वायु प्रदूषण पर सुंदर शेर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज

वायु प्रदूषण पर सुंदर शेर शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज


वायु प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन एवं सुविचार हिन्दी में | Shayari Status Quotes Suvichar Slogans On Air Pollution In Hindi :-​

अब इन शहरों में नहीं चलता शुद्ध हवा का झोका,
सोचों कौन कर रहा है किसके साथ धोखा।

प्रदूषण बढ़ रहा लगातार,
फैक्ट्रियां जो खुल रही कई हजार।

जो तुम नही जागें इस पल,
तो शुद्ध हवा नही मिलेगी कल।

जागो तुम, जागेगा भारत,
शुद्ध वायु पायेगा भारत।

स्वच्छ हवा नहीं मिलेगी,
तो स्वास्थ नहीं बचेगी।

शुद्ध वायु तो अब डब्बों में आने लगी हैं,
पर आज भी इसकी चिंता किसको पड़ी हैं।

पर्यावरण जीवन है तो वायु प्रदूषण मरण है।

वायु प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन एवं सुविचार हिन्दी में | Shayari Status Quotes Suvichar Slogans On Air Pollution In Hindi :-​

वायु प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी कब – वृक्ष जब हम लगायेंगे तब

हम सब का बस एक ही नारा दूर करो अब वायु प्रदूषण सारा।

वायु प्रदूषण जो कम है करना,
हरित क्रांति के लिये अब होगा लड़ना।

वृक्षारोपण को बढाओं प्रदूषण को कम करने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाओं।

चलो आज एक कार्य करें वायु प्रदूषण को साफ़ करें।

शारीरिक ऊर्जा में जो लाए निखार,
स्वच्छ वायु ही एक ऐसा आधार।

हमें चाहिए – स्वच्छ, सुन्दर, शुद्ध, हवा।

वायु प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन एवं सुविचार हिन्दी में | Shayari Status Quotes Suvichar Slogans On Air Pollution In Hindi :-​

वायु प्रदुषण को रोको, अपने बच्चो के भविष्य की और देखो।

सारी धरती करे पुकार, पर्यावरण का रखे ख्याल।

बढ़ते हुए यह धुएं से है सब परेशान, और दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान।

शुध्द हवा की जरूरत है, क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत है।

विकास और विज्ञान की ये कैसी हवा आयी,
खुद के हाथो से हमने खुद की चिता सजाई।

वायु प्रदूषण को मिलकर हटाओं,
आओ सब मिलकर ढेर सारे पड़े लगाओ।

मनुष्य के स्वार्थ ने वनों का पूरी तरह किया नाश,
तुम ऐसा भूल करने का मत करो प्रयास।

वायु प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन एवं सुविचार हिन्दी में | Shayari Status Quotes Suvichar Slogans On Air Pollution In Hindi :-​

स्वच्छ वायु के लिए हमें कुछ कर दिखाना होगा,
इन पेड़ों, और बाग-बगीचों को कटने से हमें बचाना होगा।

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ,
इस धरती को स्वर्ग बनाओ।

आओं सब मिलकर कसम ये खाये
वायु प्रदूषण से जीवन बचाये।

वायु प्रदूषण के हमें पता है कारण,
धुआँ कचरा आदि सब है उदाहरण।

वायु प्रदूषित होने से बचाना है यही फर्ज़ निभाना है।

ऑक्सीजन की होगी मार,
गर न किया वायु का सत्कार।

चलो पेड़ पौधे लगाये वायु को हम स्वच्छ बनाये।

वायु प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन एवं सुविचार हिन्दी में | Shayari Status Quotes Suvichar Slogans On Air Pollution In Hindi :-​

हवा नहीं जो शुद्ध मिलेगी कैसे फिर ये सांस चलेगी।

जागो और जगाओ हर एक साँस को स्वच्छ बनाओ।

जागो और जगाओ हर एक साँस को स्वच्छ बनाओ।

जागरूक नागरिक बनिये वायु प्रदूषण से बचिये।

अगर काट डालोगे पेड़,
तो वायु के बिना हो जाओगे एक पल में ढेर।

प्रकृति को है हमें बचाना,
तो होगा हमें वन को बढ़ाना।

धरती को हरा-भरा बनाओ,
शुद्ध वायु से स्वस्थता पाओ।

वायु प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन एवं सुविचार हिन्दी में | Shayari Status Quotes Suvichar Slogans On Air Pollution In Hindi :-​

प्रदुषण को मिलकर हटाओ,
घर-घर मिलकर पेड़ लगाओ।

तरक्की की क्या हमने गढ़ी कहानी हैं,
वायु प्रदूषण ही इसकी सबसे बड़ी निशानी हैं।

वायु प्रदुषण एक समस्या है,
हमें इसे जड़ से मिटाना है।

कल के लिए हमें आज को है बचाना,
और प्रकृति को है हमें हरा भरा बनाना।

पेड़ हो रहे है तेजी से कट,
मनुष्य की आयु में हो रही है घट।

कंपनीयो की चिमनियों से निकल रहा है धुआं,
ये है इंसानों की ज़िंदगी के लिए एक बड़ा जुआ।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top