Airtel Payments Bank Balance Check Via Missed Call & SMS Alert

Airtel Payments Bank की पूरी जानकारी

एयरटेल पेमेंट्स बैंक नोटबंदी के बाद एयरटेल द्वारा शुरू की गयी डिजिटल इंडिया की पेपरलेस बैंकिंग सर्विस है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल की सहायक कंपनी के रूप में कार्यरत है।

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने वाला एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश का पहला लाइव पेमेंट बैंक है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक को 11 अप्रैल 2016 में लाइसेंस जारी किया गया था।

यह आउटलेट एयरटेल बैंकिंग पॉइंट्स के रूप में भी काम करता है और बुनियादी और सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक पेपरलेस बैंक होने के नाते बैंक अकाउंट खोलने वाली सेवाएं, नकद को जमा करने और निकलने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है

एयरटेल पेमेंट्स बैंक 5000 से अधिक कस्बों और 400,000 गांवों में कार्यरत है।

जो एयरटेल ले ग्राहक है वह अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के माध्यम से एयरटेल पेमेंट्स बैंक के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अन्य निजी और सरकारी बैंकों की तरह ही काम कर करता है। हालाँकि यह अन्य बैंक में हर तरह के लोन/ऋण देते है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक किसी भी तरह के ऋण ही सेवा प्रदान नहीं करता है।

Airtel Payments Bank के Benefits

एयरटेल पेमेंट्स बैंक कई तरह की सुविधएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। जोकि निम्नलिखित है:
  • ✔️ आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाता ई-केवाईसी का उपयोग करके खोल सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि एयरटेल बैंक में खाता खोलने के लिए किसी भी तरह के documents की जरूरत नहीं होती है। सिर्फ आधार नंबर की आवश्यकता होती है।
  • ✔️ जो ग्राहक है एयरटेल मोबाइल नंबर होता है वो ही उसका अकाउंट नंबर भी होता है।
  • ✔️ एयरटेल पेमेंट्स बैंक, प्रति वर्ष बचत खाते में उपलब्ध राशि पर 7.25% की ब्याज दर प्रदान करता है।
  • ✔️ एयरटेल पेमेंट्स बैंक एयरटेल से एयरटेल नंबरों के बीच ही पैसे को ट्रांसफर करने की निशुल्क सेवा प्रदान करता।
  • ✔️ एयरटेल पेमेंट्स बैंक में आप अधिकतम 1 लाख तक की राशि जमा कर सकते है।
  • ✔️ एयरटेल पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट www.airtel.in/bank/ है।

Airtel Payments Bank में खाता कैसे खोलें

एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता कैसे खोलें? किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार कार्ड है,चाहे वह एयरटेल का ग्राहक हो या न हो, एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खता खुलवा सकता है।

एयरटेल बैंक में खाता खुलवाने के लिए सरकार द्वारा पारित कोई पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और आपका एयरटेल का मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक में ग्राहक दो तरीकों से खाता खुलवा सकते है:

Airtel outlet पर जाके

जो ग्राहक एयरटेल पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहते है, वो आधार based e-kyc के माध्यम से खाता खुलवा सकते है।

उसके लिए आपको अपने निकटम एयरटेल रिटेल आउटलेट पर जा कर रिटेलर को आपका सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कह सकते है। रिटेलर बहुत ही सरलता और कम समय में आपका अकाउंट खोल देगा।

My Airtel App के द्वारा

आप एयरटेल पेमेंट्स बैंक में my airtel app के जरिये भी बचत खाता खोलने के लिए अप्लाई कर सकते है। my airtel app को android या ios दोनों में से किसी भी प्लेटफार्म से गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
  • ✔️ इनस्टॉल करने के बाद आप ऐप को ओपन करके,उसमें “payment bank” सेक्शन में जा कर,पेमेंट बैंक के लिए registration करें और 4 अंको का अपना पासवर्ड सेट करके दुबारा लॉगइन करे।
  • ✔️ उसके बाद “bank” के ऑप्शन पर क्लिक करके, saving account पर क्लिक करे।
  • ✔️ फिर अपना आधार कार्ड का नंबर एंटर करे और फिर अपना पैन कार्ड नंबर और वार्षिक आय की जानकारी डाले।
  • ✔️ उसके बाद आप जिसे भी अपने अकाउंट में नॉमिनी बनाना चाहते है, उसकी डिटेल्स को भरे।
  • ✔️ रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसका मैसेज आपको मिल जायेगा।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

जिन ग्राहकों का एयरटेल पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट है और अपने खाते की राशि की जाँच करना कहते है तो एयरटेल बैंक के ग्राहक यूएसएसडी कोड की मदद से या my airtel app के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

USSD CODE के माध्यम से एयरटेल पेमेंट्स बैंक बैलेंस चेक

एयरटेल बैंक में मिस्ड कॉल या एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से बैलेंस चेक की सेवा उपलब्ध नहीं है। आप यूएसएसडी कोड (USSD CODE) के जरिये अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो।

आप अपने रजिस्टर्ड एयरटेल मोबाइल नंबर से *400# (टोल फ्री नंबर) डायल करें।

इस नंबर को डायल करने के बाद आप My account जो विकल्प 7 है उसका चयन करें।

उसके बाद आपने बैलेंस चेक करने के लिए option 1 और मिनी स्टेटमेंट जाने के लिए option 2 को सेलेक्ट करना होगा। option चुनते ही आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर आपका बैलेंस आ जायेगा।

Mobile Banking App के माध्यम से एयरटेल पेमेंट्स बैंक बैलेंस चेक

एयरटेल बैंक के ग्राहक ब्रांच या एटीएम के बजाय आप My Airtel App डाउनलोड करके एयरटेल बैंक बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरना होगा और तुरंत अपना एयरटेल बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • ✔️ एंड्रॉइड या आईफोन के लिए My Airtel App को उसकी मोबाइल नंबर पर डाउनलोड व इनस्टॉल करे जो आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
  • ✔️ बैंक अकाउंट रजिस्ट्रेशन के लिए एयरटेल को चुने।
  • ✔️ अपना डेबिट कार्ड नंबर डाल कर सुरक्षित बैंकिंग पिन जेनरेट करें।
  • ✔️ उसके बाद बैलेंस चेक के विकल्प को चुन कर अपना बैंकिंग पिन दर्ज़ करे।
  • ✔️ आपका एयरटेल बैंक अकाउंट बैलेंस स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • ✔️ एयरटेल बैंक बैलेंस चेक आप कभी भी 24×7 कर सकते हैं।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top