button पर click करे |फिर आपके पास कुछ ऐसा interface खुलेगा जैसा की निचे Image में दिखाया गया है |


फिर आप जो भी video download करना चाहते है उसे Play करे और जब आपकी Video Play हो जाये फिर आप उसे Pause कर दे | Pause करने के बाद आप Page Scroll करके ऊपर जाये फिर Search bar में https://www. के बाद और Youtube से पहले ss लिखे और फिर Enter कर दे जैसा की निचे दिए गए Image में किया गया है |

इस बात का हमेशा धयान रहे की अगर आपके youtube में ad आता है तो ad ख़त्म होने के बाद जब आपका video चलने लगे जिससे आप download करना चाहते हैं तब ये Process करना है |

you.png


इसके बाद आपको एक नया Page खुलेगा जो इस प्रकार का होगा|

sav.png


इस नए Page में आपको Green Bold Color में Download का Option मिलेगा जिसपर Click करके आप video Download कर सकते है | अगर आप video की Quality बदलना चाहते है तो download के बगल में जो Dropdown Option दिखाई दे रहा है जिसमे WebM 720 लिखा है अप उसपर click करके video की Quality बदल कर फिर download पर click कर video download कर सकते है |
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top