Jio Sim को चालू कैसे करे ? | How to Activate New Jio Sim?

अगर आपने जिओ सिम लिया है और activate नहीं हो रहा हैं तो ये article पूरा पढ़े, आपको आपकी ज़वाब मिल जायेगी।

जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन​

Important Numbers:1. जिओ सिम टेली वेरिफिकेशन नंबर: 1800-890-19772. टेली वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए: अपने Jio सिम से 1977 पर कॉल करें।यदि आप केवल डेटा सेवाओं को सक्रिय करना चाहते हैं, तो किसी भी number से 1800-890-1977 डायल करें।

1. टेली वेरिफ़िकेशन (Tele Verification):​

  • अगर आपने जिओ सिम लिया है तो आजकल उसे ऑन करने के लिए Tele Verification करना होता हैं।
  • उसके लिए आपको एक message आया होगा दूसरे phone number पे जो आपने दूकान में दिया होगा। वह message यह होगा की आपका phone number Activate हो गया है और उसके साथ एक पिन (5-6) संख्या की होगी।
  • जब आप Jio Sim को अपने फ़ोन में डाल दीजिएगा उसके बाद आपको 1977 पे call करना हैं JIO Sim से।
  • उसके बाद वो आपसे पिन माँगेगा तो पिन दे दीजिएगा (जो message में आया था) या आधार number के आख़िर के 4 संख्या।
  • ये सब हो जाने के 5-10 मिनट्स के बाद आपका JIO SIM Activate यानि चालू हो चूका हैं। अब आप कॉल और Net चला सकते हैं।

2. टेली वेरिफ़िकेशन (Tele Verification) नहीं हो पा रहा:​

  • अगर आपने जिओ सिम लिया है और 1977 पर कॉल नहीं जा रहा हैं दूसरे phone number पे message आने के बाद भी।
  • इसका मतलब ये है की जब आपने sim फ़ोन पे डाला होगा आपने 5-7 बार या तो अपने दोस्त या परिवार जन को call करने की कोसिस कर चुकी हैं।
  • इसीलिए उस दिन 1977 पर कॉल नहीं जा रहा हैं। अब आपको अगले दिन उसे कोसिस करने हैं।
  • मतलब की रूल 1 की तरह। जो ऊपर हैं same वैसे ही करना।
  • ये सब हो जाने के 5-10 मिनट्स के बाद आपका JIO SIM Activate यानि चालू हो चूका हैं। अब आप कॉल और Net चला सकते हैं।

3. टेली वेरिफ़िकेशन (Tele Verification) नहीं हो पा रहा क्योकि message delete हो गया और पिन भी:​

  • अगर आपको जो दूसरे phone number पे message आई होंगी वो delete हो गयी और सिम activate नहीं हो पा रहा है।
  • तो 1977 पे call करे और जब वो पिन माँगेगी तो आप उसमे कुछ भी reply मत देना।
  • वो 3 बार पुछेगा, उसके बाद आपको पिन फिर से भेजने के लिए option मिलेगा।
  • उस option को follow करने पे आपको दूसरे नंबर पे फिर से पिन भेज दिये जाएंगे।
  • उसके बाद रूल 1 की तरह, जो ऊपर हैं same वैसे ही करना।
  • ये सब हो जाने के 5-10 मिनट्स के बाद आपका JIO SIM Activate यानि चालू हो चूका हैं। अब आप कॉल और Net चला सकते हैं।
अगर ये आपको help किया तो प्लीज LIKE और COMMENT कर के ज़रूर बताना।

धन्यवाद !!
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top