UCO Bank Balance Check [8 नए ऑनलाइन तरीके हिंदी में]

  • ✔️भारत का एक प्रमुख सरकारी स्वामित्व वाला वाणिज्यिक बैंक है।
  • ✔️जिसकी स्थापना कोलकाता वेस्ट बंगाल में 1943 में हुई थी।
  • ✔️यूको बैंक का मुख्यालय कोलकाता वेस्ट बंगाल में स्तिथ है।
  • ✔️सिंगापुर और हांगकांग में भी इसकी शाखाएं है।

UCO Bank Balance Check

वर्तमान समय में हर कोई अपने रोजमर्रा के कामों में काफी व्यस्त रहते है और अपने बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने बैंक जाने का समय नहीं निकाल है।

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको कुछ बहुत ही आसान तरीके बताने वाली हूँ जिससे आप घर बैठे ही अपने UCO बैंक के अकाउंट की जानकरी ले सकते है।

By Missed Call Number – मिस कॉल द्वारा​

UCO bank balance Enquiry करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91 9278792787 (toll-free number) पर कॉल करना होगा।

जैसे ही आप कॉल करेंगे वैसे भी कॉल अपने आप ही काट जायेगा और एक sms के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक के खाते की शेष राशि की जानकारी आपको मिल जाएगी।

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में पंजीकृत नहीं है तो आप बैंक जा कर अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करवा सकते है।

UCO Bank Tool-Free Missed Call Number: +91 9278792787

By SMS – SMS द्वारा​

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर 56161 पर sms भेजना है।
इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना।

आपको SMS इस प्रकार लिखना है: UCOBAL <mPIN> और 56161 पर भेज दे।
आपको अपने यूको बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Mini Statement Missed Call Number – मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर द्वारा​

आप मिनी स्टेटमेंट के द्वारा भी अपने खाते की शेष राशि भी जान सकते है।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से +91-9213125125 पर missed call करना होगा, यह कॉल स्वत: ही कट जाएगी।

इसके बाद sms के द्वारा आपको आपकी पिछली 5 transactions की जानकारी मिल जाएगी।
इस प्रक्रिया में कभी कभी बैंक से sms तुरंत आ जाता तो कभी कभी थोड़ा समय लग जाता है।
यदि थोड़े समय तक sms ना आये तो आप दुबारा कोशिश कर सकते है।

Ballance Enquiry Via Toll-Free Number – टोल फ्री नंबर द्वारा

यूको बैंक के खाताधारक टोल-फ्री नंबर 18002740123 (toll free) पर कॉल करके अपने खाते की बैंलेंस इन्क्वारी कर सकते है।

आप बिना रजिस्टर किये भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है।

यह यूको बैंक अकाउंट बैलेंस पता करने का बहुत ही आसान और निशुल्क तरीका है।

By Net Banking – नेट बैंकिंग द्वारा​

आप जब भी किसी बैंक में अपना नया खाता खुलवाते है तो आपको नेट बैंकिंग की सुविधा साथ ही मिल जाती है।

UCO बैंक के ग्राहक नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने खाते की जानकरी ले सकते है।

इसके लिए आपको UCO बैंक की वेबसाइट www.ucobank.com पर जा कर अपना login ID और password डालना होगा।

उसके बाद “Account Summary” के विकल्प को चुन कर अपने खाते की शेष राशि जान सकते हैं।

By Mobile Banking – मोबाइल बैंकिंग द्वारा​

UCO बैंक आपको मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी अपने अकाउंट बैलेंस को चेक करने की सुविधा देता है।
UCO बैंक में अपने खाताधारकों के लिए कई अलग अलग तरह के मोबाइल app लॉन्च यानि उनका प्रमोचन किया है। जैसे:
  1. ✔️UCO mBanking app एक मोबाइल app है इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और login करके अपने अकाउंट के बैलेंस के बारे में जान सकते है। यह app android और iOS users दोनों के। बैलेंस इन्क्वारी के साथ साथ अन्य सेवाओं जैसे: फण्ड ट्रांसफर करना, मिनी स्टेटमेंट जानना, नयी चेक बुक के लिए apply करना अदि शामिल है।
  2. ✔️UCOSecure: इस app के माध्यम से आपकी बैंकिंग को ओर सुरक्षित बनाया गया है। UCO secure app के माध्यम से आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट, m-banking, डेबिट /क्रेडिट कार्ड आदि को ब्लॉक व अन-ब्लॉक कर सकते हैं।
  3. ✔️UCO m Passbook द्वारा खाताधारक अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। यह एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक पासबुक है, इसका प्रयोग आप बिना इंटरनेट के भी सकते है।
  4. ✔️BHIM UCO UPI app से आप पैसों को किसी दूसरे के खाते भेज भी सकते है और प्राप्त भी कर सकते है।
  5. ✔️UCO Pay+ app सिर्फ andriod users के लिए उपलब्ध है। अकाउंट बैलेंस के अलावा इस app के जरिये आप नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ से अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। साथ ही गैस, बिजली बिल आदि के बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।

