Fino Payments Bank Balance Check

देश भर में Fino payments bank की देश भर में 410 शाखाएं और 25000 banking points है। Fino Payments Bank की स्थापना अप्रैल, 2017 में हुई थी।

फिनो पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट, करेंट अकाउंट, मनी ट्रांसफर सर्विस, मिस्ड कॉल बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी कई सेवाएं प्रदान करते हैं।

ग्राहक अपने फिनो पेमेंट्स बैंक खाते की राशि की जाँच निम्नलिखित तरीकों के उपयोग से बड़ी ही आसानी और सरलता के साथ कर सकते है।

Fino Payments Bank Balance Check – फिनो पेमेंट्स बैंक बैलेंस चेक

फिनो पेमेंट्स बैंक देश के सर्वप्रथम पेमेंट्स बैंकों में से एक है। फिनो पेमेंट्स बैंक अपनी सरल बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों के माध्यम से असाधारण बैंकिंग प्रदान करता है। जिसका उपयोग ग्राहक कभी भी और कही से भी बहुत सरलता के साथ कर सकता है।

मिस्ड कॉल बैंकिंग के द्वारा Fino Payments Bank बैलेंस चेक

Fino Payments Bank अन्य बैंकों की भांति अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का लाभ आप घर बैठे बहुत ही आसानी से उठा सकते है।

Fino Payments Bank बैलेंस चेक के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7836878368 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद बैंक द्वारा भेजे गए sms के जरिये आपको आपके खाता शेष राशि से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

फिनो पेमेंट्स बैंक मिस्ड कॉल सेवा का लाभ वह ग्राहक या खाताधारक उठा सकते है, जिनका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत है।

SMS बैंकिंग के द्वारा Fino Payments Bank बैलेंस Enquiry

फिनो पेमेंट्स बैंक sms बैंकिंग सेवा के माध्यम से भी अपने खाताधारकों को खाते में जमा शेष राशि की जाँच करने की सुविधा प्रदान करता है।

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए नंबर पर sms भेजना होगा और आपको आपके वर्तमान खाते की शेष राशि की जानकारी मिल जाएगी।

📲 TYPE “FPB” और 7836878368 नंबर पर भेज दें। यह एक निशुल्क सेवा है।

मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जांच करें

Fino BPay मोबाइल ऐप के माध्यम से फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच कर सकते है।

Fino BPay को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद अपना यूजर id और पासवर्ड डाल कर अपने अकाउंट बैलेंस की कर सकते है।

फिनो पेमेंट्स बैंक के खाताधारक अकाउंट बैलेंस के साथ साथ कई अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग भी कर सकते है। जैसे: बिलों का भुगतान, फण्ड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट की जाँच इत्यादि।

नेट बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जांच करें

इंटरनेट बैंकिंग सेवा के इस्तेमाल से भी आप अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सेवा आपको खाता खोलते समय ही दे दी जाती है। जिसमें आपके नेट बैंकिंग से सम्बंधित सारी details होती है।

फिनो पेमेंट्स बैंक के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल(netbanking.finobank.com) पर लॉग इन करके अपना Customer ID या Mobile No डाल कर MPIN के साथ लॉगिन करें। आपको अपने वर्तमान खाते की शेष राशि सहित अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की इन्क्वारी करें

फिनो पेमेंट्स बैंक कस्टमर केयर नंबर के द्वारा आप अपने खाते और अन्य बैंकिंग सेवाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फिनो पेमेंट्स बैंक 📲 कस्टमर केयर नंबर 1860 266 3466 पर कॉल कर सकते हैं। IVR की सूची के माध्यम से अपने बचत या चालू खाते में शेष राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

आप इस सेवा का लाभ 24*7 उठा सकते है।

एटीएम कार्ड के माध्यम से खाता शेष की जांच करें

आप Fino Payments Bank अकाउंट बैलेंस जानने के लिए नजदीकी फिनो पेमेंट्स बैंक के एटीएम या किसी भी अन्य बैंक के एटीएम पर जा सकते हैं। नीचे दिए गए तरीको से आप अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच कर सकते है।
  • ✔️ एटीएम मशीन अपना एटीएम या डेबिट कार्ड को स्वाइप करें।
  • ✔️ उसके बाद अपना एटीएम पिन दर्ज़ करें।
  • ✔️ “Balance Enquiry” के option को चुने।
  • ✔️ एटीएम मशीन पर अपने बैलेंस की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • ✔️ एटीएम मशीन के द्वारा आप मिनी स्टेटमेंट की भी जाँच कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की मैंने इस पोस्ट में Fino Payments Bank Balance Check करने की सारी विधि बता दी हैं, आपको ये पोस्ट कैसी लगी मुझे कमेंट करके ज़रूर बताये।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top