Backlink क्या है? Quality Backlinks कैसे बनाये?

हेल्लो पाठको,,अगर आप blogging के field में आने की सोच रहे है या फिर आप blogging करना स्टार्ट कर चुके है तो आपने backlink के बारे में तो सुना ही होगा और आपके दिमाग में एक सवाल जरुर आया होगा की backlink क्या है और backlink कितने प्रकार के होते है या backlink कैसे बनाते है !

अगर आप भी backlink के बारे में जानने के लिए तेयार है की backlink क्या है ? backlink का क्या फायदा है ? backlink कितने प्रकार के होते है और Quality backlink kaise banaye ? तो आप आप सभी आज के इस पोस्ट को last तक जरुर पढना इसमें आपको सारे सवालों का जवाब मिलने वाला है और फिर भी कोई सवाल है तो आप हमे comment में पूछ सकते है…

Backlink Kya Hai​

Friends blogging के field में seo की बात आती है तो सभी के दिमाग में सबसे ज्यादा backlink का ही नाम आता है लेकिन फ्रेंड्स कुछ नये ब्लॉगर को backlinks के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती है की backlinks क्या होते है और quality backlink कैसे बनाये जाते है

सबसे पहले जान लेते है की backlink क्या हैbacklink एक external links होता है जो किसी दुसरे वेबसाइट से हमारे वेबसाइट को मिला होता है जिससे उस वेबसाइट से विसिटर हमारे blog/website में पहुच जाते है साफ़ शब्दों में कहे तो backlink एक website से दुसरे website में जाने का रास्ता बनाने का काम करते है


Backlink कितने प्रकार के होते है​

अब बात करते है की backlink कितने type के होते है-सामन्यतया backlink two टाइप के होते है dofollow backlink और nofollow backlink अगर आपको इनके बारे में जानकारी नही है की dofollow backlink और nofollow backlink में क्या फर्क है और दोनों का seo में क्या योगदान रहता है तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जन लेते है-

1. Dofollow Backlink-अगर आप किसी दुसरे वेबसाइट में गेस्ट पोस्ट लिखते है या फिर कोई भी दुसरे वेबसाइट में आपके website का लिंक add होता है वो लिंक by डिफ़ॉल्ट dofollow backlink होता है इससे आपकी वेबसाइट की ranking और domain authority बढाने में काफी मदद मिलती है dofollow backlink आपके वेबसाइट के seo के लिए बहुत फायदा करता है और इससे वेबसाइट की search ranking बढती है

2. Nofollow Backlink-इस टाइप के backlink से आपके वेबसाइट के seo में ज्यादा फायदा नही होता है nofollow backlink हमे किसी वेबसाइट पर कमेंट करने से मिल जाता है और इटरनेट पर बहुत सारे site होते है जैसे की-quara.com अगर इन वेबसाइट में कोई पोस्ट लिखते है और इनमे हम अपने किसी webpage का लिंक add करते है तो वहा से भी हमे nofollow backlink मिलता है साफ शब्दों में कहे तो कोई भी website nofollow backlink देने का मतलब ये होता है की वो website search engine के बोट्स को ये बताती है की उस website का हमारे वेबसाइट के साथ में कोई भी सम्बन्ध नही है…

Quality Backlink Kaise Banaye​

Friends आपने backlink के बारे में तो जान लिया है लेकिन अब बात आती है की हम अपने website/blog के लिए quality backlink कैसे बना सकते है

वैसे तो friends अगर आप internet पर search करेंगे की backlink केसे बनाये तो आपको यहाँ पर बहुत सारे website मिल जायेंगे जिनसे आप फ्री में backlink genrate कर सकते है लेकिन friends उनमे से ज्यादतर backlink spam होते है

जिस कारण आपके blog/website का spam score बढ़ सकता है और इससे हो सकता है आपके blog/website को google penalty भी लग सकती है और इससे आपके blog का seo में फायदा होने के बजाये नुकसान भी हो सकता है इसलिए कभी-भी किसी free backlink genrator tools का इस्तेमाल करके backlink ना बनाये…

अब friends यहाँ पर हम आपको जो तरीके बताने जा रहे है जिनसे आप अपने blog/website के लिए backlink बना सकते है और अपने blog की search ranking बढ़ा सकते है तो चलिए जानते है की हम किस तरह से अपने blog/website के लिए backlink बना सकते है…

1. Guest Post लिखे-अगर आप अपने blog के लिए quality dofollow backlink बनाना चाहते है तो ये सबसे बेस्ट तरीका है जिससे आप अपने blog/website के लिए quality backlink बना सकते है अब friends आपको guest post कहा पर लिखनी चाहिए,friends आपको guest post उन papular website/blog में करनी चाहिए जो आपके blog/website से सम्बन्धित हो

जैसे की- अगर आपका ब्लॉग technology से related है तो इसके लिए आपको technology से related blog और website पर ही गेस्ट पोस्ट लिखनी चाहिए जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़े और ब्लॉग के search ranking भी बढ़े…

2. Comment करके-फ्रेंड्स जब आप किसी दुसरे blog/website में कमेंट करते है तो उस time आप अपने blog/website का लिंक add करते है तो इससे आपके blog/website को nofollow backlink मिलता है जिससे आपके ब्लॉग का traffic बढ़ाने में मदद मिलती है लेकिन friends आपको कमेंट अपने blog से सम्बन्धित website/blog की पोस्ट पर ही करना चाहिए जिससे आपके blog/website को भी फायदा हो…

3. Blog directory submission-friends backlink बनाने और blog/website का ट्रैफिक बढ़ाने की बाद आती है तो उनमे हम backlinks के बारे में ही विचार करते है लेकिन friends उनमे से ही एक माध्यम है जिसे हम blog directory submission कहते है इससे आपके ब्लॉग को quality backlink मिल जाता है साथ आपके ब्लॉग की ranking और domain authority बढाने में काफी मदद मिलती है…इसके लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़े इसमें आपको ब्लॉग directory submission के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी

4. Quality Content लिखेfriends आपको अपने blog/website में quality पोस्ट लिखनी चाहिए जिससे की आपके blog/website में विजिट करने वाले visitor को उस पोस्ट में दी गयी जानकारी से मदद मिले और वो जानकारी उनके लिए उपयोगी होनी चाहिए जिससे आपके blog को विसिटर पसंद करने लगे और quality पोस्ट लिखने से आपके post search में भी टॉप पर रहते है जिससे आपके blog/website की पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा विजिटर मिल सके…

उम्मीद करता हु friends इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी आप सभी को सही से समझ में आगयी होगी और ये article आप सभी के लिए उपयोगी रहा होगा अगर आपको इस पोस्ट में शेयर की जानकारी उपयोगी लगी है तो आप सभी इसे अपने friends के साथ भी शेयर जरुर करे और अगर आपको इस पोस्ट सम्बन्धित कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और अगर आपके पास हमारे लिए 30 second का भी समय है तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताये की आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा है
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top