Balance Enquiry Via ATM – एटीएम के द्वारा​

आप अपने बैंक की किसी भी नज़दीकी ATM में जा कर बैलेंस चेक कर सकते है।
ATM पर जा कर आपको अपना एटीएम/डेबिट कार्ड को मशीन में डालना या स्वाइप करना होगा।

उसके बाद दिए गए विकल्पों में से “Account Balance” का विकल्प चुन कर बैलेंस चेक करें।

Balance Enquiry With Passbook – पासबुक द्वारा​

UCO बैंक के खाताधारक uco बैंक की किसी भी नज़दीकी शाखा में जा कर अपनी पासबुक को अपडेट करा के खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हालांकि यह प्रक्रिया काफी समय लेने वाली है क्योंकी इसके लिए आपको बैंक की लंबी कतारों में लगना होगा और आपका बहुत समय बर्बाद हो सकता है।

Check Account Balance Via USSD Code – USSD कोड द्वारा​

यूको बैंक का USSD code डायल कर के भी अपने खाते की जानकारी ले सकते है।
UCO बैंक का USSD CODE *99*56# है।
इस सेवा के उपयोग के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना अति आवश्यक है।

Balance Enquiry at Bank Counter – बैंक काउंटर पर पूछताछ द्वारा​

UCO बैंक के खाताधारक अपने बैंक की नज़दीकी शाखा में enquiry counter से अपने बैलेंस की जानकारी कर सकते है।
बैंक का अधिकारी आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेने के बाद और यह सुनिश्चित करने के बाद की आप ही असली खाताधारक है आपको आपके अकाउंट के बैलेंस की जानकारी देगा।

FAQ – सामान्य प्रश्न उत्तर​

  • प्रश्नं. क्या खाते के बैलेंस की जांच के लिए बैंक शाखा में जाना जरूरी है?✔️नहीं, खाते के बैलेंस की जांच के लिए बैंक शाखा में जाना जरूरी नहीं है। खाताधारक पंजीकृत मोबाइल नंबर से नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस मिस कॉल देकर यूको बैंक खाते की जानकारी ले सकतें है। SMS “UCOBAL” मोबाइल नंबर 56161 पर भेजे या 1800 274 0123, 09278792787 पर मिस कॉल देकर यूको बैंक खाता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रश्नं. क्या खाताधारक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर खाते की बैलेंस चेक कर सकते हैं, अगर हां, तो कैसे?✔️खाताधारक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। उन्हें अपने स्मार्टफोन पर यूको बैंक ऐप और यूको बैंक यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा। यूको बैंक गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
  • प्रश्नं. क्या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए किया जा सकता है?✔️जी हां, यूको बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए किया जा सकता है।
  • प्रश्नं. क्या खाताधारकों को खाता बैलेंस चेक करने के लिए केवल यूको बैंक के एटीएम पर जाने की जरूरत है?✔️नहीं, खाताधारक खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए किसी भी एटीएम का उपयोग कर सकते हैं। सिर्फ यूको बैंक का एटीएम कार्ड ले जाना ज़रूरी होता है।
  • प्रश्नं. यूको बैंक का बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर क्या है?✔️यूको बैंक खाताधारक टेलीबैंकिंग सुविधा का उपयोग करने और तुरंत अपने यूको बैंक खाते के बैलेंस की जांच करने के लिए 1800-274-0123 पर कॉल कर सकते हैं ।
  • प्रश्नं. क्या यूको बैंक बैलेंस चेक सेवाओं पर कोई शुल्क है?✔️नहीं, यूको बैंक द्वारा लागू कोई सेवा शुल्क नहीं लिया जाता है और ये सुविधा पूरी तरह निशुल्क है। हालांकि, आपका मोबाइल ऑपरेटर एसएमएस सेवाओं के लिए शुल्क लागू कर होते हैं।

निष्कर्ष- Conclusion​

यूको बैंक ग्राहकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग Missed Call, Toll-Free Number जैसी कई तरह की सेवाओं तक सभी प्रदान करने के लिए तैयार है ।

हालांकि, इस पोस्ट में मैंने यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी UCO Bank Balance Enquiry या UCO Bank Balance Check करने के सभी टॉपिक पर चर्चा की है ।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top